CURRENT AFFAIRS 1-10-2020
हाल ही में हिमालयन चंद्र टेलीस्कोप ने कितने वर्ष पूरे कर लिए हैं?
20 साल
हिमालयन चंद्र टेलीस्कोप भारतीय खगोलीय वेधशाला में स्थित है।
यह तारकीय विस्फोट, बाह्य ग्रहों, धूमकेतुओं तथा क्षुद्रग्रहों की खोज के लिए रात में आकाश को स्कैन करता है।
यह 4,500 मीटर की ऊंचाई पर माउंट सरस्वती पर स्थित है।
हाल ही में बांम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने किस बैंक के साथ साझेदारी की है?
यस बैंक
छोटे था मध्यम उद्योगों को सशक्त बनाने के लिए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने यस बैंक के साथ साझेदारी की है।
जिसका मुख्य उद्देश्य निर्यात को बढ़ावा देना, बैंकिंग तथा वित्तीय समाधानों के लिए जागरूकता बढ़ाना है।
दूरस्थ क्षेत्रों में बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए किस राज्य सरकार ने रेडियो का इस्तेमाल करने का निर्णय किया है?
ओडिशा
हाल ही में उड़ीसा सरकार ने ओडिशा का स्कूल एंड माॅस एजुकेशन डिपार्टमेंट ने 28 सितंबर 2020 से ऑल इंडिया रेडियो के माध्यम से शिक्षा पहुंचाने का कार्य शुरू किया है। रेडियो स्कूल कार्यक्रम के साथ तथा अधिक छात्रों को शामिल करने की उम्मीद की गई है।
प्रत्येक वर्ष 28 सितंबर को भारत के किस महान स्वतंत्रता सेनानी की जयंती मनाई जाती है?
भगत सिंह
प्रत्येक वर्ष 28 सितंबर को भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती मनाई जाती है। इन्हें शहीद-ए-आजम के नाम से भी जाना जाता है। इनके पिता का नाम किशन सिंह तथा उनकी माता का नाम विद्यावती था। इनका जन्म 28 सितंबर 1960 को लायलपुर जिले के बंगा में हुआ था जो कि वर्तमान में पाकिस्तान का हिस्सा है। 23 मार्च, 1931 को सुखदेव तथा राजगुरु के साथ इन्हें फांसी पर लटका दिया गया था।
विश्व रेबीज दिवस कब मनाया जाता है?
28 सितंबर
प्रत्येक वर्ष 28 सितंबर को विश्व रेडियो दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह ग्लोबल एलाइंस फॉर रेबीज कंट्रोल नामक गैर लाभकारी संगठन के द्वारा संचालित किया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य रेबीज के प्रभाव को लोगों तक पहुंचाना, सुरक्षा तथा उपाय जैसी जानकारी पहुंचाई जाती है।
हाल ही में ट्राई ने किसे अपना नया चेयरमैन चुना है?
पीडी वघेला
दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) निधि वघेला को 3 साल के लिए अपना नया चेयरमैन चुना है। पीडी वघेला 1986 बैच के गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी है। वर्तमान में यह औषधि विभाग के सचिव हैं। ntpc gk pdf
हाल ही में भारत ने किस देश के साथ “ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप” (Green Strategic Partnership )स्थापित करने की घोषणा की है?
डेनमार्क
हाल ही में भारत ने डेनमार्क के साथ “ग्रीन स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप” राजनीति, ऊर्जा, शिक्षा तथा पर्यावरण संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए सहमति जताई है।
साल 2025 तक की सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल खर्च 1.15% से बढ़ाकर कितना करने की बात की गई है?
2.5 प्रतिशत
हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के अनुसार भारत सरकार 2025 तक देश में स्वास्थ्य देखभाल खर्च को जीडीपी के 2.5 प्रतिशत तक बढ़ाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 न्यू सर्जन ईस्वास्थ्य व्यय को जीडीपी के 2.5% तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा था।
प्रत्येक वर्ष “सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस” कब मनाया जाता है?
28 सितंबर
प्रत्येक वर्ष 28 सितंबर को सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2015 में इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी। पहली बार यही दिवस 28 सितंबर 2016 को मनाया गया था। इस वर्ष 2020 में इस दिवस का मुख्य विषय है -“सूचना तक पहुंच – जीवन बचाना, विश्वास बनाना, आशा लाना।
विश्व हृदय दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 29 सितंबर
प्रत्येक वर्ष 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 1999 में वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन (WHF) द्वारा प्रथम बार विश्व हृदय दिवस मनाया गया था।
Also Read-
- CURRENT AFFAIRS -30-09-2020
- CURRENT AFFAIRS-28-09-2020
- CURRENT AFFAIRS 26-09-2020
- CURRENT AFFAIRS 25-09-2020
- CURRENT AFFAIRS 24-09-2020
- 2. Adjective of Quality
- Indefinite Articles
- Use of Articles
- Definite Articles
- Omission of Articles
- Demonstrative Adjective संकेतवाचक विशेषण
- Adjective of Number
- Adjective for Comparison
- Adjective of Quantity
- Adjective – विशेषण
- PARTS OF SPEECH
- NOUN
HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,