CURRENT AFFAIRS

CURRENT AFFAIRS 22-02-2021

CURRENT AFFAIRS 22-02-2021

Current Affairs is very important component for the aspirants preparing for the various competitive examination. This website will provide Current Affairs Daily Dose to the aspirants. So keep scrolling this website on daily basis.

CURRENT AFFAIRS
CURRENT AFFAIRS

हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनियों के लिए किस स्कीम को मंजूरी दी है?
प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव

हाल ही में टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनियों के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी दी है।
जिसमें कंपनियों को उत्पादन बढ़ाने के लिए 12,195 करोड रुपए का प्रोत्साहन दिया जाएगा।



किस महासागर में हो रहे ईरान-रूस समुद्री सुरक्षा बेल्ट-2021” नौसैनिक अभ्यास में भारत भी शामिल हुआ है?
हिंद महासागर

हाल ही में हिंद महासागर के उत्तरी भाग में ईरान तथा रूस के मध्य हो रहे दो दिवसीय नौसैनिक अभ्यास में भारत भी शामिल हुआ है।


हाल ही में अमेरिका की 24 वर्षीय डायमांड व्हिंपर यंग ने कितने घंटे में विश्व की सबसे बड़ी ड्राइंग बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है?
63 घंटे

हाल ही में अमेरिका के 24 वर्षीय कला शिक्षक डायमांड व्हिंपर यंग ने 63 घंटे ड्राइंग बनाकर विश्व की सबसे बड़ी ड्राइंग बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

हाल ही में किस ने सीआरपीएफ के इतिहास पर पुस्तक का विमोचन किया है?
अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 19 फरवरी 2021 को नई दिल्ली में “राष्ट्र प्रथम – 82 वर्षों की स्वर्णिम गाथा” पुस्तक का विमोचन किया है। यह पुस्तक सीआरपीएफ के इतिहास से जुड़ी हुई है।


विश्व सामाजिक न्याय दिवस कब मनाया जाता है?
20 फरवरी

प्रत्येक वर्ष 20 फरवरी को विश्व भर में विश्व सामाजिक न्याय दिवस के रुप में मनाया जाता है।
इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य बहिष्कार, बेरोजगारी तथा गरीबी से निपटने के प्रयासों को आत्यधिक बढ़ावा देना है।


TIME टाइम पत्रिका की वार्षिक सूची “2021 TIME100 Next” में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय कौन है?
चंद्रशेखर आजाद

TIME टाइम पत्रिका की वार्षिक सूची “2021 TIME100 Next” कि 100 उभरते नेताओं की वार्षिक सूची में चंद्र शेखर आजाद शामिल हुए हैं। यह भीम आर्मी के नेता हैं जो दलित बच्चों को शिक्षित करने के लिए स्कूल चलाते हैं।

हाल ही में भारत सरकार ने किस स्वदेशी मैसेंजिंग एप को लॉन्च किया है?
संदेश ऐप

हाल ही में राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) ने संदेश नामक एक मैसेजिंग एप को लॉन्च किया है।
इसका इस्तेमाल बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह ही किया जाएगा।
इसे विकसित करने का मुख्य उद्देश्य भारत निर्मित सॉफ्टवेयर के उपयोग को प्रोत्साहित करना है।


हाल ही में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का अंतरिक्ष यान किस ग्रह पर सफलतापूर्वक लैंड हुआ है?
मंगल ग्रह

नासा का अंतरिक्ष यान Perseverance रोवर मंगल ग्रह के जेजेरो क्रेटर पर सफलतापूर्वक लैंड हुआ है। इसी के साथ अमेरिका मंगल ग्रह पर सबसे ज्यादा रोवर भेजने वाला विश्व का पहला देश भी बन गया है।


कौन सा क्रिकेटर आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे ज्यादा राशि 16.25 करोड़ रुपए में बिकने वाला पहला प्लेयर बना है?
क्रिस मॉरिस

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं।
16.25 करोड रुपए की कीमत पर राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें अपनी टीम में शामिल किया है।



हाल ही में किस राज्य के भीमबेटका में विश्व के सबसे पुराने जानवर का जीवाश्म मिला है?
मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश राज्य के भोपाल से लगभग 40 किलोमीटर दूर भीमबेटका में शोधकर्ताओं को विश्व के सबसे पुराने जानवर का जीवाश्म मिला है। शोधकर्ताओं के अनुसार, मिले जानवर का जीवाश्म लगभग 57 करोड साल पुराना है।

Also Read- HPGK MOCK TEST,

HPGK MOCK TEST-1,

GK QUIZ MOCK TEST-1,

INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,

GENERAL SCIENCE

महात्मा बुद्ध के बारे में जानें

पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र

सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!