CURRENT AFFAIRS 10-10-2020
Current Affairs is very important component for the aspirants preparing for the various competitive examination. This website will provide Current Affairs Daily Dose to the aspirants. So keep scrolling this website on daily basis.
हाल ही में किस देश ने हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल जिरकान का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
रूस
हाल ही में रूस ने हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल जिरकॉन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इस मिसाइल ने ध्वनि की तुलना में 8 गुना ज्यादा स्पीड से 450 किलोमीटर की दूरी तय की और अपने लक्ष्य को तबाह किया है।
किस देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से “इन्वेस्ट इंडिया सम्मेलन”(Invest India Summit) को संबोधित किया है?
कनाडा
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कनाडा में आयोजित “इन्वेस्ट इंडिया सम्मेलन” को संबोधित किया है।
फोर्ब्स मैगजीन की इंडिया रिच लिस्ट 2020 में कौन पहले स्थान पर रहा है?
मुकेश अंबानी
विश्व की फोर्ब्स मैगजीन की इंडिया रिच लिस्ट 2020 में मुकेश अंबानी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
इस वर्ष मुकेश अंबानी का फुल नेटवर्क 88.7 बिलियन डॉलर तक रहा है।
यह लगातार 13वें साल से देश के सबसे अमीर व्यक्ति रहे हैं।
विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है?
9 अक्टूबर
प्रत्येक वर्ष 9 अक्टूबर को विश्व भर में विश्व डाक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य डाक सेवाओं और डाक विभाग के महत्व को बताना है। यह दिवस 1874 में स्विट्जरलैंड के बर्न में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना की याद में मनाया जाता है।
भारतीय वायु सेना दिवस कब मनाया जाता है?
8 अक्टूबर
प्रत्येक वर्ष 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस मौके पर शानदार परेड तथा भव्य शो का आयोजन किया जाता है। 8 अक्टूबर 1932 को वायु सेना की स्थापना की गई थी। आजादी के बाद सर थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट को भारतीय वायुसेना का पहला चीफ, एयर मार्शल बनाया गया था।
हाल ही में अमेरिका के किस मशहूर सिंगर का निधन हो गया है?
जॉनी नैश
हाल ही में अमेरिका के मशहूर गायक जॉनी नैश का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इन्होंने 36 साल के अपने करियर में कई यादगार गानों को अपनी आवाज दी तथा कई खिताब भी अपने नाम किए। इन्होंने अपने करियर का आखिरी गाना वर्ष 1986 में गया था।
हाल ही में किस राज्य के पूर्व राज्यपाल अश्विनी कुमार का निधन हो गया है?
नागालैंड
नागालैंड के पूर्व राज्यपाल तथा सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार का 7 अक्टूबर को आत्महत्या करने से निधन हो गया है। इस सबसे पहले उन्हें हिमाचल का डीजीपी नियुक्त किया गया था।
हाल ही में किसे आरबीआई का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त (Deputy Governor of RBI)किया गया है?
एम. राजेश्वर राव
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के नए डिप्टी गवर्नर के रूप में एम. राजेश्वर राव को नियुक्त किया गया है। 1984 में रिजर्व बैंक से जुड़े थे तथा उन्होंने 2016 में रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था।
हाल ही में जर्मनी की राजधानी बर्लिन में कितने साल में पहली बार नाइट कर्फ्यू लगाया गया है?
70 साल
जर्मनी सरकार ने राजधानी बर्लिन में कोरोना के चलते 70 साल में पहली बार नाइट कर्फ्यू लगाया है।
इसके तहत शनिवार से यहां रात 11 से सुबह 6 तक सब कुछ बंद रहेगा।
हाल ही में यूजीसी ने देश के कितने विश्वविद्यालयों को फर्जी घोषित किया है?
24
हाल ही में देश के 24 विश्वविद्यालयों को यूजीसी ने फर्जी घोषित किया है।
इस फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल आठ संस्थान उत्तर प्रदेश में है।
Also Read-
- Geography GK Part -1
- CURRENT AFFAIRS-09-10-2020
- CURRENT AFFAIRS 08-10-2020
- CURRENT AFFAIRS 07-10-2020
- COMPUTER GK-7
- CURRENT AFFAIRS 6-10-2020
- COMPUTER GK-6
- CURRENT AFFAIRS 05-10-2020
- COMPUTER GK-5
- COMPUTER GK-4
HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,