CURRENT AFFAIRS DAILY DOSE
Current Affairs 31st August 2020
Q. विश्व में 200 अरब डॉलर की संपत्ति वाले पहले व्यक्ति कौन बने हैं?
Ans. – जेफ बेजॉस(Jeff Bezos)
हाल ही में 26 अगस्त 2020 को अमेजॉन के संस्थापक तथा सीईओ जेफ बेजोस की संपत्ति बढ़कर 204.6 अरब डॉलर तक हो गई है। और यह विश्व के ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिनके पास 200 अरब डॉलर की संपत्ति है।
Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश का नया गृह सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
Ans – तरुण गाबा
उत्तर प्रदेश के गृह सचिव एस. के. भगत को हटाकर अब तरुण गाबा को नया गृह सचिव नियुक्त किया गया है। 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी तरुण गाबा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से यूपी कैडर में वापस आए हैं।
Q. हाल ही में अर्चना महंत का निधन हो गया है, यह किस क्षेत्र से जुड़ी थी?
Ans – गायक
हाल ही में असम राज्य की लोक गायिका अर्चना महंत का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इनके पति खगेन महंता संगीत नाटक अकादमी के पुरस्कार विजेता है तथा बेटा पापोन नाम का एक लोकप्रिय गायक हैं।
Q. राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है?
Ans – 29 अगस्त
प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस सुप्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष में मनाया जाता है। हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद का जन्म 1905 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में हुआ था।
Q. हाल ही में प्रधानमंत्री की किस योजना में 6 वर्ष पूरे कर लिए हैं?
Ans – प्रधानमंत्री जन धन योजना
28 अगस्त 2014 को लागू की गई प्रधानमंत्री जनधन योजना ने इस साल 2020 में 6 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के गरीब लोगों को निर्धनता के दुष्प्रभाव से निकालना है। इसके अंतर्गत 40.35 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं जिनमें 1.31 लाख करोड़ रुपए जमा कराए गए हैं।
Q. हाल ही में टिक टॉक कंपनी के किस सीईओ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
Ans – केविन मेयर
टिक टॉक के वर्तमान सीईओ केविन मेयर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डिज्नी के पूर्व कार्यकारी अधिकारी केविन मेयर हाल ही में टिक टॉक के सीईओ बने थे। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटोक पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है तथा इसकी मूल कंपनी बाइटडांस को 90 दिन के भीतर अपना अमेरिकी परिचालन किसी अन्य कंपनी को बेचना होगा।
Q. हाल ही में किस देश की मारिके रिजनेवेल्ड को अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans – नीदरलैंड
नीदरलैंड की 29 वर्षीय मारिके रिजनेवेल्ड को वर्ष 2020 का अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार पाने वाली वह सबसे कम उम्र की लेखक भी बन गई है। इनको यह पुरस्कार इन की पुस्तक “दी डिस्कंफर्ट ऑफ इवनिंग” के लिए दिया गया है जिसका प्रकाशन पहली बार डच भाषा में 2018 में किया गया था।
Q. हाल ही में टिक टॉक कंपनी के किस सीईओ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
Ans – केविन मेयर
टिक टॉक के वर्तमान सीईओ केविन मेयर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। डिज्नी के पूर्व कार्यकारी अधिकारी केविन मेयर हाल ही में टिक टॉक के सीईओ बने थे। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टिकटोक पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है तथा इसकी मूल कंपनी बाइटडांस को 90 दिन के भीतर अपना अमेरिकी परिचालन किसी अन्य कंपनी को बेचना होगा।
Q. हाल ही में किस देश की मारिके रिजनेवेल्ड को अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
Ans – नीदरलैंड
नीदरलैंड की 29 वर्षीय मारिके रिजनेवेल्ड को वर्ष 2020 का अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार पाने वाली वह सबसे कम उम्र की लेखक भी बन गई है। इनको यह पुरस्कार इन की पुस्तक “दी डिस्कंफर्ट ऑफ इवनिंग” के लिए दिया गया है जिसका प्रकाशन पहली बार डच भाषा में 2018 में किया गया था।
Q. हाल ही में किन सरकार ने मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास के लिए किस हेल्पलाइन की शुरूआत की है?
Ans – किरण
मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास के लिए किन सरकार ने “किरण” नामक हेल्पलाइन सेवा की शुरूआत की है। इस हेल्पलाइन (1800-599-0019) का उद्देश्य प्राथमिक जांच, प्राथमिक उपचार, मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी, विचित्र व्यवहार के रोकथाम तथा मनोवैज्ञानिक क्षेत्र में संकट प्रबंधन को उपलब्ध कराना है।
Also Read- HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,