CURRENT AFFAIRS-21-01-2020
हाल ही में किस देश को संयुक्त राष्ट्र महिला स्थिति आयोग का सदस्य चुना गया है?
– भारत
हाल ही में भारत को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के महिला आयोग का सदस्य चुना गया है।
इस महत्वपूर्ण चुनाव में चीन को हराकर भारत ने इसकी सदस्यता हासिल की है।
इस संस्था का सदस्य बनने के लिए भारत, चीन तथा अफगानिस्तान चुनाव रेस में शामिल थे।
फीफा की तरफ से जारी की गई हाल ही में ताजा रैंकिंग में किस देश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
– बेल्जियम
फीफा की तरफ से जारी ताजा रैंकिंग में बेल्जियम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस सूची में फ्रांस दूसरे स्थान पर तथा ब्राजील तीसरे स्थान पर मौजूद है।
वही इस सूची में विश्व कप मेजबान कतर की रैंकिंग 55 तक पहुंच गई है।
वैश्विक “स्मार्ट सिटी सूचकांक 2020”(Smart City Index2020) की लिस्ट में प्रथम स्थान पर कौन सा शहर है?
– सिंगापुर
18 सितंबर को वैश्विक स्मार्ट सिटी सूचकांक 2020 (Smart City Index2020) जारी किया गया है जिसमें सिंगापुर को पहला स्थान दिया गया है। इस सूचकांक को सिंगापुर यूनिवर्सिटी फॉर टेक्नोलॉजी एंड डिजाइन ने इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट के साथ मिलकर जारी किया है। इस वैश्विक स्मार्ट सिटी की लिस्ट में चार भारतीय शहर – बेंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई तथा नई दिल्ली के स्थान में गिरावट आई है।
हाल ही में जारी विश्व बैंक के 2020 मानव पूंजी सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?
– 116
17 सितंबर 2020 को विश्व बैंक ने वार्षिक मानव पूंजी सूचकांक जारी किया है जिसमें भारत को 116th स्थान प्राप्त हुआ है। वर्ष 2018 में भारत का स्कोर 0.44 था जो कि अब वर्ष 2020 में बढ़कर 0.49 हो गया है।
हाल ही में ऑनलाइन पोकर प्लेटफार्म 9stacks ने किस क्रिकेटर को अपना नया ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है?
– सुरेश रैना
ऑनलाइन पोकर प्लेटफार्म 9stacks मैं भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को अपना नया ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया है।
जो विभिन्न माध्यमों से 9stacks को बढ़ावा देने के लिए प्रचार करेंगे।
हाल ही में कौन सा देश जिबूती आचार संहिता का पर्यवेक्षक बन गया है?
– भारत
हाल ही में भारत प्रशिक्षक के तौर पर जिबूती आचार संहिता में शामिल हो गया है। 26 अगस्त को हुई जिबूती आचार संहिता की वर्चुअल बैठक के बाद पर्यवेक्षक के तौर पर भारत ने इसमें शामिल होने का फैसला किया है।
हाल ही में किस राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश में ई-वाहनों के लिए एक नई सब्सिडी योजना की शुरुआत की गई है?
– गुजरात
हाल ही में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ई-वाहनों के लिए एक योजना की घोषणा की है।
गुजरात में पांच विकास योजनाओं के पंचशील उपहार के रूप में सब्सिडी की घोषणा की गई है।
इसके अनुसार छात्रों को ई-स्कूटर खरीदने के लिए 12,000 रुपए की सब्सिडी दी जाएगी।
विश्व रोगी सुरक्षा दिवस (Heath Worker Safety Day) कब मनाया जाता है?
– 17 सितंबर
प्रत्येक वर्ष 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य रोगी सुरक्षा के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाना है। इस वर्ष 2020 में विश्व रोगी सुरक्षा दिवस का मुख्य विषय है -“Health Worker Safety : A Priority for Patient Safety”। इस दिवस को मनाने की घोषणा वर्ष 2019 में की गई थी जिसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने पहली बार 2019 में मनाया था।
अंतरराष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस कब मनाया जाता है?
– सितंबर माह के तीसरे शनिवार को
प्रत्येक वर्ष सितंबर माह के तीसरे शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय तटीय स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य तटवर्ती इलाकों में साफ-सुथरे पर्यावरण के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना है।
हाल ही में किस देश ने चीन से कपास बाल संबंधी उत्पादों कंप्यूटर घटकों तक कुछ अन्य वस्त्रों सहित 8 चीनी वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया है?
– अमेरिका
हाल ही में अमेरिका ने चीन की 8 वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी ने बताया है कि उत्पादों का उत्पादन “जबरन श्रम” का उपयोग करके किया जाता है।
- हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में 1225 पदों को भरने की मंजूरी
- SBI ने ATM से पैसे निकालने के नियम बदले !
- CURRENT AFFAIRS 19-09-2020
- SBI RECRUITMENT-2020
- IDIOMS AND PHRASES-5
- IGM Vacancies-2020-21 Apply Online
- CURRENT AFFAIRS 18-09-2020
- CURRENT AFFAIRS-15-09-2020
- IDIOMS AND PHRASES-4
- GK ONE LINERS-7
- अब स्कूल- कॉलेजों में पढाई जाएगी