CURRENT AFFAIRS 22-11-2020
हाल ही में भारत के किस राज्य में डीआरडीओ ने “क्विक रिएक्शन सर्फेस टू एयर मिसाइल” का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
ओडिशा
हाल ही में डीआरडीओ ने भारत के ओडिशा राज्य के चांदीपुर रेंज में “क्विक रिएक्शन सर्फेस टू एयर मिसाइल” का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह मिसाइल जमीन से हवा में मार करने में पूर्णतया सक्षम है जिसकी लंबाई 98 फीट है।
हाल ही में किस राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश में मास्क नहीं पहनने पर 2000 रुपए का जुर्माना लगाने की घोषणा की गई है?
दिल्ली
दिल्ली में COVID-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए, अब दिल्ली सरकार ने मास्क ना पहनने वालों पर 500 रुपए से बढ़ाकर 2000 रुपए जुर्माना करने का फैसला किया है।
हाल ही में किस संगठन ने कोविड-19 टीकों के बारे में गलत सूचना का मुकाबला करने के लिए “हेलो” पहल की शुरुआत की है?
संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र संगठन ने कोविड-19 टीकों के बारे में गलत सूचना का मुकाबला करने के लिए “हेलो” पहल की शुरुआत की है। भारत से 22 से अधिक वैज्ञानिक इस टीम में शामिल हुए हैं।
हाल ही में किस देश की अदालत ने जेयूडी चीफ हाफिज सईद को 10 साल की कड़ी सजा सुनाई है?
पाकिस्तान
जेयूडी चीफ तथा 26/11 मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान ने 10 साल कैद की सजा सुनाई है। अभी वह लाहौर की उच्च सुरक्षा वाली कोट लखपत जेल में बंद है।
हाल ही में किन सरकार ने एक किन पक्षियों को बचाने के लिए पंचवर्षीय कार्य योजना की शुरुआत की है?
गिद्द
गिद्दों को बचाने के लिए हाल ही में किन सरकार ने पंचवर्षीय कार्य योजना की शुरुआत की है। गिद्ध विशेष सफाईकर्मी होते हैं इसलिए यह ऐसे पशु समूह को जल्दी से निपटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जो लाखों कवक तथा रोगजनक बैक्टीरिया को पाल सकते हैं।
हाल ही में किस एयरोस्पेस कंपनी ने भारत को अपना नौवां बोइंग P-8l निगरानी विमान दिया है?
बोइंग हाल ही में 18 नवंबर 2020 को भारतीय नौसेना ने गोवा में नौसैनिक एयरवेज पर अपना नौवां बोइंग P-8l निगरानी विमान अमेरिका से प्राप्त किया है। इसे खुफिया, निगरानी तथा टोही मिशन के लिए खास तौर पर तैयार किया गया है। इसके अलावा इससे खुफिया जानकारी जुटाने के लिए कई नई तकनीकों तथा हथियारों से लैस भी किया गया है।
भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती प्रत्येक वर्ष कब मनाई जाती है?
19 नवंबर
प्रत्येक वर्ष 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनाई जाती है।
इनका जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था और यह भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी।
31 अक्टूबर 1984 को उनकी हत्या कर दी गई।
हाल ही में 14 वर्षीय विनिशा उमाशंकर को किस प्राइस से सम्मानित किया गया है?
चिल्ड्रंस क्लाइमेट प्राइस
हाल ही में कक्षा 9 में पढ़ने वाली 14 वर्षीय विनिशा उमाशंकर को सोलर पैनल से चलने वाली मोबाइल आयरन कार्ट बनाने के लिए इस प्राइस से सम्मानित किया गया है। प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने वाले राष्ट्रीय बाल शक्ति पुरस्कार 2021 के लिए भी इन्हें चुना गया है।
हाल ही में सरकार को “विवाद से विश्वास” स्कीम के तहत कुल कितनी राशि प्राप्त हुई है?
72,480 करोड़ रुपए
केंद्र सरकार को अब तक विवाद से विश्वास स्कीम के तहत कुल 72,480 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई है। यह प्राप्त राशि प्रारंभिक अनिवार्य भुगतान है जो ऐसे करदाताओं द्वारा दिया जाता है जिन्होंने विवाद से विश्वास योजना का विकल्प चुना है।
वैश्विक स्तर पर रिश्वत के जोखिम के इंडेक्स मामले में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?
77वां
वैश्विक स्तर पर रिश्वत के जोखिम के इंडेक्स मामले में भारत को 77 वां स्थान प्राप्त हुआ है। इस लिस्ट में 194 देशों, क्षेत्रों तथा ऑटोनॉमस और सेमी-ऑटोनॉमस क्षेत्रों में व्यापार रिश्वत जोखिम को शामिल किया जाता है।
- CURRENT AFFAIRS 21-11-2020
- CURRENT AFFAIRS 19-11-2020
- CURRENT AFFAIRS 18-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 16-11-2020
- CURRENT AFFAIRS 14-12-2020
- HPU की कार्यकारी परिषद ने UG के 90 हजार विद्यार्थियों को प्रमोट करने की दी मंजूरी November 21, 2020
- HPSSC List of Roll Nos. for the Post of TGT (Medical) Post Code-793 (New) (Date: 21 Nov 2020) November 21, 2020