CURRENT AFFAIRS
CURRENT AFFAIRS- 24TH AUGUST, 2020
Q. हाल ही में फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया का नवनियुक्त अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
Ans – किशोर रुंगटा
फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया का नवनियुक्त अध्यक्ष किशोर और अमिता को नियुक्त किया गया है। यह फर्टिलाइजर निर्माताओं आयात वितरकों अनुसंधान संस्थानों उपकरण निर्माताओं तथा उर्वरकों के इनपुट आपूर्तिकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करता है।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने शहरी गरीब परिवारों को पौष्टिक भोजन रियायती दर में देने के लिए “इंदिरा रसोई योजना” की शुरुआत की है?
Ans – राजस्थान सरकार
हाल ही में राजस्थान सरकार ने शहरी गरीब परिवारों को पौष्टिक भोजन रियायती दर पर देने के लिए “इंदिरा रसोई योजना” की शुरुआत की है। इसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को दो समय का शुद्ध पौष्टिक भोजन रियायती दर पर देना है।
Q. आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से “स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज” की शुरुआत किस मंत्रालय ने की है?
Ans – इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
देश में आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार ने स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर चैलेंज की शुरुआत की है। इसके तहत हिस्सा लेने वाले छात्र शक्ति (32 बिट) और वेगा (64 बिट) नाम से दो माइक्रो प्रोसेसर का इस्तेमाल करते हुए अलग-अलग टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट को डिवेलप करेंगे।
Q. हाल ही में भारतीय रेलवे में कितने सेमी हाई स्पीड बंदे भारत ट्रेन बनाने के टेंडर को रद्द कर दिया है?
Ans – 44 सेमी
भारतीय रेलवे ने 44 सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन बनाने के टेंडर को रद्द कर दिया है। इन्हें बनाने के लिए भारतीय कंपनियों के साथ एक चीनी कंपनी के संयुक्त उपक्रम की ओर से बोली लगाने के कारण रेलवे की तरफ से यह फैसला लिया गया। इसी के साथ रेलवे जल्द ही ट्रेनों के निर्माण के लिए नया टेंडर भी जारी करेगा।
Q. हाल ही में किस बैंक ने “लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज” नामक एक डिजिटल पहल की शुरुआत की है?
Ans – यस बैंक
हाल ही में यस बैंक ने “लोन अगेंस्ट सिक्योरिटीज” नामक एक अनूठी डिजिटल पहल की शुरुआत की है।
इसके तहत ग्राहकों को अपनी प्रतिभूतियों को बेचने के बजाय केवल गिरवी रखकर ऋण मिल सकेगा।
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
Q. ब्रिटेन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चश्मे की नीलामी में अमेरिकी कलेक्टर ने इसे कितने रुपए में खरीदा है?
Ans – 2 करोड़ 55 लाख
हाल ही में ब्रिटेन के ब्रिस्टल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चश्मे की नीलामी में अमेरिकी कलेक्टर ने इसे 2 करोड़ 55 लाख रुपए में खरीदा है।
Q. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली का कौन सा स्थान है?
Ans.– दूसरा स्थान
हाल ही में जारी की गई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में भारतीय कप्तान विराट कोहली का दूसरा स्थान है। इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ प्रथम स्थान पर है। इस सूची में शीर्ष 10 में दो अन्य भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा तथा अजिंक्य रहाणे भी शामिल हैं।
Q. एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड के नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का क्या नाम है?
Ans – रितेश शुक्ला
हाल ही में रितेश शुक्ला को एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है जो देश की स्वदेशी रूप से विकसित पेशकश तथा तकनीकी कौशल को विदेशी बाजार में ले जाने तथा उनका अंतरराष्ट्रीयकरण करने का ध्यान केंद्रित करती है।
Q. हाल ही में किस देश ने सुनहरे खोल के सात जन्में एक कछुए की खोज की है?
Ans – नेपाल
हाल ही में नेपाल में सुनहरे खोल के साथ जन्म में एक कछुए की खोज की गई है। इस कछुए का यह रंग बेहद दुर्लभ जेनेटिक म्यूटेशन की वजह से होता है जो उसके पिगमेंटेशन को बदल देता है।
Q. प्रत्येक वर्ष “दास व्यापार तथा उनके उन्मूलन की याद के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस” कब मनाया जाता है?
Ans – 30 अगस्त
प्रत्येक वर्ष 30 अगस्त को “दास व्यापार तथा उनके उन्मूलन की याद के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस” के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को लोगों की स्मृति में दास व्यापार की त्रासदी को दर्शाने के लिए मनाया जाता है।
Also Read- HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,