CURRENT AFFAIRS 24-09-2020
किस देश को संयुक्त अरब अमीरात 93,895 कार्बाइन राइफल की आपूर्ति करेगा?
– भारत
हाल ही में भारतीय सेना को संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी कराकर 93,895 कार्बाइन की आपूर्ति करेगा।
कंपनी के बयान के अनुसार कराकर राइफल पूरी तरह से भारत में बनाने के लिए तैयार है।
कंपनी ने भारत में कार्बाइन बनाने के लिए तकनीकी के हस्तांतरण के भी संकेत दिए हैं।
हाल ही में उद्योग संस्थानों को अधिक बेहतर बनाने के लिए FSCT तथा किस आईटीआई संस्थान के बीच समझौता हुआ है?
– ITI कलामासेरी
हाल ही में उद्योग संस्थानों के बीच तालमेल को अधिक बेहतर बनाने के लिए उर्वरक मंत्रालय के तहत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम फर्टिलाइजर एंड ट्रावनकोर लिमिटेड तथा ITI कलामासेरी सी बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं।
हाल ही में किस महापुरुष की जयंती के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री वैभव शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया जाएगा?
– महात्मा गांधी जयंती
2 अक्टूबर 2020 को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर भारतीय प्रधानमंत्री वैभव शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया जाएगा।
यह शिखर सम्मेलन में विभिन्न विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा शिक्षक संगठनों का एक संयुक्त प्रयास है।
हाल ही में किसने इटालियन ओपन टेनिस 2020 के पुरुष वर्ग का खिताब जीत लिया है?
– नोवाक जोकोविच
इटालियन ओपन टेनिस 2020 प्रतियोगिता 12 से 21 सितंबर तक इटली के रोम में खेला गया था।
इस के पुरुष एकल का खिताब नोवाक जोकोविच ने जीता है।
नोवाक जोकोविच ने फाइनल मुकाबले में डिएगो श्वार्त्जमैन को हराकर यह खिताब जीता है।
हाल ही में भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने सावरेन बॉन्ड के जरिए कितने रुपए की राशि जुटाई है?
– 8500 करोड रुपए
सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने सावरेन गारंटी बॉन्ड से 8500 करोड़ से अधिक की राशि जुटाई है।
इस कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पी के पुरवार हैं।
हाल ही में किस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के तीन हवाई अड्डों के उन्नयन के लिए 108 करोड रुपए आवंटित किए गए हैं?
– उड़ान योजना
भारत सरकार ने हाल ही में उड़ान योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के तीन हवाई अड्डो (अंबिकापुर, बिलासपुर तथा जगदलपुर) उन्नयनन के लिए 108 करोड रुपए आवंटित किए हैं।
हाल ही में किस खिलाड़ी ने पहली बार इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020 का खिताब जीत लिया है?
– सिमोना हालेप
हाल ही में पहली बार रोमानिया की सिमोना हालेप ने इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2020 का खिताब जीत लिया है।
उन्होंने 27 सितंबर से होने वाले क्ले कोर्ट ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के लिए अपना दावा मजबूत कर लिया है।
भारत तथा किस देश के बीच पहली कार्गो फेरी सेवा की शुरुआत हुई है?
– मालदीव
21 सितंबर को भारत और मालदीव के बीच पहली कार्गो फेरी सेवा की संयुक्त रूप से शुरुआत हुई है।
इसके जरिए भारत के तूतीकोरिन तथा कोच्चि बंदरगाह का मालदीव के माले बंदरगाहों के साथ सीधा संपर्क स्थापित होगा।
हाल ही में किस देश में राष्ट्रीय हिस्पैनिक विरासत माह की शुरुआत हुई है?
– अमेरिका
संयुक्त राज्य अमेरिका में राष्ट्रीय हिस्पैनिक विरासत माह की शुरुआत हुई है। प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम मनाया जाता है। इसके राष्ट्रीय हिस्पैनिक विरासत माह में उन अमेरिकी नागरिकों के इतिहास संस्कृति एवं योगदान का सम्मान किया जाता है जिनके पूर्वज स्पेन, मैक्सिको, कैरीबियन जैसी जगह से आऐ थे।
हाल ही में भारतीय सेना ने वार्षिक “शिकारा रेस” का आयोजन किस शहर में किया है?
– श्रीनगर
भारतीय सेना की तरफ से प्रतिवर्ष “शिकारा रेस” का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष इसका आयोजन श्रीनगर में किया गया है।
Also Read-
- CURRENT AFFAIRS-21-01-2020
- CURRENT AFFAIRS 19-09-2020
- CURRENT AFFAIRS 18-09-2020
- CURRENT AFFAIRS-15-09-2020
- GK ONE LINERS-6
HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,