CURRENT AFFAIRS 30-01-2021
किस पुलिस बल के लिए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की है?
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल
हाल ही में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के लिए भारत सरकार ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की है।
जिसमें लगभग 10 लाख कर्मियों तथा उनके परिवारों के सदस्यों को इसका लाभ मिलेगा।
किसके साथ भारत ने वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी
अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के साथ भारत ने वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। next exam current affairs
डेटा गोपनीयता दिवस कब मनाया जाता है?
28 जनवरी
प्रत्येक वर्ष 28 जनवरी को पूरे विश्व भर में डेटा गोपनीयता दिवस (Data Privacy Day) के रूप में मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य जागरूकता बढ़ाने तथा गोपनीयता और डेटा संरक्षण सर्वोत्तम प्रथाओं को अधिक बढ़ावा देना है।
हाल ही में जारी सैलानियों की पसंदीदा 25 शहरों की लिस्ट में नई दिल्ली को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
15 वें
इस वर्ष सैलानियों की पसंदीदा 25 शहरों की लिस्ट में नई दिल्ली 15वें स्थान पर है।
एशिया की टॉप 25 डेस्टिनेशन लिस्ट में भारत के 4 शहर दिल्ली, उदयपुर, गोवा तथा जयपुर शामिल है।
इस सूची में इंडोनेशिया का बाली शहर सैलानियों की पहली पसंद रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, कौन सा देश प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में विश्व का शीर्ष देश बना है?
चीन
संयुक्त राष्ट्र के ताजा आंकड़ों के अनुसार, चीन प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में विश्व का शीर्ष देश बना है।
चीन में पिछले वर्ष में 163 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश हुआ है। next exam general awareness
हाल ही में कहां पर गोविंद बल्लभ पंत की मूर्ति का अनावरण किया गया है?
दिल्ली
27 जनवरी 2021 को नई दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानी गोविंद बल्लभ पंत की एक प्रतिमा का अनावरण किया गया है। इन्होंने 1955 से केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में कार्य किया था।
हाल ही में किस देश की 18 वर्षीय मनिजा तलाश पहली महिला ब्रेकडांसर बनी है?
अफगानिस्तान
हाल ही में 18 वर्षीय मनिजा तलाश अफगानिस्तान की पहली महिला ब्रेकडांसर बनी हैं।
हाल ही में अमेरिका सरकार ने 4 भारतवंशियों को किस विभाग में नियुक्त किया है?
ऊर्जा विभाग
अमेरिकी सरकार ने ऊर्जा विभाग में 4 भारतवंशियों को अहम पदों पर नियुक्त किया है।
जिसमें तारक शाह को चीफ ऑफ स्टाफ के पद पर नियुक्त किया गया है।
वही तान्या दास को “ऑफिस ऑफ साइंस” की चीफ ऑफ स्टाफ बनाया गया है।
हाल ही में आईपीएल से 100 करोड़ रुपए कमाने वाला पहला विदेशी खिलाड़ी कौन बना है?
एबी डिविलियर्स
साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स आईपीएल से 100 करोड़ रुपए कमाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बनी है।
आईपीएल 2008 में इन्होंने कदम रखा था और पहले सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) के लिए खेले थे।
हाल ही में साउथ अफ्रीका के कौन से गेंदबाज सबसे तेज टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे बाॅलर बने है?
कगिसो रबाडा
हाल ही में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 44 टेस्ट में 200 विकेट लेने वाले तीसरे बॉलर बने हैं। जबकि 200 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में स्ट्राइक रेट के मामले में यह पहले स्थान पर हैं।
- CURRENT AFFAIRS 28-01-2021
- CURRENT AFFAIRS 26-01-2021
- CURRENT AFFAIRS 25-01-2021
- CURRENT AFFAIRS 09-01-2020
- CURRENT AFFAIRS 04-01-2021
- COMPUTER GK QUESTIONS
- COMPUTER GK QUESTIONS
- COMPUTER GK QUESTIONS
- COMPUTER GK-15
- HPSSC Post Code 808 List of Roll Nos
- HPSSC Post Code 816 List of Roll Nos.
- CURRENT AFFAIRS 02-01-2021
- COMPUTER GK MOCK TEST
- GENERAL SCIENCE-9
- GENERAL SCIENCE-8
- GENERAL SCIENCE-7
- GENERAL SCIENCE-6
- GENERAL SCIENCE-5