CURRENT AFFAIRS 14-12-2020
किस देश ने हाल ही में दुनिया के पहले 6G एक्सपेरिमेंटल उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजा है?
चीन
हाल ही में चीन ने दुनिया के पहले 6G उपग्रह को लांच कर अंतरिक्ष में भेजा है।
चीन के शांक्सी प्रांत ताइयूआन सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से 12 अन्य ग्रहों के साथ कक्षा में प्रवेश किया है।
यह जंगल की आग की रोकथाम के लिए खास तौर पर उपयोगी साबित होगा।
मेगास्कोप को किस संगठन द्वारा लांच किया गया है?
आईआईटी एलुमनी काउंसिल
हाल ही में आईआईटी एलुमनी काउंसिल ने मेगास्कोप लॉन्च किया है।
इसका उपयोग वैयक्तिकृत चिकित्सा को निर्धारित करने के लिए भी किया जाएगा।
हाल ही में किस भारतीय प्रसिद्ध लेखक को टाटा लिटरेचर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
रस्किन बॉन्ड
भारत के प्रसिद्ध लेखक रस्किन बॉन्ड को टाटा लिटरेचर लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है।
इसके अलावा उन्हें पद्मश्री तथा पद्म भूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।
विश्व दयालुता दिवस कब मनाया जाता है?
13 नवंबर
प्रत्येक वर्ष 13 नवंबर को विश्व भर में विश्व दयालुता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर लोग समाज में दया एवं करुणा से प्रेरित कारणों के प्रसार और उनके प्रति प्रतिबद्धता की शपथ लेते हैं।
वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए किस राज्य सरकार ने “रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ” अभियान को 30 नवंबर तक बढ़ाने का फैसला किया है?
दिल्ली
हाल ही में दिल्ली सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए “रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ” अभियान को 30 नवंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इसका मुख्य उद्देश रेड लाइट पर खड़े वाहनों को बंद कर 15 से 20 प्रतिशत प्रदूषण को कम कराना है।
भारत के किस राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण का उद्घाटन किया है?
ओडिशा
ओडिशा राज्य के कटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण का उद्घाटन किया है। इसमें जरूरतमंदों को न्याय दिलाने में ITAT कटक पीठ की मदद करेगा। इसके अलावा नए परिसर में बहुत अच्छी कनेक्टिविटी सुविधा के साथ ही ई-कोर्ट सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
हाल ही में भारत तथा मालदीव के बीच कितने नए समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं?
4
भारत और मालदीव के बीच हाल ही में चार नए समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। COVID-19 की वजह से पर्यटन उद्योग काफी प्रभावित रहा है जिस वजह से भारत में सितंबर 2020 में मालदीव को 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर का ऋण प्रदान किया है।
हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने किस कंपनी को जियो प्लेटफार्म में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है?
गूगल
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने गूगल को जियो प्लेटफार्म में 7.73 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है।
एक सीमा से ज्यादा बड़े सौदे के लिए CCI से मंजूरी लेनी पड़ती है।
- HPU Datesheet of M.A Education 1st Semester only for the Students of ICDEOL of January, 2020 examination to be held in November, 2020
- HPU Notification Uploading the documents for admission to PG courses/Diploma courses upto 2/11/2020
- HPU Admission Notice last date to deposit admission fee is hereby extended from upto 5:00 p’m
हाल ही में भारतीय मूल के किस व्यक्ति को अमेरिका के नए चीफ ऑफ स्टाफ नामित किया गया है?
केश पटेल
हाल ही में भारतीय मूल के केस पटेल को अमेरिका के नए चीफ ऑफ स्टाफ नामित किया गया है।
यह वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य हैं जिनका ओरिजिनल नाम कश्यप प्रमोद पटेल है।
हाल ही में जम्मू & कश्मीर के उपराज्यपाल ने किस देवी / देवता के नाम पर सोने और चांदी के सिक्के जारी किए हैं?
माता वैष्णो देवी
जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वैष्णो देवी मंदिर के नाम पर सोने और चांदी के सिक्के जारी किए हैं। इन सिक्कों को दिल्ली में भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है।
- CURRENT AFFAIRS 13-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 12-11-2020
- CURRENT AFFAIRS 11-11-2020
- CURRENT AFFAIRS 10-11-2020
- CURRENT AFFARIRS 09-11-2020