GK ONE LINERS
GK ONE LINERS – GK ONE LINER are very important for examination the level of our preparation any kind of competitive examinations that the aspirants are preparing. GK Mock Test will help the students preparing for UPSC/SSC/PSC/States Allied Services and Other Competitive Examination. So guys keep scrolling this website(www.nokarino.com) and you will get very valuable information for your competitive exams. All THE BEST.
Q. संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त किस शब्द का तात्पर्य है कि भारत का राज्याध्यक्ष वंशानुगत नहीं होगा?
Ans. गणतंत्र
Q.भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पर महाभियोग चलाने का प्रावधान है?
Ans. अनुच्छेद 124 में
Q.भारत का संसदीय प्रजातंत्र किस देश से प्रभावित है
Ans. ब्रिटेन से
Q.सर्वप्रथम किस अधिनियम के द्वारा भारत में उत्तरदायी शासन की स्थापना की गई?
Ans. 1919 के भारत शासन अधिनियम द्वारा
Q.जम्मू-कश्मीर भारत संघ का एकमात्र ऐसा राज्य है जिसका पृथक संविधान है यह संविधान किस वर्ष अंगीकार एवं लागू किया गया?
Ans. 26 जनवरी, 1957 में
Q.भारतीय संविधान की सर्वोत्तम प्रकृति है?
Ans. एकात्मक लक्षणों से युक्त संघात्मक
Q.1953 में गठित राज्य-पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष थे?
.Ans. न्यायमूर्ति फजल अली
Q.प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण किस अनुच्छेद के तहत प्राप्त है?
Ans. अनुच्छेद 21 के तहत
भारत सरकार ने 1956 में संविधान के किस संशोधन द्वारा जम्मू-कश्मीर राज्य को भारत का प्रान्त बनाया?
Ans..सातवाँ संविधान संशोधन
भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1951 में भारतीय जनसंघ के रूप में किसके नेतृत्व में हुई थी?
Ans..श्यामा प्रसाद मुखर्जी
Q.किसी सदस्य द्वारा सरकार की किन्हीं विशेष नीतियाँ या कार्यवाहियों की आलोचना के उद्देश्य से लाए गए प्रस्ताव को क्या कहा जाता है?
Ans.निन्दा प्रस्ताव
Q.किसी पक्ष के कोई पद या मताधिकार के लिए दावा करने पर राज्य उसकी वैधता की जाँच जिस न्यायिक उपचार द्वारा करता है, उसे कहते हैं?
Ans. अधिकार पृच्छा
Q.भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान लिया गया है?
Ans. ब्रिटेन के संविधान से
Q.राजभाषा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
Ans. वी. जी. खरे
Q.भारतीय संविधान में लोक सेवा आयोग का प्रावधान किया गया है?
Ans. अनुच्छेद 315 के तहत
Q.संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची में पंचायतीराज संस्थाओं में सम्मिलित किए गए विषयों की संख्या है?
Ans. 29
Q.भारतीयसंघ का राष्ट्रपति किसके परामर्श से कार्य करता है?
Ans. प्रधानमंत्री
Q.किस सांविधानिक संशोधन द्वारा यह तय किया गया कि राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद की राय मानने के लिए बाध्य होगा?
Ans. 42वाँ संशोधन
Q.जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में अन्तरिम सरकार का गठन कब हुआ?
Ans. सितम्बर 1946
Q.संविधान सभा में किस प्रान्त के प्रतिनिधि सर्वाधिक थे?
Ans. संयुक्त प्रान्त
Also Read- HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,
- CURRENT AFFAIRS 23-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 21/12/2020
- CURRENT AFFAIRS 19-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 17-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 16-12-2020P Cabinet Meeting 200 पदों को भरने की मंजूरी
- HPSSC Post Code 808 List of Roll Nos
- HPSSC Post Code 816 List of Roll Nos.