COMPUTER GK FOR JOA EXAM
Computer GK-– These MS one line questions are very important for JOA, Clerk , Bank Clerk, Insurance, SO and other exam where one’s computer knowledge is tested. In this article important questions are given those can be asked in different competitive examinations.
1. परीक्षा में उत्तर पत्रक को जांचने के लिए प्रयोग किया जाता है?
उत्तर- ओएमआर
2. डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू वर्ल्ड वाइड वेब के अविष्कारक कौन माने जाते हैं?
उत्तर- टिम बर्नर्स ली
3. जंक ईमेल को क्या कहते हैं?
उत्तर- स्पैम
4. एक डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कंप्यूटर हो सकता है?
उत्तर- एंबेडेड कंप्यूटर
5. ईमेल पते के दो भाग कौन-कौन से होते हैं?
उत्तर- प्रयोग करता का नाम व डोमिन का नाम
6. मैन्यू में सूची होती है?
उत्तर- कमांड की सूची
7. यूआरएल का पूरा नाम क्या है?
उत्तर- यूनिवर्सल रिसोर्स लोकेटर
8. ईमेल का पूरा नाम क्या है?
उत्तर- इलेक्ट्रॉनिक मेल
9. निशुल्क ईमेल सेवा प्रदाता है?
उत्तर- हॉटमेल रेडिफमेल याहू
10. इनपुट आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइस डिवाइसों का समूह किस का निरूपण करता है?
उत्तर- कंप्यूटर सिस्टम
11. कंप्यूटर में अधिकांश प्रोसेसिंग कहां होती है?
उत्तर- सीपीयू
12. ए एल यू किस का परिचालन संपन्न करता है?
उत्तर- अर्थमैटिक
13. किसी बाहरी स्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है उस सूचना को क्या कहते हैं?
उत्तर- इनपुट
14. अर्थमैटिक ऑपरेशन मैं क्या होता है?
उत्तर- जमा घटाना गुणा और भाग होता है
15. इनपुट आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइसों का समूह किस का निरूपण करता है?
उत्तर- कंप्यूटर सिस्टम
16. कंप्यूटर में अधिकांश प्रोसेसिंग कहां पर होती है?
उत्तर- सीपीयू
17. शब्द आवाज इमेजेस और ऐसे कार्यों को अनुदित करना जिसे लोग सिस्टम यूनिट प्रोसेस करने वाले प्रारूप में समझ सकते हैं उसे किस डिवाइस के रूप में जाना जाता है?
उत्तर- इनपुट डिवाइस
18. कंप्यूटर प्रोसेसर भाग सम्मिलित है
उत्तर- कंट्रोल यूनिट व ए एल यू
19. प्रमुख मेमोरी के रूप में कार्य करती है
उत्तर- सीपीयू
20. सभी तार्किक एवं गणितीय परिकलन जो कंप्यूटर द्वारा किए गए हो कंप्यूटर पर होते रहते हैं?
उत्तर- सीपीयू
- COMPUTER GK
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- COMPUTER GK- Computer and Internet Abbreviation
- Surat Split-1907
- Simon Commission क्या था ?
- ROUND TABLE CONFERENCE- गोलमेज़ सम्मलेन – MODERN INDIAN HISTORY
- Non-cooperation Movement- – असहयोग आंदोलन
- Redcliff Line (India Pakistan Border)
- HP Cabinet Meeting 200 पदों को भरने की मंजूरी
- HPSSC Post Code 808 List of Roll Nos
- HPSSC Post Code 816 List of Roll Nos.