CURRENT AFFAIRS 05-10-2020
प्रत्येक वर्ष कौन सा देश 1 अक्टूबर को अपना राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाता है?
चीन
प्रत्येक वर्ष 1 अक्टूबर को चीन में राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस अवसर पर आयोजित समारोह का मुख्य कार्यक्रम चीनी सेना की परेड होती है।
इस परेड में मिसाइलों समेत अपने सबसे आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन किया जाता है।
1 अक्टूबर 1949 को चीन की स्थापना हुई थी।
हाल ही में वेदांतु नामक ऑनलाइन ट्यूशनिंग प्लेटफार्म के लिए नया ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है?
आमिर खान
हाल ही में आमिर खान को वेदांतु नामक ऑनलाइन ट्यूशनिंग प्लेटफार्म के लिए नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। वहीं दूसरी तरफ Byju के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख खान है।
लाल बहादुर शास्त्री की जयंती कब मनाई जाती है?
2 अक्टूबर
प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी मनाई जाती है। इनका जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 2 अक्टूबर 1950 को शारदा प्रसाद तथा राम दुलारी देवी के घर में हुआ था। इन्हें 1966 में मरणोपरांत भारत रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
इस गांधी जयंती के मौके पर फिल्म डिवीजन द्वारा आयोजित ऑनलाइन फिल्म महोत्सव का नाम क्या है?
गांधी फिल्मोत्सव
इस वर्ष गांधी जयंती की 150 वी जयंती पर 2 साल के जश्न के अंतिम कार्यक्रम के एक भाग के रूप में “गांधी फिल्मोत्सव” का आयोजन किया गया है। इस ऑनलाइन फिल्म फेस्टिवल को इसकी ऑफिशल वेबसाइट तथा यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया गया है। प्रत्येक वर्ष 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती दुनिया भर में मनाई जाती है।
अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है?
2 अक्टूबर
प्रत्येक वर्ष महात्मा गांधी की जयंती पर 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों में शिक्षक तथा अहिंसा के संदेश को फैलाना है।
हाल ही में बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने किसे अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
सौरव गांगुली
हाल ही में बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने भारत के पूर्व क्रिकेटर तथा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वर्तमान अध्यक्ष सौरव गांगुली को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
हाल ही में कौन सा देश ऐस्ट्रराॅयड के खनन के लिए रोबोट “asteroid mining robot” स्पेस में भेज रहा है?
चीन
हाल ही में चीन ऐस्ट्रराॅयड के खनन के लिए रोबोट “asteroid mining robot” स्पेस में भेज रहा है।
यह ऐस्ट्रराॅयड पर लैंड करने और खनन करने के लिए जरूरी टेक्नोलॉजी को टेस्ट करेगा।
हाल ही में रिलायंस रिटेल में 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने वाली संयुक्त अरब अमीरात की कौन सी कंपनी है?
मुबाडाला
हाल ही में अबू धाबी स्थित मुबाडाला इन्वेस्टमेंट रिलायंस रिटेल में 1.4% हिस्सेदारी प्राप्त करने के लिए 6,247.5 करोड रुपए तक का निवेश करेगी।
3). हाल ही में कंबोडिया में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर – देवयानी उत्तम खोबरागडे
—–> भारतीय विदेश सेवा की 1999 बैच की अधिकारी देवयानी उत्तम खोबरागडे को कंबोडिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है। वर्तमान में यह दिल्ली स्थित मुख्यालय में संयुक्त सचिव के पद पर है।
हाल ही में किस राज्य सरकार ने लघु तथा सीमांत किसानों के लिए जल कल नामक योजना की शुरुआत की है?
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने “वाईएसआर जल कल स्कीम” की शुरुआत की है।
इसके अनुसार राज्य के जरूरतमंद किसानों के लिए मुफ्त में बोरवेल ड्रिल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी।
इससे लगभग 3 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा।
Also Read-
- CURRENT AFFAIRS- 03-10-2020
- CURRENT AFFAIRS 02-10-2020
- CURRENT AFFAIRS 1-10-2020
- CURRENT AFFAIRS -30-09-2020
- CURRENT AFFAIRS-28-09-2020
HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,