CURRENT AFFAIRS-25-08-2020
![Current Affairs](http://nokarino.com/wp-content/uploads/2020/08/current-affairs-15.png)
CURRENT AFFAIRS DAILY DOSE-25TH AUGUST, 2020
Q.हाल ही में जारी किए गए वित्त मंत्रालय के अनुसार कितने रुपए तक की सालाना कारोबार करने वाले कारोबारियों को अब जीएसटी में छूट दी जाएगी?
Ans.– 40 लाख रुपए
वित्त मंत्रालय ने 40 लाख रुपए तक की सालाना कारोबार करने वाले कारोबारियों को जीएसटी में छूट दी है। सरकार ने बताया है कि जीएसटी से रोल आउट होने के बाद करदाता आधार लगभग 2 गुना तक हो गया है।GENERAL SCIENCE
Q. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्तान ने अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?
Ans. – कैमरून वाइट
![Current White](http://nokarino.com/wp-content/uploads/2020/08/Camreron-White-1024x576.jpg)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कैमरून व्हाइट(Cameron White) ने अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है।
Q. हाल ही में किस ने चैंपियंस लीग फुटबॉल का खिताब जीत लिया है?
Ans.– जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख
30 अगस्त को खेले गए फाइनल मुकाबले में जर्मन क्लब बायर्न म्युनिख ने जीत कर यह खिताब हासिल कर लिया है। चैंपियंस लीग से पहले उन्होंने बुंदेसलीगा तथा जर्मन कप का खिताब भी जीता था।
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
Q. हाल ही में मनिका बत्रा को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, वह किस खेल से जुड़ी है?
Ans.– टेबल टेनिस
भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इसके साथ पांच खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार तथा 27 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार भी दिया गया है।GENERAL SCIENCE
Q. हाल ही में कहां पर देश का सबसे लंबा और रोपवे का उद्घाटन किया गया?
Ans.– असम(लंबाई 1.8 किलोमीटर)
24 अगस्त को ब्रह्मपुत्र नदी पर बने असम में गुवाहाटी तथा उत्तरी गुवाहटी को जोड़ने वाला रोपवे का उद्घाटन किया गया। जिसकी लंबाई 1.8 किलोमीटर है।
Q. किस देश ने हाल ही में काला सागर क्षेत्र में अब तक के सबसे बड़े प्राकृतिक गैस भंडार की खोज की घोषणा की है?
Ans.– तुर्की(Turkey)
हाल ही में तुर्की के राष्ट्रपति ने काला सागर में फतेह नामक ड्रिलिंग जहाज द्वारा खोजा गया गैस भंडार 320 अरब क्यूबिक मीटर का है। तुर्की के अनुसार गैस का यह भंडार पानी की सतह से 2100 मीटर की गहराई में स्थित है।
Q. हाल ही में पाकिस्तान सरकार ने किस पूर्व प्रधानमंत्री को भगोड़ा घोषित करके ब्रिटेन सरकार से प्रत्यर्पण की मांग की है?
Ans.– नवाज शरीफ
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पाकिस्तान सरकार ने भगोड़ा घोषित कर दिया है तथा ब्रिटेन सरकार से प्रत्यर्पण की भी मांग की है। नवाज शरीफ को भ्रष्टाचार के एक मामले में जवाबदेही अदालत ने कैद की सजा सुनाई थी।
Q. हाल ही में उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने राज्यों को सभी योग्य विकलांग व्यक्तियों को किस अधिनियम के तहत शामिल करने की सलाह दी है?–
Ans. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम
एनएफएसए 2013 के तहत सभी पात्र विकलांगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में शामिल करने की सलाह दी गई है।
इस योजना के तहत कवर नहीं किए गए लोगों को नए राशन कार्ड के साथ कवर किया जाएगा।
Q. हाल ही में किसे भारतीय स्टेट बैंक के नए प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
Ans. अश्वनी भाटिया
हाल ही में अश्वनी भाटिया को भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
वर्तमान में यह एसबीआई म्यूचुअल फंड में एमडी तथा सीईओ के रूप में कार्य कर रहे हैं।
Also Read- HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,