CURRENT AFFAIRS 08-12-2020
इमेजिन कप 2021 के भारत संस्करण के लिए माइक्रोसॉफ्ट का नॉलेज पार्टनर कौन बना है?
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम
हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने माइक्रोसॉफ्ट इमेजिन कप 2021 के भारत संस्करण के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी की है। यह एक चैलेंज है जो माइक्रोसॉफ्ट द्वारा छात्रों तथा प्रौद्योगिकी के प्रति उत्साही लोगों के लिए आयोजित किया जाता है।
हाल ही में किस लेफ्टिनेंट जनरल को सेना के पहले उप-प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?
लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह
हाल ही में भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह को सेना का पहला उप-प्रमुख नियुक्त किया है।
किसने भारत में कोरोना वैक्सीन के उपयोग की अनुमति मांगी है?
फाइजर
हाल ही में दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने देश में कोरोना वैक्सीन के उपयोग की अनुमति मांगी है।
ब्रिटेन और बहरीन में फाइजर कंपनी को यह अनुमति पहले ही मिल चुकी है।
हाल ही में किस पॉलिटिकल पार्टी के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
तेलंगाना कांग्रेस कमेटी
तेलंगाना कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
हैदराबाद नगर निगम चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया है।
हाल ही में खेली जा रही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज किसने जीती है?
भारत
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज को भारत ने जीत लिया है।
भारत की t20 में यह लगातार नौवीं जीत है और ऐसा करने वाली है विश्व की चौथी टीम बन गई है।
हाल ही में किसे “एशियन ऑफ द ईयर” से सम्मानित किया गया है?
अदार पूनावाला
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अदार पूनावाला COVID-19 महामारी से लड़ने में अहम भूमिका निभाने के लिए सिंगापुर के समाचार पत्र स्टेट्स टाइम्स द्वारा “इंडियन ऑफ द ईयर” अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
साखिर ग्रैंड प्रीमियर फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय ड्राइवर कौन बने है?
जेहान दारूवाला
6 दिसंबर 2020 को साखिर ग्रैंड प्रीमियर के दौरान भारतीय ड्राइवर जेहान दारूवाला ने नया इतिहास रच दिया है।
यह फार्मूला टू रेस जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
हाल ही में किस कंपनी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई कॉफी कंपनी MAP कॉफी को बुचारी ग्रुप को बेच दिया है?
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड
बारिश से लोग पानी लेकर हाल ही में टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने करीब 6.74 करोड रुपए में अपने ऑस्ट्रेलियाई कॉफी कंपनी MAP कॉफी को बुचारी ग्रुप को बेच दिया है। इसकी स्थापना सन् 2002 में हुई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने किस प्रकार की चीजों पर GST को बरकरार रखा है?
लॉटरी
सुप्रीम कोर्ट ने लॉटरी, सट्टे तथा जुए की बिक्री पर जीएसटी लगाने को सही ठहराया है।
सुप्रीम कोर्ट के अनुसार “कार्रवाई योग्य दावों” को शामिल किया जा सके और उन पर जीएसटी लगाया जा सके।
निम्न में से किस देश ने 2 दिसंबर 2020 को जलवायु आपातकाल घोषित किया है?
न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने 2 दिसंबर 2020 को देश में जलवायु आपातकाल घोषित किया है।
इनके अनुसार देश का सार्वजनिक क्षेत्र वर्ष 2025 तक कार्बन न्यूट्रल हो जाएगा।
- HPSSC Post Code 786 List of Roll Nos. for the Post of Steno Typist
- DCB Bank Recruitment 2021, dcbbank.com Job Notification & Apply Online
- DRDO Recruitment 2021, drdo.gov.in Apply Online Application Form
- ICICI Bank Recruitment 2021, icicibank.com Career Opportunity
- HPSSC Post Code 773 List of Roll Nos. for the Post of Junior Scale Stenographer
- COMPUTER GK
- TYPES OF INSURANCE POLICIES
- What is Term Life Insurance ?
- CURRENT AFFAIRS 06-12-2020
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- ROUND TABLE CONFERENCE- गोलमेज़ सम्मलेन – MODERN INDIAN HISTORY
- CURRENT AFFAIRS 05-12-2020
- Non-cooperation Movement- – असहयोग आंदोलन