7 Ways to Invest Money

7 Ways to Invest Money

7 Ways to Invest Money –पैसे बढ़ाने के 7 तरीके

7 Ways to Invest Money

दोस्तों आज हम इस  आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे की हमे अपनी बचत का पैसा कहाँ कहाँ पर इन्वेस्ट करना चाहिये ताकि हमे भविष्य में सही return प्राप्त हों । हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी।

दोस्तों जैसा की विदित है के  हर व्यक्ति अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए पैसे कमा रहा है। जिससे वह भविष्य के लिए बचत भी करते है। जिसके लिए आपको निवेश करना होता है ताकि बाद में उससे अच्छा लाभ प्राप्त हो सके। पैसे निवेश करने के बहुत सारे तरीके होते है जहां आप निवेश कर सकते है। लेकिन कुछ तरीके ऐसे भी होते है जिसमें निवेश करने पर आपको नुकसान भी हो सकता है।

भविष्य को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिए बचत करना आवश्यक है और उस बचत को सही तरह से निवेश करना भी ज़रुरी होता है। लेकिन निवेश करने के सभी फ़ायदे और नुकसान के बारे में जानने के बाद आप निवेश करते है तो आपको काफी फ़ायदा हो सकता है और आप भविष्य में पैसों से सम्बन्धित ज़रूरतों को पूरा भी कर सकते है।

तो आइये जानते है Paise Nivesh Kaha Kare यदि आप पैसे Invest करने के तरीके ढूंढ रहे है तो इसके लिए यह पोस्ट Money Investment Tips In Hindi शुरू से अंत तक ज़रुर पढ़े तभी आप इसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएँगे और अपने पैसों को सही तरह से निवेश कर सकेंगे।

Where to Invest your Money

भविष्य को आर्थिक रूप से सुरक्षित रखने के लिए बचत करना सबसे ज़रुरी होता है और उस बचत को सही तरीके से निवेश करना उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है जिससे आपका पैसा सुरक्षित रह सके। तो जानते है Paise Invest Karne Ke Tarike

1.Mutual Funds

जिन व्यक्तियों को हर महीने वेतन मिलता है यह उनके लिए बेहतर ऑप्शन रहता है। Mutual Fund के द्वारा स्वास्थ्य देखभाल, उर्जा, वित्त, प्रोद्योगिकी जैसे क्षेत्र की कंपनी में इक्विटी में निवेश कर सकते है।

2. Company Fixed Deposit

कंपनी की Fixed Deposit और बैंक की Fixed Deposit निवेश का बेहतर विकल्प है। कंपनी Fixed Deposit पर ब्याज रेट अच्छा प्राप्त होता है तथा बैंक Fixed Deposit  पर ब्याज कम मिलता है। इस वजह से अधिकतर निवेशक कंपनी Fixed Deposit में ज्यादा निवेश करते है। इसके लिए आपको एक अच्छी Track Record वाली कंपनी में निवेश करना चाहिए जिससे आपको निवेश का अच्छा लाभ प्राप्त होगा।

3.Personal Provident Fund

यह सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली लंबी समय की सेविंग स्कीम है जिस पर टैक्स से भी छूट मिलती है। Personal Provident Fund में जो राशि निवेश की जाती है उस पर आयकर की धारा 80c के अंतर्गत छूट दी जाती है और इन पैसों पर जो ब्याज कमाया जाता है उन पर भी टैक्स नहीं लगता है। यह खाता बैंक या Post Office में खोला जा सकता है जिसमें आप अपने पैसों को 15 साल के लिए निवेश कर सकते है।

4.Real Estate Investment

Real Estate निवेश करने के लिए आज सबसे अच्छा विकल्प है। Real Estate में आवास, वाणिज्यिक, विनिर्माण के अंतर्गत निवेश करने में बहुत फायदा प्राप्त होता है। इसमें आप किसी भी ज़मीन के अंदर निवेश कर सकते है। निवेशक अचल संपत्ति में इसलिए निवेश करता है क्योंकि उसमें रिस्क कम होता है और निवेश को कितने भी समय के लिए रखा जा सकता है।

5. Bonds Investment

बाजार में आज बहुत अच्छे बांड्स उपलब्ध है। बांड्स के अंतर्गत निवेश करके आप उच्च निवेश Return प्राप्त कर सकते है। इसमें आप ज्यादा समय तक निवेश कर सकते है। बांड्स पर 8% रेट के अनुसार ब्याज मिलता है। इसमें हर तरह के निवेशक निवेश कर सकते है। यह निवेश का एक बेहतर विकल्प है।

6. Stock Market Investment

7 Ways to Invest Money
7 Ways to Invest Money

यदि आप थोड़ी रिस्क ले सकते है तो शेयर बाजार से पैसा कमा सकते है। यह एक ऐसा तरीका होता है जहाँ से आप आसानी से पैसे कमा सकते है। शेयर बाजार में रिस्क ज्यादा होता है इसलिए शेयर बाजार में निवेश करने के लिए आपको शेयर बाजार की अच्छी जानकारी होना चाहिए लेकिन इसमें आप रिस्क के साथ अच्छी कमाई भी कर सकते है।

7. National Saving Certificate

यह सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली स्कीम है। इसमें आपको टैक्स छूट के साथ गारंटी के साथ ही Return भी मिलेगा। यह निवेश करने के लिए बहुत ही सुरक्षित स्कीम है। आप अपने पास के ही Post Office में जाकर 5 साल के लिए निवेश कर सकते है।

Conclusion:

उम्मीद करते हैं के आपको हमारी ये पोस्ट पसंद आई यदि आप भविष्य में इसी तरह की जानकारी चाहते हों तो प्लीज कमेंट करें और हमारी वेबसाइट में दिए गए Bell Icon को दबाएँ और हमारी आने वाली पोस्ट्स  सबसे पहले आप तक सीधे पहुँच जायेगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!