CURRENT AFFAIRS 21-11-2020
हाल ही में किस भारतीय कंपनी ने कोविड-19 वैक्सीन “कोवाक्सिन” के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू कर दिया है?
भारत बायोटेक
हाल ही में भारत बायोटेक ने कोविड-19 वैक्सीन “कोवाक्सीन” के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू कर दिया है।
इस परीक्षण में पूरे भारत के लगभग 26,000 स्वयंसेवक शामिल होंगे।
हाल ही में विश्व इकोनामिक फोरम की तरफ से जारी 36 वैश्विक शहरों की सूची में कितने भारतीय शहरों को शामिल किया गया है?
4
बेहतरीन रोडमैप तैयार करने वाले 36 वैश्विक शहरों की सूची में चार भारतीय शहरों को जगह दी गई है।
यह चार शहर बेंगलुरु, इंदौर, हैदराबाद तथा फरीदाबाद है।
हाल ही में किस F1 रेसिंग ड्राइवर ने टर्किश ग्रांड प्रिक्स 2020 चैंपियनशिप जीत ली है?
लुईस हैमिल्टन
हाल ही में लुईस हैमिल्टन ने टर्किश ग्रांड प्रिक्स 2020 चैंपियनशिप जीत ली है।
अब वह सबसे सफल फॉर्मूला वन ड्राइवरों में से एक बन गए हैं यह उनके कैरियर की 94वीं जीत है।
हाल ही में एशिया का पहला सौर ऊर्जा संचालित कपड़ा मिल किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में एशिया का पहला सौर ऊर्जा संचालित कपड़ा मेल स्थापित किया जाएगा। यह 30 एकड़ भूमि में फैली, जय भवानी महिलाओं की सहकारी कपड़ा मिल एशिया का पहली ऐसी मिल होगी जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर काम करेगी।
15वें ईस्ट इंडिया शिखर सम्मेलन में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व किसने किया?
एस जयशंकर (विदेश मंत्री)
हाल ही में हुए 15वें ईस्ट इंडिया शिखर सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन बुक ने की।
हाल ही में किस अभिनेत्री को भारत रत्न डॉ० अंबेडकर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है?
ऋचा चड्ढा
हाल ही में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को भारत रत्न डॉ० अंबेडकर अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है।
इनका जन्म 28 दिसंबर 1988 में पंजाब के अमृतसर में हुआ था।
इन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्म “ओय लक्की ! लक्की ओय” से की थी।
राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस कब मनाया जाता है?
18 नवंबर
प्रत्येक वर्ष 18 नवंबर को राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य “भोजन ही केवल चिकित्सा है” पर अधिक बल देना है।
प्रथम बार प्राकृतिक चिकित्सा दिवस वर्ष 2018 में मनाया गया था।
हाल ही में किस राज्य की पूर्व राज्यपाल मृदुला सिन्हा का निधन हो गया है?
गोवा
हाल ही में 18 नवंबर 2020 को गोवा की पूर्व राज्यपाल तथा बीजेपी नेता मृदुला सिन्हा का 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इनका जन्म 27 नवंबर 1942 को मुजफ्फरपुर में हुआ था जो कि 2014 से 2019 तक गोवा की राज्यपाल रही थी।
विश्व शौचालय दिवस कब मनाया जाता है?
19 नवंबर
प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य शौचालयों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाना तथा स्वच्छता को प्राथमिकता देना है।
इस वर्ष 2020 में विश्व शौचालय दिवस का मुख्य विषय है – “Sustainable Sanitation and Climate Change”।
16 साल बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम किस देश के दौरे पर जाने वाली है?
पाकिस्तान
इंग्लैंड की क्रिकेट टीम 16 साल बाद वर्ष 2021 में पाकिस्तान के दौरे पर जाने वाली है। यहां पर 2 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड तथा पाकिस्तान के बीच पहला टी-20 मैच 14 अक्टूबर को तथा दूसरा टी-20 मैच 15 अक्टूबर को कराची में खेला जाएगा।
- CURRENT AFFAIRS 19-11-2020
- CURRENT AFFAIRS 18-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 16-11-2020
- CURRENT AFFAIRS 14-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 13-12-2020
- HPBOSE Notification Regarding List of Rejected Applicants whose Fees were not received for TET November 21, 2020
- Top 7 Government Jobs – Latest Govt Vacancy November 20, 2020
- HPSSC Hamirpur Recruitment 2020-जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, नर्स, स्टोर कीपर सहित 290 पदों पर भर्ती November 20, 2020
- एक व्यक्ति को छोड़कर 42 लोग कोरोना पॉजिटिव November 19, 2020