GK QUESTIONS – INDIAN POLITY
GK QUESTIONS – INDIAN POLITY General Knowledge is one subject which is very difficult to prepare and needed much time. Thus, candidates needs to have a thorough understanding of the subject. Since it is very difficult to revise all sections of general knowledge few days before exams, therefore, we are presenting One Liner Approach To General Knowledge (GK) containing more than 500 questions frequently asked in various competitive examinations such as SSC CGL, SSC CHSL, SSC TAX ASSISTANT, CDS, NDA, BANKS, LIC, RAILWAYS, MBA, PSC, etc
Q. – पंचायत के चुनाव कराने के लिए निर्णयकिसके द्वारा लिया जाता है?
Ans. – राज्य सरकार द्वारा
Q. – 79वाँ संविधान संशोधन किससे सम्बन्धित है?
Ans. – अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों को लोकसभा व राज्य विधान सभाओं में आरक्षण से
Q. – राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है
Ans. – केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल
Q. – संविधान की प्रस्तावना में वर्णित लोकतंत्र को किस रूप में स्वीकार किया गया है?
Ans.– सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक लोकतंत्र के रूप में
Q. – भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद का निर्वाचन किसने किया था?
Ans.– संविधान सभा (विधायनी)
Q. – ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ में वर्णित विचारों को संविधान सभा ने संविधान के किस भाग में स्थान दिया है?
Ans.– प्रस्तावना में
Q. – संविधान सभा से मुस्लिम लीग के बहिष्कार का प्रमुख कारण क्या था?
Ans. – मुस्लिम लीग मुसलमानों के लिए एक अलग संविधान सभा चाहती थी।
Q. – संविधान के निर्माण की दिशा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ का सम्बन्ध किससे था?
Ans. – पं. जवाहरलाल नेहरू से
Q. – भारत के संविधान में सम्मिलित समवर्ती सूची किस देश के संविधान के आधार पर शामिल की गई है?
Ans. – आस्ट्रेलिया के संविधान के आधार पर
Q. – अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन से सम्बन्धित प्रावधान संविधान की किस अनुसूची में दिए गए है?
Ans. – 5वीं अनुसूची में
Q. – भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद के तहत अस्पृश्यता को समाप्त कर दिया गया है
Ans. –अनुच्छेद 17 के अन्तर्गत
Q. – संघात्मक प्रणाली के उठे विवादको सुलझाने के लिए संविधान में विशेष प्रावधान की व्यवस्था की गई है, इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय को केन्द्र और राज्यों के बीच संवैधानिक झगड़ों के निर्णय का अधिकार दियागया है, संविधान के किस अनुच्छेद के तहत इसका प्रावधान है–
Ans. अनुच्छेद 131 के अन्तर्गत
Q. – किस समिति की सिफारिशों के आधार पर संविधान में मौलिक कर्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधानों की व्यवस्था की गई?
Ans. – स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों के आधार पर
Q. – संविधान के अनुच्छेद 72(1) (ग) की व्यवस्थाओं के अनुसार कौन मृत्युदण्ड को क्षमा कर सकता है?
Ans. – केवल राष्ट्रपति
Q. – दल-बदल से सम्बन्धित किसी विवाद पर अन्तिम निर्णय किसका होता है?
Ans. – सदन के अध्यक्ष/सभापति का
Q. – नियंत्रक व महालेखा परीक्षक के वेतन आदि किस न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन आदि के बराबर रखे गए हैं?
Ans. – उच्चतम न्यायालय
Q. – देश में केवल दो संघ राज्य क्षेत्रों में विधानसभाएं हैं, ये संघ राज्य क्षेत्र कौन-कौन से हैं?
Ans. – दिल्ली और पांडिचेरी
Q. – जम्मू-कश्मीर राज्य की विधान सभा में राज्यपाल कितनी महिलाओं को नामजद करता है?
Ans. – मात्र दो
Q. – भारत सरकार में विभिन्न मंत्रालयों और विभागों ने कार्यों का बंटवारा कौन करता है?
Ans. – मंत्रिमण्डल सचिवालय
Q. – भारत सरकार ने 1956 में संविधान के किस संशोधन द्वारा जम्मू-कश्मीर राज्य को भारत का प्रान्त बनाया?
Ans. – सातवाँ सविधान संशोधन
- COMPUTER GK-15
- COMPUTER GK MOCK TEST
- COMPUTER GK
- GK ONE LINERS
- GK QUESTIONS
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM-6
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- CURRENT AFFAIRS 04-01-2021
- COMPUTER GK QUESTIONS
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- GEOGRAPHY GK QUESTIONS
- GK ONE LINERS -POLITICAL SCIENCE
- GENERAL SCIENCE-9
- COMPUTER GK- COMPUTER MEMORY
- COMPUTER GK -MS EXCEL
- HP Cabinet Meeting 200 पदों को भरने की मंजूरी
- HPSSC Post Code 808 List of Roll Nos
- HPSSC Post Code 816 List of Roll Nos.
- CURRENT AFFAIRS 02-01-2021
- CURRENT AFFAIRS 01-01-2021
- NATIONAL PARKS AND WILDLIFE SANCTUARIES IN INDIA
- CURRENT AFFAIRS 31-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 28-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 27-12-2020