CURRENT AFFAIRS 29-10-2020
हाल ही में किस संस्थान ने संपर्क रहित कैशलेस भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए “RuPay Festive Carnival” शुरू किया है?
उत्तर – नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने (NPCI) “RuPay Festive Carnival” नामक अभियान की शुरुआत की है। इसके अनुसार रु-पे कार्ड का उपयोग करके विभिन्न ब्रांडेड वस्तुओं की खरीद पर 65% तक का लाभ तथा छूट मिल सकेगी।
किस देश ने हाल ही में डॉ० हरिवंश राय बच्चन के नाम पर एक चौराहे का नाम रखा है?
पोलैंड
हाल ही में पोलैंड के व्रोकलाॅ शहर में एक चौराहे का नाम डॉ० हरिवंश राय बच्चन के नाम पर रखा गया है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक साइन बोर्ड शेयर किया है जिसमें उनके पिता हरिवंश राय बच्चन का नाम लिखा हुआ है। यह एक हिंदी भाषा के कवि तथा लेखक थे।
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए ई-बोर्डिंग सुविधा शुरू करने वाला पहला हवाई अड्डा कौन बना है?
हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
हाल ही में हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा ने यात्रियों के लिए संपर्क रहित ई-बोर्डिंग सुविधा शुरू की है। यह स्वदेशी रूप से विकसित डिजिटल समाधान का उपयोग करता है जिसके प्रयोग से यात्री कतारों तथा प्रतीक्षा समय से बच सकेंगे
27 अक्टूबर से 2 नवंबर के सप्ताह को किस सप्ताह के रूप में मनाने की घोषणा की गई है?
सतर्कता जागरूकता सप्ताह
27 अक्टूबर से 2 नवंबर के सप्ताह को “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” के रूप में मनाने की घोषणा की गई है।
इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के सहयोग से सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा को बढ़ावा देना है।
संयुक्त राष्ट्र संघ दिवस कब मनाया जाता है?
24 अक्टूबर
प्रत्येक वर्ष 24 अक्टूबर को विश्व भर में संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इसी दिन 1945 में संयुक्त राष्ट्र संघ का चार्टर लागू हुआ था।
हाल ही में भारतीय मूल के किस व्यक्ति को सेशेल्स का नया राष्ट्रपति चुना गया है?
वेवल रामकलवान
हाल ही में भारतीय मूल के वेवल रामकलवान को सेशेल्स देश का नया राष्ट्रपति चुना गया है। उन्होंने हाल ही में हुए चुनाव में सत्तारूढ़ डैनी फाॅरे को हराया है। इनके दादा भारत के बिहार (गोपालगंज) से थे।
हाल ही में किसे अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का नया जज नियुक्त किया गया है?
एमी कोनी बैरेट
हाल ही में 27 अक्टूबर 2020 को एमी कोनी बैरट को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है।
व्हाइट हाउस ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि एमी कोनी बैरिट सर्वोच्च न्यायालय के 115वें एसोसिएट जस्टिस होंगी।
हाल ही में कौन सा राज्य “प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना” को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है?
उत्तर प्रदेश
हाल ही में प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही “प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना” यूपी में लागू हो चुकी है।
अभी तक प्रदेश में इस योजना के अंतर्गत 7 लाख से अधिक वेंडरो ने अपना पंजीकरण कराया है।
हाल ही में भारत ने किस देश के साथ बुनियादी विनिमय तथा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
संयुक्त राज्य अमेरिका
हाल ही में भारत का संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच बुनियादी विनिमय तथा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं।
हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका ने किस देश के लिए तीन हथियार प्रणालियों की संभावित बिक्री को मंजूरी दे दी है?
ताइवान
हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका ने ताइवान को मिसाइल तथा तोपखाने सहित तीन हत्या प्रणालियों की संभावित बिक्री को मंजूरी दी है। ताइवान बड़े पैमाने पर अमेरिका से हथियार खरीदता है।
Also Read-
- CURRENT AFFAIRS 28-10-2020
- CURRENT AFFAIRS 12-10-2020
- CURRENT AFFAIRS-10-10-2020
- CURRENT AFFAIRS-09-10-2020
- CURRENT AFFAIRS 08-10-2020
- Indian States Sharing Border With Pakistan-India Pakistan Border
- Indian States sharing boundaries with China?-INDIA CHINA BORDER
- India Nepal Border
- Physiography of India
- Mountain Ranges of India
HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,