GK ONE LINERS -POLITICAL SCIENCE
GK ONE LINERS – GK ONE LINER are very important for examination the level of our preparation any kind of competitive examinations that the aspirants are preparing. GK Mock Test will help the students preparing for UPSC/SSC/PSC/States Allied Services and Other Competitive Examination. So guys keep scrolling this website(www.nokarino.com) and you will get very valuable information for your competitive exams. All THE BEST.
Q. – संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत वित्तीय आपातकाल की व्यवस्था है?
Answer – अनुच्छेद 360
Q. – भारतीय संविधान कौन सी नागरिकता प्रदान करता है?
Answer – एकल नागरिकता
Q. – प्रथम पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन पं. जवाहरलाल नेहरू ने 2 अक्टूबर,
1959 को किस स्थान पर किया था?
Answer – नागौर (राजस्थान)
Q. – लोकसभा का कोरम कुल सदस्य संख्या का कितना होता है?
Answer – 1/10
Q. – पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुनर्निरीक्षण किसके द्वारा किया जाताहै?
Answer – राष्ट्रीय विकास परिषद
Q. – किस संविधान संशोधन अधिनियम ने राज्य के नीति निर्देशक तत्वों को मौलिक अधिकारों की अपेक्षा अधिक प्रभावशाली बनाया?
Answer – 42वें संविधान संशोधन अधिनियम (1976) ने
Q. – भारत के कौन से राष्ट्रपति ‘द्वितीय पसंद'(Second Preference) के मतों की गणना के फलस्वरूप अपना निश्चित कोटा प्राप्त कर निर्वाचित हुए?
Answer – वी. वी. गिरि
Q. – राज्य स्तर पर मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है?
Answer – राज्यपाल
Q. – नए राज्य के गठन अथवा सीमा परिवर्तन का अधिकार किसे है?
Answer – संसद को
Q. – भारत में लोकसभा किसके द्वारा भंग की जाती है?
Answer – प्रधानमंत्री के परामर्श से राष्ट्रपति द्वारा
Q. – भारतीय संविधान में संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमें निहित है?
Answer – राष्ट्रपति में
Q. – राज्य सभा का सर्वप्रथम गठन कब हुआ?
Answer – 3 अप्रैल, 1952
Q. – संसद का कोई सदस्य अपने अध्यक्ष की पूर्व अनुमति के बिना कितने दिनों तक सदन में अनुपस्थित रहे, तो उसका स्थान रिक्त घोषित कर दिया जाता है?
Answer – 60 दिन
Q. – लोकसभा अध्यक्ष को कौन चुनता है?
Answer – लोकसभा के सदस्य
Q. – क्या संघ शासित क्षेत्र भी राज्य सभा में अपना प्रतिनिधि भेजते हैं?
Answer – हाँ, भेजते हैं।
Q. – केन्द्र सरकार का संवैधानिक प्रधान कौन होता है?
Answer – राष्ट्रपति
Q. – राष्ट्रपति पद के चुनाव सम्बन्धी विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है?
Answer – सर्वोच्च न्यायालय को
Q. – देशी नरेशों के प्रिवीपर्सों और विशेषाधिकारों को किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा समापन किया गया?
Answer – 26वें संशोधन अधिनियम द्वारा
Q. – संविधान सभा का गठन किसकी सिफारिश पर किया गया था?
Answer – कैबिनेट मिशन योजना की सिफारिश पर
Q. – संविधान का कौनसा अनुच्छेद सामाजिक समानता का अधिकार प्रदान करता है? Answer – अनुच्छेद 15
- GK ONE LINERS
- GK ONE LINERS
- GK ONE LINERS
- GK ONE LINERS
- GK MOCK TEST(MCQ)
- HP Cabinet Meeting 200 पदों को भरने की मंजूरी
- HPSSC Post Code 808 List of Roll Nos
- CURRENT AFFAIRS 02-01-2021
- CURRENT AFFAIRS 01-01-2021
- CURRENT AFFAIRS 31-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 28-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 27-12-2020
- COMPUTER GK- COMPUTER MEMORY
- COMPUTER GK -MS EXCEL
- COMPUTER GK-17
- COMPUTER GK
- COMPUTER GK -15