CURRENT AFFAIRS-22-09-2020
हाल ही में जारी टॉप-75 ब्रांड्स की वैल्यू में लगातार सातवें साल कौन सा ब्रांड सबसे ज्यादा वैल्युएबल रहा है?
– HDFC बैंक
WPP PLC और कटार के द्वारा जारी टॉप-75 ब्रांड्स की वैल्यू में लगातार सातवें साल एचडीएफसी बैंक सबसे ज्यादा वैल्युएबल ब्रांड रहा है। इसके साथ वर्ष 2020 में तेजी से बढ़ने वाले टॉप-10 ब्रांड्स में रिलायंस रिटेल पहले स्थान पर रही है।
हाल ही में ऑनलाइन लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से कितने रुपए का आवंटन किया गया है?
– 818 करोड़ रुपए
किन सरकार की तरफ से ऑनलाइन लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए 818 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। इससे पहले ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग के लिए 267 करोड रुपए पहले ही आवंटित किए जा चुके हैं।
हाल ही में जोरावर सिंह ने कितने सेकंड में रोलर स्केट्स पहनकर 147 स्किपिंग करने का रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया है?
– 30 सेकंड
भारत के जोरावर सिंह ने केवल 30 सेकंड में रोलर स्केट्स पहनकर 147 स्किपिंग करने का रिकॉर्ड गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है।
हाल ही में किस अकाली दल की नेता का इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया है?
– हरसिमरत कौर बादल
अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल का इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया है।
इन्होंने दो कृषि विधायकों को किसान विरोधी ठहराते हुए अपने पद से इस्तीफा दिया था।
अब नरेंद्र सिंह तोमर को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
हाल ही में किसने अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों में “खादी” ब्रांड नाम के तहत उत्पादों की बिक्री करने वाले 160 से अधिक वेब लिंक को हटाने का आदेश दिया है?
– खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग
हाल ही में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग की सख्त कार्रवाई से अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे अन्य ई-कॉमर्स कंपनियों ने “खादी” ब्रांड नाम के तहत उत्पादों की बिक्री करने वाले अपने 160 से अधिक वेब लिंक को हटा दिया है। हाल ही में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा 1000 से अधिक उन कंपनियों को कानूनी नोटिस भेजा था जो “खादी इंडिया” ब्रांड नाम का उपयोग कर रही थी
हाल ही में कहां पर महामारी संशोधन विधेयक 2020 पास हो गया है?
उत्तर – राज्यसभा
—–> राज्यसभा में महामारी संशोधन विधेयक 2020 पास हो गया है। इस बिल के अनुसार केंद्र सरकार ने 123 साल पुराने कानून में बदलाव किया है जिसमें दारू और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों को अधिकतम 7 साल तक की सजा हो सकती है साथ में 50 हजार से 2 लाख रुपए तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
हाल ही में 63 वर्षीय फैशन डिजाइनर का निधन हो गया है, इनका नाम है?
– शरबरी दत्ता
प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर शरबरी दत्ता का कोलकाता स्थित उनके आवास पर 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
इन्होंने अपना खुद का ब्रांड शुनया बनाया, जिसकी कई दुकानें कोलकाता में चलती है।
कौन सा देश COVID-19 के रोगियों के स्वस्थ होने के मामले में प्रथम स्थान पर आ गया है?
– भारत
कोरोना महामारी से स्वस्थ होने के मामलों में अमेरिका को पीछे छोड़कर भारत पहले स्थान पर पहुंच गया है।
भारत में अभी तक 42 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं।
हाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने किस बॉलीवुड एक्टर को अपना नया ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है?
– आयुष्मान खुराना
हाल ही में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना को अपनी ओर उर्बन क्रूजर कॉन्पैक्ट एसयूवी के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किस राज्य में कौन सी रेल महासेतु के साथ यात्रीसुविधाओं से संबंधित रेल की 12 नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया है?
– बिहार
प्रधानमंत्री जी द्वारा बिहार में कोसी रेल महासेतु के साथ यात्री सुविधाओं से संबंधित रेल की 12 नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया है। इस कोसी रेल महासेतु की लंबाई 1.9 किलोमीटर है इसके निर्माण पर 516 करोड रुपए की लागत आई है।
- CURRENT AFFAIRS-21-01-2020
- CURRENT AFFAIRS 19-09-2020
- CURRENT AFFAIRS 18-09-2020
- CURRENT AFFAIRS-15-09-2020
- GK ONE LINERS-6
HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,