CURRENT AFFAIRS 10-11-2020
हाल ही में भारत के किस शहर में नवंबर 2020 को वर्चुअल टेक सम्मिट आयोजित किया जाएगा?
बेंगलुरु
बेंगलुरू टेक सम्मिट के तीसरे संस्करण का आयोजन 19 से 21 नवंबर के बीच बेंगलुरु में किया जाएगा। इसका आयोजन कर्नाटक के इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी, जैव प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा किया जाएगा।
हाल ही में जापान ने किसको सिंहासन के लिए नया उत्तराधिकारी घोषित किया है?
क्रॉउन प्रिंस अकिशिनों
हाल ही में 8 नवंबर 2020 को जापान ने क्रॉउन प्रिंस अकिशिनों को सिंहासन का नया उत्तराधिकारी घोषित किया है।
“हैप्पीनेस ऑल अराउंड” की लेखिका कौन है?
अभिजीता गुप्ता
7 वर्ष की उम्र में किताब “हैप्पीनेस ऑल अराउंड” लिखने वाली अभिजीता गुप्ता सबसे कम उम्र की लेखिका बन गई है। इन्होंने यह किताब मात्र 3 महीनों में लिखी है। इन्हें एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स एंड इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
विश्व उर्दू दिवस कब मनाया जाता है?
9 नवंबर
प्रत्येक वर्ष 9 नवंबर को उर्दू दिवस के रूप में मनाया जाता है।
उर्दू के प्रसिद्ध शायर मोहम्मद इकबाल के जन्म दिन पर यह दिवस मनाया जाता है।
हाल ही में डॉक्टर हर्षवर्धन तथा श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने राजघाट में कितने डिग्री में वीडियो देखने का अनुभव प्रदान करने वाले गोलाकार गुंबद का उद्घाटन किया है?
360 डिग्री
दोनों मंत्रियों ने राजघाट में 360 डिग्री में वीडियो देखने का अनुभव प्रदान करने वाले गोलाकार गुम्मत का उद्घाटन किया है।
हाल ही में किस बैंक ने युवाओं के लिए देश का पहला व्यापक बैंकिंग कार्यक्रम लॉन्च किया है?
आईसीआईसीआई बैंक
हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक ने युवाओं के लिए भारत का पहला व्यापक बैंकिंग कार्यक्रम लॉन्च किया है। जिसके अनुसार 35 वर्ष तक की आयु का कोई भी व्यक्ति “आईसीआईसीआई बैंक माइन” खाते के लिए डिजिटल रूप से आवेदन कर सकता है।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किस मंत्रालय का नाम बदलकर मिनिस्ट्री आफ पोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटर वेज रखने की घोषणा की गई है?
शिपिंग मंत्रालय
हाल ही में शॉपिंग मंत्रालय का नाम बदलकर मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटर वेज रखने की घोषणा की गई है। भारत का एसपी मंत्रालय पोर्ट एवं वाटर पेज से जुड़े कई कार्य करता है। गुजरात मेरीटाइम यूनिवर्सिटी इसके लिए एक्सपर्ट तैयार करती है।
राजस्थान के बाद पटाखों पर प्रतिबंध लगाने के मामले में कौन सा दूसरा राज्य बन गया है?
दिल्ली
हाल ही में दिल्ली सरकार ने 5 नवंबर 2020 को दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध लगाने तथा अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने का फैसला किया है। इससे पहले राजस्थान सरकार ने पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
हाल ही में अंडमान तथा निकोबार कमान ने बुल स्ट्राइक नामक कितने दिवसीय संयुक्त सेना अभ्यास कोड का आयोजन किया गया है?
तीन दिवसीय
अंडमान एवं निकोबार कमान ने टेरेसा द्वीप बुल स्ट्राइक नामक तीन दिवसीय संयुक्त सेना अभ्यास कोड का आयोजन किया है।
जिसमें भारतीय सेना के पैराशूट, ब्रिगेड मार्कोस तथा विशेष बलों के अधिकारियों ने भागीदारी की है।
हाल ही में किस राज्य ने प्रवासी पक्षियों (विशेष रूप से अमूर बाजों) के शिकार के विरुद्ध बड़ी चेतावनी जारी की है?
त्रिपुरा
हाल ही में त्रिपुरा सरकार ने प्रवासी पक्षियों, विशेष रूप से अमूर फॉल्कन्स के शिकार के खिलाफ बड़ी चेतावनी जारी की है। इससे पहले नागालैंड राज्य ने प्रवासी पक्षियों को बचाने के लिए एक आदेश जारी किया था।
- CURRENT AFFARIRS 09-11-2020
- CURRENT AFFAIRS 30-10-2020
- CURRENT AFFAIRS 29-10-2020
- CURRENT AFFAIRS 28-10-2020
- CURRENT AFFAIRS 12-10-2020
- Indian States Sharing Border With Pakistan-India Pakistan Border
- Indian States sharing boundaries with China?-INDIA CHINA BORDER
- India Nepal Border
- Physiography of India
- Mountain Ranges of India