CURRENT AFFAIRS 02-10-2020
हाल ही में किस बॉलीवुड के मेगास्टार को भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए चुना है?
अमिताभ बच्चन
ग्राहक जागरूकता अभियान के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन को चुना है।
इसका मुख्य उद्देश्य सीधे-साधे खाताधारकों को धोखे बाजो से धोखा देने से रोकना है।
हाल ही में नीति आयोग ने किस देश के दूतावास के साथ भी “कार्बोनाइजेशन एंड एनर्जी ट्रांजिशन एजेंडा” पर समझौता किया है?
नीदरलैंड
नई दिल्ली ने “डेकार्बोनाइजेशन एंड एनर्जी ट्रांजिशन एजेंडा” पर नीति तथा नीदरलैंड दूतावास ने हस्ताक्षर किए हैं। इसके अनुसार नीति आयोग तथा नीदरलैंड दूतावास का उद्देश्य स्वच्छ ऊर्जा को समायोजित करने के लिए नई तकनीकी समाधान को तैयार करना है।
हाल ही में किसे विदेश मामलों की संसदीय समिति का नया सदस्य चुना गया है?
हरसिमरत कौर बादल
हाल ही में हरसिमरत कौर बादल को विदेश मामलों की संसदीय समिति का नया सदस्य चुना गया है।
हाल ही में इन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था।
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया(International Human Rights Amnesty International India) ने किस देश में अपना कामकाज को रोक दिया है?
भारत
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया ने भारत में अपना कामकाज रोक दिया है। संस्था ने भारत सरकार पर आरोप लगाया है कि इस साल की शुरुआत में एक कार्रवाई के अनुसार उनके अकाउंट को फ्रीज कर दिये थे। जिसके बाद कंपनी को अपने अधिकतर स्टाफ को निकालना पड़ा था।
हाल ही में किस ई-कॉमर्स कंपनी ने तमिलनाडु में एक नया “फुलफिलमेंट सेंटर” को लॉन्च किया है?
अमेजन(Amazon India)
तमिलनाडु में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपना नया फुलफिलमेंट सेंटर को लॉन्च किया है। जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य में फर्म के नेटवर्क को अधिक मजबूत करना है। जिसके जरिए 7 लाख क्यूबिक फीट स्टोरेज स्पेस है तथा यहां लाखों उत्पादों, उपकरणों तथा फर्नीचर को समायोजित कर सकते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day) कब मनाया जाता है?
30 सितंबर
प्रत्येक वर्ष 30 सितंबर को अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस (International Translation Day) के रूप में मनाया जाता है।
जिसका मुख्य उद्देश्य पेशे के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
इस वर्ष 2020 में अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस का मुख्य विषय है -“संकट में दुनिया के लिए शब्दों की तलाश करना”।
अंतर्राष्ट्रीय अनुवाद दिवस, सेंट जेरोम की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है।
हाल ही में कुवैत के किस राजनीतिक तथा शासक का निधन हो गया है?
शेख सबाह अल अहमद
29 सितंबर 2020 को अमेरिका के एक अस्पताल में कुवैत के शीर्ष राजनीतिक व शासक शेख सबाह अल अहमद का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इन्हें 1963 में देश का विदेश मंत्री बनाया गया था।
हाल ही में किस कंपनी ने “मेक स्माल स्ट्रांग” (Make Small Strong) नाम से एक अभियान की शुरुआत की है।
गूगल(Google)
हाल ही में गूगल इंडिया ने “मेक स्माल स्ट्रांग” नाम से अपने राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की है। जिसका मुख्य उद्देश्य छोटे व्यवसायों को समर्थन देना तथा ग्राहक सहायता के माध्यम से मांग को अधिक बनाना है।
हाल ही में असम की पहली तथा एकमात्र महिला मुख्यमंत्री का हाल ही में निधन हो गया है, इनका नाम है?
सैयदा अनवरा तैमूर
हाल ही में असम की पहली तथा एक मात्र महिला मुख्यमंत्री सैयदा अनवरा तैमूर का 83 वर्ष की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में निधन हो गया है। यह 6 दिसंबर 1980 से 30 जून 1981 तक असम राज्य की मुख्यमंत्री रही थी।
हाल ही में किस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है?
ब्रह्मोस(Brahmos)
सतह से सतह पर मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस के नए संस्करण का भारत ने सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इसका परीक्षण ओडिशा के बालासोर में एकीकृत परीक्षण रेंज से किया गया है। अब इसकी रेंज को 290 किलोमीटर से बढ़ाकर 400 किलोमीटर तक कर दी गई है।
Also Read-
- CURRENT AFFAIRS 1-10-2020
- CURRENT AFFAIRS -30-09-2020
- CURRENT AFFAIRS-28-09-2020
- CURRENT AFFAIRS 26-09-2020
- CURRENT AFFAIRS 25-09-2020
- CURRENT AFFAIRS 1-10-2020
- 2. Adjective of Quality
- Indefinite Articles
- Use of Articles
- Definite Articles
- Omission of Articles
- Demonstrative Adjective संकेतवाचक विशेषण
- Adjective of Number
- Adjective for Comparison
- Adjective of Quantity
- Adjective – विशेषण
- PARTS OF SPEECH
- NOUN
- HP TET JUNE-2020 RESULT DECLARED
- UP SACHIVALAYA VARIOUS POST 2020 APPLY ONLINE DETAILS
- CURRENT AFFAIRS -30-09-2020
- COMPUTER GK-3
- CURRENT AFFAIRS 29-09-2020
- CURRENT AFFAIRS-28-09-2020
- Sentence
- COMPUTER GK- PART-2
- GK ONE LINERS-8
- COMPUTER GK-Part-
HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,