CURRENT AFFAIRS

CURRENT AFFAIRS 25-01-2021

CURRENT AFFAIRS 25-01-2021

Current Affairs is very important component for the aspirants preparing for the various competitive examination. This website will provide Current Affairs Daily Dose to the aspirants. So keep scrolling this website on daily basis.

CURRENT AFFAIRS
CURRENT AFFAIRS

राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?
24 जनवरी

प्रत्येक वर्ष 24 जनवरी को पूरे भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है।
यह दिवस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को नारी शक्ति के रूप में याद करने हेतु भी मनाया जाता है।


हाल ही में लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
80 वर्ष

22 जनवरी 2021 को लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।


किस ने हाल ही में केंद्रीय बजट मोबाइल एपको लॉन्च किया है?
निर्मला सीतारमण (वित्त मंत्री)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने “केंद्रीय बजट मोबाइल एप” को लॉन्च किया है।
इस ऐप में 1 फरवरी 2021 को पेश होने वाले बजट की सारी जानकारी उपलब्ध रहेगी।

हाल ही में आयोजित एशिया सहयोग संवादका मुख्य विषय क्या रहा है?
The new Normal and Safe and Healthy

हाल ही में 21 जनवरी 2021 को एशिया सहयोग संवाद का आयोजन किया गया।
जिसका मुख्य विषय (थीम) – “The new Normal and Safe and Healthy” रहा है।

वैज्ञानिक प्रकाशन के मामले में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?
तीसरा

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने 22 जनवरी 2021 को घोषणा की है कि भारत वर्तमान में चीन तथा अमेरिका के बाद वैज्ञानिक प्रकाशनों में तीसरे स्थान पर रहा है।




नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती कब मनाई जाती है?
23 जनवरी

Subhash Chandra Bose

प्रत्येक वर्ष 23 जनवरी को पूरे भारत में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई जाती है।
इनका जन्म 23 जनवरी 1897 को कटक में हुआ था।


हाल ही में किस भारतीय गणितज्ञ को माइकल एवं शीला हेल्ड पुरस्कारसे सम्मानित किया गया है?
निखिल श्रीवास्तव

हाल ही में भारतीय युवा गणितज्ञ निखिल श्रीवास्तव को गणित का प्रतिष्ठित “माइकल एवं शीला हेल्ड पुरस्कार 2021” से सम्मानित किया गया है। वर्तमान में यह कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में गणित के एसोसिएट प्रोफेसर हैं।


ग्लोबल इंटरनेट स्पीड टेस्ट इंडेक्स 2020 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
129वें

हाल ही में ओकला के द्वारा जारी ग्लोबल इंटरनेट स्पीड टेस्ट इंडेक्स 2020 में 139 देशों की सूची में भारत को 129 वां स्थान प्राप्त हुआ है। इसके अलावा ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में 176 देशों की सूची में भारत 65वें स्थान पर रहा है। कतर मोबाइल इंटरनेट स्पीड में पहले स्थान पर रहा है।


राष्ट्रीय बालिका दिवस पर किस राज्य में सृष्टि गोस्वामी को एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाया जाएगा?

 उत्तराखंड

हरिद्वार की रहने वाली सृष्टि गोस्वामी राष्ट्रीय बालिका दिवस पर उत्तराखंड राज्य की 1 दिन के लिए मुख्यमंत्री बनने जा रही है। यह वर्ष 2019 में गर्ल्स इंटरनेशनल लीडरशिप में शामिल होने थाईलैंड गई थी।


हाल ही में किसने स्वदेशी स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वैपन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
DRDO

21 जनवरी को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने स्वदेशी स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वैपन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इसका परीक्षण ओडिशा तट पर हॉक-1 विमान से किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!