CURRENT AFFAIRS -30-09-2020
हाल ही में भारत सरकार ने इस वर्ष के लिए किस महीने तक आवंटित चीनी कोटे के अनिवार्य निर्यात को अनुमति दे दी है?
दिसंबर
हाल ही में केंद्र सरकार ने चीनी मिलों को इस साल के लिए आवंटित अपने चीनी कोटे के अनिवार्य निर्यात को व्यवस्थित करने के लिए दिसंबर तक का अधिक समय दिया है। लॉजिस्टिक के मुद्दे के कारण इस समय सीमा को दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।
हाल ही में बीसीसीआई ने किसे महिला चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है?
नीतू डेविड
हाल ही में बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर नीतू डेविड को उनके लंबे अनुभव के कारण सीनियर महिला चयन समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वर्तमान में यह उत्तर प्रदेश की सीनियर महिला टीम की मुख्य कोच है।
हाल ही में इरेडा ने कहां पर शाखा कार्यालय की शुरुआत की है?
मुंबई में
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड ने अपने ग्राहकों, उधार लेने वाले तथा अन्य हित कारों की सुविधा के लिए मुंबई में देश का तीसरा शाखा कार्यालय की शुरुआत की है। अभी तक चेन्नई तथा हैदराबाद में पहले से ही दो शाखा कार्यालय मौजूद है।
हाल ही में किस राज्य ने यूनाइटेड नेशन इंटरएजेंसी टास्क फोर्स अवार्ड को जीता है?
केरल
हाल ही में केरल ने गैर संचारी रोगों को नियंत्रित करने से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यूनाइटेड नेशन इंटरएजेंसी टास्क फोर्स अवार्ड को जीत लिया है। पुरस्कार प्राप्त करने के लिए केरल दुनिया भर में 7 स्वास्थ्य मंत्रालयों में से एक हैं।
हाल ही में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ दो फुटबॉलर खिलाड़ियों को चुना है, इनका नाम है?
महिला मिडफील्डर संजू तथा गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू
हाल ही में भारतीय पुरुष टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू तथा महिला टीम की मिडफील्डर संजू को वर्ष 2019-20 के लिए साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के रूप में चुना गया है।
विश्व मूक बधिर दिवस कब मनाया जाता है?
– 26 सितंबर
प्रत्येक वर्ष 26 सितंबर को विश्व मूक बधिर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की शुरुआत विश्व बघिर संघ ने 1958 में की थी। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य सावधान जनता तथा संबंधित सत्ता का बघिरों की क्षमता, उपलब्धियों आदि की तरफ ध्यान खींचना है।
हाल ही में किस टेलीकॉम कंपनी ने भारत सरकार के खिलाफ 20 हजार करोड़ रुपए का टैक्स केस जीत लिया है?
उत्तर – वोडाफोन
—–> हाल ही में टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने भारत सरकार के खिलाफ 20 हजार करोड रुपए के टैक्स का केस जीत लिया है। कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि भारत सरकार की ओर से वोडाफोन पर टैक्स लायबिलिटी भारत तथा नीदरलैंड के बीच में निवेश संधि समझौते का उल्लंघन है।
हाल ही में वर्चुअल जी-20 लीडर्स समिति (G-20 Leaders Committee) की मेजबानी किस देश के द्वारा की जाएगी?
सऊदी अरब
21:00 22 नवंबर को सऊदी अरब द्वारा जी-20 लीडर्स समिति का आयोजन किया जाएगा। जी-20 ने वैक्सीन उत्पादन तथा वितरण के लिए 21 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक का योगदान दिया था।
हाल ही में विश्व बैंक ने किस देश में सुरक्षित पाए तथा स्वच्छता के लिए 200 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है?
बांग्लादेश
बांग्लादेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित पाइथन सकता सेवाओं तक पहुंच में सुधार के लिए विश्व बैंक ने 200 मिलियन डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है। इस प्रोजेक्ट के तहत 6 लाख लोगों को ग्रामीण इलाकों में स्वच्छ पानी की सुविधा मिलेगी।
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में चुना है?
एमी कोनी बैरिट
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के पद के रूप में एमी कोनी बैरिट को नामित किया है। अब इसके बाद इनके नाम को सीनेट की मंजूरी मिलना जरूरी होगा।
Also Read-
- CURRENT AFFAIRS-28-09-2020
- CURRENT AFFAIRS 26-09-2020
- CURRENT AFFAIRS 25-09-2020
- CURRENT AFFAIRS 24-09-2020
- CURRENT AFFAIRS 23-9-2020
HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,