CURRENT AFFAIRS 28-12-2020
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किस राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना “सेहत” की शुरुआत की गई है?
जम्मू-कश्मीर
26 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सेहत की शुरुआत की गई है। इसके तहत यहां के सभी निवासियों को 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जाएगा। इस योजना से जम्मू कश्मीर के लगभग 1 करोड़ लोगों को लाभ होगा।
देश के किस राज्य के लातूर में मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री द्वारा प्रथम कोच शेल के निर्माण की घोषणा की गई है?
महाराष्ट्र
हाल ही में भारतीय रेल ने महाराष्ट्र के लातूर में मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री द्वारा प्रथम कोच शेल के निर्माण की घोषणा की है।
“सुगमता से व्यापार” सुधारों को अपनाने वाला देश का छठां राज्य कौन बना है?
राजस्थान
सुगमता से व्यापार सुधारों को अपनाने वाला देश का छोटा राज्य राजस्थान बना है। इसके साथ ही अब राज्य खुले बाजार से उधार के माध्यम से 2731 करोड़ रुपए के अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने के योग्य हो गया है।
हाल ही में किसे “मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2020” के खिताब से सम्मानित किया गया है?
शाइन सोनी
हाल ही में शाइन सोनी को मिस ट्रांस क्वीन इंडिया 2020 के खिताब से सम्मानित किया गया है।
इनका जन्म एक लड़के के रूप में हुआ था मगर इनकी मां को लगता था कि यह समलैंगिक हैं।
जिसके बाद इन्होंने फिजिकल ट्रांसफॉरमेशन कराया और वह लड़की बन गई।
किस वर्ष तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा?
2030
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत वर्ष 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।
वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था एक स्थान नीचे खिसक कर छठे स्थान पर आ गई है।
हाल ही में नितिन गडकरी ने कहां पर 27 परियोजनाओं का उद्घाटन किया है तथा उनकी आधारशिला रखी है?
असम
हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने असम में 27 परियोजनाओं का उद्घाटन किया तथा उनकी आधारशिला रखी है। इस परियोजना में 429 किलोमीटर लंबी एक सड़क भी शामिल है।
हाल ही में कौशल विकास मंत्रालय द्वारा लांच किए गए ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म का नाम क्या है?
भारत स्किल्स
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के छात्रों एवं शिक्षकों के लिए भारत स्किल्स नामक एक ऑनलाइन शिक्षण प्लेटफार्म को लांच किया गया है।
किस विभाग द्वारा हाल ही में “झटपट प्रोसेसिंग” नामक एक पहल की शुरुआत की गई है?
आयकर विभाग
करदाताओं के लिए आइटीआर फाइलिंग को आसान तथा तेज बनाने के उद्देश्य से आयकर विभाग ने “झटपट प्रोसेसिंग” नामक एक पहल की शुरुआत की है। यह उनके लिए है जिनके बैंक खाते प्री-वैलिडेटेड तथा आइटीआर वेरीफाइड है।
हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने “स्वच्छता अभियान” मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया है?
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की तरफ से “स्वच्छता अभियान” मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया गया है।
इसका मुख्य उद्देश्य शौचालय एवं मैन्युअल स्केवेंजर्स संबंधी डाटा को जियोटैग करना होगा।
हाल ही में एक रिपोर्ट के अनुसार किस वर्ष तक भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा?
2025
थिंक टैंक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत वर्ष 2025 तक विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश होगा।
भारत वर्ष 2025 तक UK को पीछे छोड़ देगा।
- CURRENT AFFAIRS 27-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 25-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 24-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 23-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 21/12/2020
- GK ONE LINERS
- GK ONE LINERS
- Cabinet Meeting 200 पदों को भरने की मंजूरी
- HPSSC Post Code 808 List of Roll Nos
- GK ONE LINERS
- GK ONE LINERS
- GK MOCK TEST(MCQ)
HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,