Geography GK Part-1
Geography GK Part-1 is very commonly asked section in all the competitive examination. And it is also important to score maximum to crack the exam. This website will provide the series of geography gk for the aspirants and help them to score maximum. So aspirants, keep scrolling this website(www.nokarino.com) and make your future and hit the bell icon for our other notification.
Q. कौन सा मसाला भारत में काला सोना के रूप में जाना जाता है ?
Ans – काली मिर्च
Q. भारत में उत्तर प्रदेश जिनके उत्पादन में प्रथम स्थान रखता है वे है?
Ans – गेहूँ और गन्ना
Q. किस नदी के तट पर काठमांडू नगर स्थित है?
Ans – बागमती
Q. पृथ्वी की आयु निर्धारित करने में कौन सी विधि का प्रयोग करते है?
Ans – यूरेनियम डेटिंग(Uranium Dating)
Q. किसे डायनोसोर का कब्रिस्तान कहा जाता है?
Ans – मोन्टाना(Montana)
Q. पृथ्वी पर मूलतः एक ही विशाल भूखण्ड था जिसे कहते है?
Ans – पैंजिया (Pangea)
Q. -पृथ्वी का सर्वाधिक आयतन और द्रव्यमान पाया जाता है?
Ans – मैंटिल में(Mentle)
Q. भूपर्पटी में बहुतायत से पाया जाने वाला रसायनिक तत्व है ?
Ans – आक्सीजन(Oxygen)
Q. उस नदी का क्या नाम है जिसके तट पर फ्रांस की राजधानी पेरिस नगर बसा हुआ है ?
Ans – सीन नदी
Q. टारनेडो बहुत प्रबल उष्ण कटिबंधीय चक्रवात है जो उठते है?
Ans – कैरेबियन सागर में
Q. नीफे शब्द का संबंध पृथ्वी के किस भाग से संबंधित है?
Ans – पृथ्वी का क्रोड
Q. कौन सी तरंग निर्वात से नही गुजर सकती है?
Ans – ध्वनि
Q. भारतवर्ष का कितना भू-भाग जंगल है ?
Ans – 7 प्रतिशत
Q. भारत के किस राज्य में वन क्षेत्र भारत में सर्वाधिक है?
Ans – मध्य प्रदेश
Q. लैटेराइट मिट्टीयों का प्राधान्य है ?
Ans – मालाबार तटीय प्रदेश
Q.चाय की खेती के लिए कौन सी मिट्टी सर्वाधिक उपयुक्त है ?
Ans – भूरी, लाल और पीली मृदा
Q. भारत में सर्वाधिक क्षारीय क्षेत्र पाया जाता है ?
Ans – उत्तर प्रदेश में
Q. लावा मिट्टी पायी जाती है ?
Ans – मालवा का पठार
Q. हीराकुंड बाँध किस नदी पर बना है ?
Ans – महानदी
Q. किस वर्ष केंद्रीय जल आयोग ने सिंचाई अनुसंधान एवं प्रबन्ध संगठन की स्थापना की?
Ans – 1984
Q. गोविन्द वल्लभ पंत सागर जलाशय स्थित है?
Ans – उत्तर प्रदेश में
Q. नागार्जुन सागर बाँध बना हुआ है?
Ans – कृष्णा नदी पर
Q. तुलबुल परियोजना किस नदी पर स्थित है?
Ans – झेलम
Q. मूंगा रेशम की एक ऐसी किस्म है, जो पूरे विश्व में केवल भारत में होती है?
Ans – असम में
Q. विश्व में नारियल का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ?
Ans – इण्डोनेशिया
Q. झूम किसे कहते है?
Ans – खेती की पद्धति
Q. भारत में नारियल का सबसे उत्पादक राज्य है?
Ans – तमिलनाडु
Q. रेशमं उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है?
Ans – दूसरा
Q. वायुमण्डल में जल वाष्प की मात्रा तापमान में वृद्धि के साथ में क्या परिवर्तन होता है?
Ans– बढ़ती है
Q. यदि पानी का तापमान 8 डिग्री से., से 3 डिग्री तक घटाने पर क्या परिवर्तन होगा?
Ans – पानी के आयतन में पहले कमी और पर वृद्धि होगी ।
Q. मध्यरात्रि का सूर्य की परिस्थिति किस क्षेत्र में देखी जा सकती है?
Ans – उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र
Q. फैरल का नियम किससे संबंधित है?
Ans – पवनों की दिशा(Direction of Wind)
Q. स्लिंग साइक्रोमीटर द्वारा किसका मापन किया जाता है?
Ans – आर्द्रता
Also Read-
- Indian States Sharing Border With Pakistan-India Pakistan Border
- Indian States sharing boundaries with China?-INDIA CHINA BORDER
- India Nepal Border
- Physiography of India
- Mountain Ranges of India