CURRENT AFFAIRS 27-12-2020
सुशासन दिवस कब मनाया जाता है?
25 दिसंबर
प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिवस पर सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। अटल बिहारी वाजपेई का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था।
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है?
सुभद्रा लोकल एरिया बैंक
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के नए सुभद्रा लोकल एरिया बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया है।
इस पर वित्त वर्ष 2019-20 में 2 तिमाहियों के लिए न्यूनतम नेटवर्थ की आवश्यकताओं का उल्लंघन किया गया है।
हाल ही में कौन सा भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2020 का आयोजन किया गया है?
छठा
22-25 दिसंबर 2020 को छठा भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2020 का आयोजन किया गया है।
इसका आयोजन दिल्ली स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी एंड डेवलपमेंट स्टडीज ने किया था।
हाल ही में किस राज्य सरकार ने संयुक्त राष्ट्र महिला के साथ भारत के पहले जनरल डेटा हब की स्थापना के लिए समझौता किया है?
केरल
संयुक्त राष्ट्रीय महिला तथा केरल सरकार ने भारत के पहले जेंडर डेटा हब की स्थापना के लिए समझौता किया है।
पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती कब मनाई जाती है?
उत्तर – 25 दिसंबर
प्रत्येक वर्ष 25 दिसंबर को पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई जाती है। इनका जन्म इसी दिन 1861 में इलाहाबाद में हुआ था। यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चार बार अध्यक्ष पद पर रहे थे।
हाल ही में बीसीसीआई ने किस वर्ष से आईपीएल में 10 टीमों के खेलने को मंजूरी दी है?
IPL-2022
हाल ही में हुई बीसीसीआई की बैठक ने IPL-2022 मैं 10 टीमों के खेलने को मंजूरी दी है। अभी तक के आईपीएल में 8 टीमें ही हिस्सा ले सकती थी। आईपीएल के एक सीजन में इससे पहले 10 टीमें हिस्सा ले चुकी है।
हाल ही में भारत सरकार ने आईबीसी कोड यानी दिवाला एवं दिवालियापन संहिता के निलंबन को कब तक के लिए बढ़ा दिया है?
मार्च 2021
हाल ही में भारत सरकार ने आईबीसी कोड यानी दिवाला एवं दिवालियापन संहिता के निलंबन को मार्च 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। कोरोना महामारी में व्यापारिक इकाइयों के सामने आने वाली कठिनाइयों से निपटने के लिए यह निर्णय लिया गया था।
हाल ही में किस देश के पूर्व सलामी बल्लेबाज जॉन एडरिक का निधन हो गया है?
इंग्लैंड
हाल ही में इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज जॉन एडरिक का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
अपने करियर में अब तक टेस्ट मैच खेले जिनमें 5,138 रन बनाए थे। इसमें उनका उच्चतम स्कोर 310 रहा था।
किस राज्य सरकार को एशियाई विकास बैंक ने 2100 करोड़ रुपए का ऋण प्रदान करने की घोषणा की है?
त्रिपुरा
त्रिपुरा सरकार को हाल ही में एशियाई विकास बैंक ने 2100 करोड रुपए का ऋण देने की घोषणा की है।
जिसका प्रमुख उद्देश्य शहरी क्षेत्र एवं पर्यटन के विकास को प्रोत्साहित करना होगा।
हाल ही में भारत सरकार ने सभी वाहनों के लिए कब से “FASTag” को अनिवार्य कर दिया है?
1 जनवरी 2021
1 जनवरी 2021 से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के अनुसार देश में सभी वाहनों के लिए फास्ट ट्रैक को अनिवार्य किया गया है। फास्ट टैग रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन तकनीक पर काम करता है।
Also Read-
- CURRENT AFFAIRS 25-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 24-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 23-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 21/12/2020
- CURRENT AFFAIRS 19-12-2020
GK ONE LINERS - GK ONE LINERS
- Cabinet Meeting 200 पदों को भरने की मंजूरी
- HPSSC Post Code 808 List of Roll Nos
- GK ONE LINERS
- GK ONE LINERS
- GK MOCK TEST(MCQ)
HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,