Governor Generals of Bengal
बंगाल के गवर्नर जनरल (पार्ट-2)
जॉर्ज बोर्लो (1805 -07AD)
- 1806 में जॉर्ज बोर्लो के समय में वेल्लोर विद्रोह(Vellore Revolt) हुआ जिसमे अनेक अँगरेज़ सैनिक मारे गए।
लार्ड मिंटो -I (1807 -13AD)
- 1809 में लार्ड मिंटो प्रथम ने चार्ल्स मेटकॉफ को महाराजा रंजीत सिंह के दरबार में भेजा तथा परिणामस्वरूप महाराजा रंजीत सिंह के साथ अमृतसर की संधि(Treaty of Amritsar) की गई ।
- लार्ड मिंटो प्रथम के समय में ही चार्टर एक्ट(Charter Act 1813) 1813 पास किया गया।
लार्ड हेस्टिंग्स 1813-1823AD)
- लार्ड हेस्टिंग्स के समय (1814 -16) में आंग्ल- नेपाल (Anglo- Nepal war)युद्ध हुआ जो की सगौली की संधि(Treaty of Sagauli) पर आ के समाप्त हुआ।
- लार्ड हेस्टिंग्स ने अंतिम मराठा युद्ध 1818(Anglo- Maratha war) में लड़ा जिसमे अंग्रेज़ों की विजय हुई और मराठों के राज्यों पर अंग्रेज़ों का अधिकार हो गया।
- 1818 तक पंजाब और सिंध को छोड़कर पूरा भारतिय उपमहाद्वीप अंग्रेज़ों के अधीन आ गया था।
- लार्ड हेस्टिंग्स ने पिंडारियों का दमन किया। पिंडारियों को मराठों का समर्थन प्राप्त था।
- पिंडारी समुदाय वास्तविकता में एक लूटेरा समुदाय था जिसमे हिन्दू तथा मुस्लिम दोनों सम्मिलित थे।
- हेस्टिंग्स ने प्रेस पर लगे प्रतिबन्ध को समाप्त किया तथा इसके लिए नियम भी बनाये।
लार्ड एमहर्स्ट (1823-1828AD)
- एम्हर्स्ट के समय में प्रथम आंग्ल बर्मा युद्ध (1824-26)के बीच में लड़ा गया। 1824 में बैरकपुर का विद्रोह भी एमहर्स्ट के समय में ही हुआ।
Click here to read – Governor General of Bengal- Part-1
Also Read- Governor General of Bangal, Governor General of India,