GK QUESTIONS INDIAN POLITY

GK QUESTIONS – POLITICAL SCIENCE

GK QUESTIONS- POLITICAL SCIENCE

GK QUESTIONS- POLITICAL SCIENCE General Knowledge is one subject which is very difficult to prepare and needed much time. Thus, candidates needs to have a thorough understanding of the subject. Since it is very difficult to revise all sections of general knowledge few days before exams, therefore, we are presenting One Liner Approach To General Knowledge

GK QUESTIONS INDIAN POLITY
GK QUESTIONS INDIAN POLITY

Q.   – संविधान का प्रारूप करने के लिए संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति (Drafting Committee) का गठन कब किया गया?

Ans. – 29 अगस्‍त 1947 केा Indian Polity One Liner Question

Q.   – संविधान सभा का अन्तिम दिन कौन सा था, जिस दिन संविधान सभा के सदस्‍यों ने संविधान पर हस्‍ताक्षर किए?

Ans. – 24 जनवरी, 1950

Q.   – संविधान सभा को अन्‍तरिम संसद में किस दिन परिवर्तित किया गया?

Ans. – 26 जनवरी, 1950

Q.   – यदि कोई व्‍यक्ति अपनी इच्‍छा से विदेशी राज्‍य की नागरिकता अर्जित कर लेता है तो उसकी भारतीय नागरिकता का क्‍या होता है?

Ans.  – भारतीय नागरिकता स्‍वत: समाप्‍त हो जाती है।

Q.  – किस अनुच्‍छेद के तहत सर्वोच्‍च न्‍यायालय को यह अधिकार दिया गया है कि सैनिक न्‍यायालय को छोड़कर वह भारत के अन्‍य किसीन्‍यायालय अथवा न्‍यायमण्‍डल के निर्णय के विरूद्ध सर्वोच्‍च न्‍यायालय में अपील करने की अनुमति प्रदानकर दे?

Ans.  अनुच्‍छेद 135 के अनुसार

Q.  – किस संविधान संशोधनके माध्‍यम से व्‍यवस्‍था की गई है कि अब राज्‍यों को प्रत्‍यक्ष केन्‍द्रीय करोंसे प्राप्‍त कुल धनराशि का 29 प्रतिशत हिस्‍सा मिलेगा?

Ans.  – 80वें संविधान संशोधन (2000 ई) यह संविधान संशोधन अधिनियम 1 अप्रैल, 1996 से लागू)

Q.  – किस महाधिकारी को अपने कर्तव्‍यों के पालन में भारत के राज्‍य क्षेत्र में सभी न्‍यायालयों में उपस्थित होने का अधिकार प्रदान किया गया है?

Ans.  – महान्‍यायवादी की

Q.   – संविधान सभा ने प्रारूप संविधान पर अनुच्‍छेदवार विचार-विमर्श करना कब से प्रारंभ किया?

Ans.  – 15 नवम्‍बर, 1948 में

Q.   – संविधान सभा के अन्तिम दिन सभा के पटल पर भारतीय संविधान की कितनी प्रतियाँ रखी गई थी जिन पर सभी सदस्‍यों नें हस्‍ताक्षर किए?

Ans.  तीन 

Q.   – सर्वप्रथम राष्‍ट्रीय आपात की उद्घोषणा 26 अक्‍टूबर, 1962 केा की गई,दूसरी बार राष्‍ट्रीय आपात की उद्घोषणा कब की गई?

Ans. – 13 दिसम्‍बर, 1971 को

Q.   – किस संविधान के तहत केरल भूमि सुधार कानूनों को नवी अनुसूची में स्‍थान दिया गया 

Ans. -29वें संविधान संशोधन द्वारा

Q.   – किस अनुच्‍छेद के तहत धार्मिक व्‍यय के लिए निश्चित धन पर कर की अदायगी से छूट प्रदान की गई है?

Ans. अनुच्‍छेद 27 के तहत

Q.   – 1952 ई. के आम चुनाव के समय कितने दलों का निर्वाचन आयोग द्वारा राष्‍ट्रीय दल के रूप में मान्‍यता प्रदान की गई थी?

Ans.  – 14 दलों को

Q.  – संवैधानिक संशोधन के लिए विधेयक को संसद के किस सदन में पेश किया जाता है?

Ans. किसी भी सदन में

Q.   – राष्‍ट्रपति पद पर (कार्यकारी राष्‍ट्रपति के अलावा) सबसे कब अवधि के लिए पदारूढ़ रहने वाले व्‍यक्ति कौन है?

Ans.  डॉ. जाकिर हुसैन

Q.   – राज्‍यों का भाषायी आधार पर गठन किस वर्ष किया गया था?

Ans.  – 1956 ई. में

Q.  भारतीय संविधान में किस अनुच्‍छेद को संविधान की आत्‍मा के नाम से जाना जाता है?

Ans. अनुच्‍छेद 32

Q.   – धन विधेयक को संसद के किस सदन में प्रस्‍तुत किया जा सकता है?

Ans.  लोकसभा में

Q.  – संसद के प्रत्‍येक सदन की बैठक की कार्य सूची में पहला विषय कौनसा होता है?

Ans.  प्रश्‍न काल

Q.   – जब राष्‍ट्रपति द्वारा वित्‍तीय आपात की उद्घोषणा की जाती है, तब संसद द्वारा इसका अनुमोदन कितने दिनों के अन्‍तर्गत किया जाना चाहिए

Ans.  2 माह के अन्‍तर्गत

Q.  – भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में कहा गया है कि ”संघ के लिए एक संसद होगी, जो राष्‍ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर बनेगी जिनके नाम क्रमश: राज्‍य सभा और लोक सभा होंगे?

Ans.  – अनुच्‍देद 79 में

Recent Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!