Current Affairs

CURRENT AFFAIRS DAILY DOSE

CURRENT AFFAIRS DAILY DOSE 2/09/2020

Current Affairs is very important component for the aspirants preparing for the various competitive examination. This website will provide Current Affairs Daily Dose to the aspirants. So keep scrolling this website on daily basis.

Current Affairs

Q.  पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को किस वर्ष भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?


Ans. – 2019

Current Affairs
Pranab Mukharjee

भारत के पूर्व राष्ट्रपति तथा भारत रत्न से सम्मानित प्रणब मुखर्जी का 31 अगस्त को 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। इनका जन्म 1 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में हुआ था। इसके बाद वह जुलाई 2012 से जुलाई 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति भी रहे थे।

Q.  हाल ही में श्रीलंका के किस सलामी बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है?


Ans. – निषाद थरांगा परनविताना (Nishad Tharanga Paranavitana)

Current Affairs Daily Dose

हाल ही में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज निषाद थरांगा परनविताना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 15,522 रन के साथ श्रीलंका के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

Q.  लंदन में मेमोरियल पट्टिका पाने वाली पहली भारतीय मूल की महिला कौन बनी है?


Ans. – नूर इनायत खान (Noor Inayat Khan)

हाल ही में भारतीय मूल की महिला नूर इनायत खान को लंदन में मेमोरियल पट्टिका प्राप्त हुई है।
द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन के लिए जासूसी का काम किया था।
वह पहली महिला रेडियो ऑपरेटर थी जिसे कोडनेम ‘मेडेलिन’ के तहत फ्रांस में भेजा गया था।

Q.  टी-20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज कौन बने हैं?


Ans. – ड्वेन ब्रावो (Dwayne John Bravo)

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो t20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने हैं।
ड्वेन ब्रावो अब तक 459  टी-20 मैच खेल चुके हैं।

Q.  तेलुगु भाषा दिवस कब मनाया जाता है?


Ans. – 29 अगस्त

प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को तेलुगू भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है। आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना राज्य की मुख्य भाषा और राज्य भाषा तेलुगु है। इसके अलावा यह भाषा कर्नाटक, उड़ीसा तथा तमिलनाडु राज्यों में भी बोली जाती है।

Q.  हाल ही में कौन सा देश रूस में अगले महीने होने वाले साझा सैन्य अभ्यास कवकाज-2020” ( Kavkaz 2020) से अलग हो गया है?


Ans. – भारत

रूस में अगले महीने से शुरू हो रहे साझा सैन्य अभ्यास “कवकाज-2020” Kavkaz 2020) से भारत ने खुद को अलग कर लिया है। 15 से 26 सितंबर तक चलने वाले इस सैन्य अभ्यास में पाकिस्तान तथा चीन को भी शामिल होना है। इस युद्धाभ्यास में भारत, चीन, कज़ाख़िस्तान, रूस किर्गिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान तथा उज्बेकिस्तान शामिल है।

Q.  हाल ही में किस राज्य में पहली बार रो-रो सेवा (RO-RO Train Service) की शुरुआत की गई है?


Ans. – कर्नाटक

कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री बी.एस. येदियुरप्पा तथा रेल मंत्री श्री सुरेश सी. अंगड़ी ने नेनेलमंगला से बेल तक पहली बार रोल ऑन रोल ऑफ सेवा(RO-RO Train Service)  को हरी झंडी दी है। इस सेवा की शुरुआत के बाद यात्रा माल तथा आवश्यक वस्तुएं लाने में काफी कम समय लगेगा।

Q.  भारत की पहली महिला कार्डियोलॉजिस्ट (Cardiologist) कौन थी?


Ans. – डॉ० एस. आई. पद्मावती

हाल ही में भारत की पहली महिला कार्डियोलॉजिस्ट डॉ० एस. आई. पद्मावती (Cardiologist Dr. S.I.Padmavati) का निधन हो गया है।
इन्हें वर्ष 1967 में पद्म भूषण तथा 1992 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

Q. हाल ही में भारत तथा किस देश ने मिलकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 14वीं रक्षा निधि वार्ता का आयोजन किया?

Ans. – सिंगापुर

भारत और सिंगापुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 14वीं रक्षा नीति वार्ता का आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग के साथ रणनीतिक मुद्दों तथा भू राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करना है।

Q.  3 सितंबर 2020 से भारत तथा किस देश ने एक नया व्यापार मार्ग खोलने की घोषणा की है?


Ans. – बांग्लादेश

भारत तथा बांग्लादेश के बीच एक नया व्यापार मार्ग 3 सितंबर 2020 को खोला जाएगा।

Also Read- HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,

INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,

GENERAL SCIENCE

पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र

सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!