CURRENT AFFAIRS DAILY DOSE
Q. हाल ही में रेलवे का प्रथम सीईओ (First CEO of Railways)किसे नियुक्त किया गया है?
Ans – वीके यादव(V.K. Yadav)
हाल ही में भारत सरकार ने रेलवे बोर्ड मेंबर्स के डेजिगनेशन को बदल दिया है। अब रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को सीईओ कहा जाएगा। इसके बाद रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके यादव सीईओ का पद संभालने वाले पहले व्यक्ति होंगे।
Q. भारत सरकार ने हाल ही में PUBG समेत कितने चाइनीस ऐप पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है?
Ans – 118 एक बार फिर से भारत सरकार द्वारा PUBG सहित 118 चाइनीस ऐप पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इससे पहले भारत में जून के आखिर में टिक टॉक, हेलो सहित 59 चाइनीज मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया था।
इस प्रकार अब तक 224 चीनी एप पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है
Q. मेक इन इंडिया (Make in India) को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने कितने रुपए के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans – 2,580 करोड़ रुपए
मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने 2,580 करोड़ रुपए के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
इस अनुबंध में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड, टाटा पावर कंपनी तथा लार्सन एंड टूब्रो शामिल है।
Q. हाल ही में किस देश ने कैलाश-मानसरोवर के पास सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल स्थापित की है?
Ans – चीन
हाल ही में चाइना नहीं कैलाश मानसरोवर में एक झील के पास मिसाइल साइड का निर्माण किया है। डीएफ-21 नामक मिसाइल कैलाश-मानसरोवर के पास तैनात की गई है। यह बैलिस्टिक मिसाइल 2,200 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है।
Q. हाल ही में सिविल सेवा क्षमता विकास के लिए किस मिशन की शुरुआत की गई है?
Ans – मिशन कर्मयोगी (Mission Karmyogi)
2 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में सिविल सेवा क्षमता विकास के लिए “मिशन कर्मयोगी” की शुरुआत की गई है। जिसका उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों की कार्य क्षमता में सुधार करना है।
Q. हाल ही में भारत कि किस IIT संस्थान ने देश का पहला इंडिपेंडेंट स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Independent School Of Artificial Intelligence) की स्थापना की है?
Ans – IIT दिल्ली(IIT Delhi)
आईआईटी दिल्ली ने देश के पहले इंडिपेंडेंट स्कूल ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Independent School Of Artificial Intelligence) की स्थापना की है।
इंस्टिट्यूट अगले एकेडमिक ईयर 2021 से इस में पीएचडी प्रोग्राम के लिए एडमिशन की शुरुआत करेगा।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने वार्षिक परीक्षाओं के लिए 30% सिलेबस को कम करने का फैसला किया है?
Ans – हिमाचल प्रदेश सरकार
वार्षिक परीक्षाओं के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने 30% सिलेबस को कम करने का फैसला किया है। कोरोना की वजह से बंद पड़े स्कूलों में नौवीं से बारहवीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 70% सिलेबस के आधार पर अब ली जाएंगी
Q. हाल ही में एक ग्लोबल इन्नोवेशन इंडेक्स(Global Innovation Index) में भारत कौन से स्थान पर पहुंच गया है?
Ans – 48वें
ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (Global Innovation Index) में चार पायदान की छलांग लगाकर भारत 48वें स्थान पर पहुंच गया है।
इस सूची में स्विट्जरलैंड फिर से पहले स्थान पर बरकरार है जबकि स्वीडन दूसरे स्थान पर है।
Q. हाल ही में भारतीय खगोलविदों ने किस ब्रह्मांड की दूर की नक्षत्र की खोज की है?
Ans – चरम UV
भारत की पहली मल्टी वेवलेंथ स्पेस ऑब्जर्वेटरी एस्ट्रोसैट ने पृथ्वी से 9.3 अरब प्रकाश वर्ष दूर स्थित एक आकाशगंगा से चरम UV प्रकाश का पता लगाया है।
Q. हाल ही में एजीआर भुगतान के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एयरटेल आइडिया वोडाफोन को कितना समय दिया है?
Ans – 10 वर्ष
सुप्रीम कोर्ट ने एयरटेल आइडिया था वोडाफोन को एजीआर भुगतान करने के लिए 10 वर्ष का समय दिया है। इन टेलीकॉम कंपनियों पर 1.47 लाख करोड रुपए बकाया है। जिसमें से 10% एजीआर 31 मार्च 2021 तक चुकाना होगा।
Also Read- HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,