CURRENT AFFAIRS

CURRENT AFFAIRS

CURRENT AFFAIRS DAILY DOSE

CURRENT AFFAIRS

Q.विश्व आदिवासी दिवस कब मनाया जाता है?

Ans. – 9 अगस्त

प्रत्येक वर्ष विश्व भर में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के रुप में मनाया जाता है। इसे “विश्व के मूल वासियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस” के नाम से भी जाना जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य विश्व के मूलवासी आबादी के अधिकारों का संवर्धन एवं सुरक्षा करना है। इस वर्ष 2020 में विश्व आदिवासी दिवस का मुख्य विषय है -“कोविड-19 और मूल वासियों की सहन क्षमता”।

Q.हाल ही में दिल्ली की मशहूर लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता का निधन हो गया है, इनका नाम है?

Ans. सादिया देहलवी

दिल्ली की मशहूर लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता सादिया देहलवी का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इनकी पहली पुस्तक “सूफीज्म : द हार्ट ऑफ इस्लाम” 2009 में हार्पर कॉलिंस इंडिया द्वारा प्रकाशित की गई थी।

 Q. हाल ही में पहली किसान रेल किन दो शहरों के बीच चलेगी?

Ans. देवलाली से दानापुर

किसानों को बड़ी राहत देते हुए भारतीय रेलवे ने एक नई ट्रेन की शुरुआत की है। यह किसान रेल पूरी तरह पार्सल ट्रेन होगी जिसमें किसान अपने अनाज, फल तथा सब्जियां आदि को ले जा सकेंगे। अभी तक यह सब सामान एक जगह से दूसरी जगह ट्रकों के माध्यम से जाता है जिसमें ज्यादा वक्त तथा पैसे बर्बाद होते हैं।

Also Read –BLACK HOLE TRAGEDY, SOLAR ECLIPSE

Q.किस वित्तीय संस्थान ने वित्तीय समावेशन के लिए एक इन्नोवेशन हब स्थापित करने की घोषणा कर दी है?

Ans. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने वित्तीय समावेशन की चुनौतियों से निपटने के लिए एक “इन्नोवेशन हब” स्थापित करने की घोषणा की है।

Q. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में कब मनाया जाता है?

Ans. 7 अगस्त

प्रत्येक वर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे मनाने का मुख्य उद्देश्य हथकरघा उद्योग के महत्व एवं देश के सामाजिक आर्थिक योगदान में इनके महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है तथा इन्हें बढ़ावा देना है। पहला राष्ट्रीय हथकरघा दिवस 2015 में मनाया गया था।

Q. राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन हाल ही में कहां किया गया है?

Ans. नई दिल्ली

8 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नई दिल्ली के राजघाट स्थित गांधी स्मृति तथा दर्शन समिति में राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र का उद्घाटन किया है। य राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र को जारी दिशा निर्देश के अनुसार 9 अगस्त से सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आम लोगों के लिए खोला जाएगा।

Also Read- INDIAN RIVER SYSTEM, PERMANENT SETTLEMENT

Q. किस योजना के तहत भारतीय रिजर्व बैंक ने बिना इंटरनेट के 200 रुपए तक ट्रांजैक्शन की सुविधा की शुरुआत की है?

Ans. पायलट योजना

पायलट योजना के अंतर्गत बिना इंटरनेट के 200 रुपए तक का ट्रांजैक्शन की सुविधा दी गई है। केंद्रीय बैंक की अधिसूचना के अनुसार पायलट योजना के तहत वॉलेट, मोबाइल उपकरणों अथवा कार्ड से भुगतान किया जा सकता है।

Q. किस राज्य सरकार ने हाल ही में तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना की शुरुआत की है?

Ans. छत्तीसगढ़

हाल ही में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में तेंदूपत्ता संग्राहकओं के लिए एक सामाजिक सुरक्षा योजना “शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संघर्ष समाज सुरक्षा योजना” की शुरुआत की है। जिसमें तेंदू के पत्ते, बीड़ी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली राज्य के वन वासियों द्वारा एकत्र की जाती है और बाद में राज सरकार द्वारा खरीदा जाता है।

ALSO READ –INDIAN RIVER SYSTEM, PERMANENT SETTLEMENT, LOK SABHA, RAJYA SABHA, BLACK HOLE TRAGEDY, SOLAR ECLIPSE

ALSO DO IT —-HPGK MOCK TEST, GK MOCK TEST

PHYSIOGRAPHY OF INDIA, VENUS

CLICK HERE TO DOWNLOAD HPTET ADMIT CARD

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!