Surat Split–1907
सूरत स्प्लिट (सूरत विभाजन)का सपना पहले ही कर्जन ने कल्पना कर लिया था जब उन्होंने बयान दिया था कि कांग्रेस इसके पतन की ओर इशारा कर रही थी और मेरे जीवन की सबसे बड़ी महत्वाकांक्षा इसे एक शांतिपूर्ण निधन देना है’।
1. सूरत विभाजन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका था। वास्तव में, नरमपंथियों और अतिवादियों के बीच अंतर ने अंग्रेजों को एक अवसर प्रदान किया।
2. स्वराज की मांग पर प्रस्ताव पारित करने के लिए नरमपंथी काफी अनिच्छुक थे। स्वराज और स्वदेशी की आर्य-समाजवादी धारणा, अतिवादियों के कार्यक्रम की पहचान थी।
3. शुरुआती दिनों में, कई कांग्रेस नेता थे जिन्होंने स्वराज की धारणा, स्वराज की मांग और अतिवादी राजनीति का विरोध किया था, लेकिन 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में, दादाभाई नौरोजी, गोखले और जी.के. जैसे कुछ दिग्गज कांग्रेसी नेता थे ,जिनके दिमाग में ‘स्वराज’ शब्द था
Immediate Cause Of SURAT SPLIT सूरत विभाजन का तात्कालिक कारण
– अध्यक्ष का विवाद -उग्रवादी (Extremist) लाला लाजपत रॉय को अध्यक्ष बनाना चाहते थे जबकि उदारवादी (Moderator) रास बिहारी बोस को।
- 1905 में बनारस अधिवेशन हुआ तो इसकी अध्यक्षता गोपाल कृष्ण गोखले ने की इसमें उदार वादियों और उग्रवादियों के मतभेद सामने आए इस अधिवेशन में बाल गंगाधर तिलक ने नरमपंथी के रवैया की तीखी आलोचना की। तिलक स्वदेशी और बहिष्कार आंदोलन को पूरे देश में फैलाना चाहते थे पर नरमपंथी इसे केवल बंगाल तक सीमित रखना चाहते थे। इस अधिवेशन में मध्यम मार्ग पढ़ाया गया और कांग्रेस का विभाजन कुछ समय के लिए टाल दिया गया।
- 1996 हुए कांग्रेस के कोलकाता अधिवेशन में भी उग्रवादियों का बोलबाला रहा और दादाभाई नरोजी के अध्यक्ष चुने जाने के बाद स्वराज और प्रशासन को कांग्रेस ने अपना लक्ष्य घोषित किया इस अधिवेशन में उदार वादियों के प्रस्तावों को ज्यादा महत्व नहीं दिया गया
- 1907 में सूरत में यह टकराव सुनिश्चित हो गया। और निम्न कारणों से कांग्रेस में पहला सूरत विभाजन हुआ
सूरत विभाजन का कारण 1907
- सूरत विभाजन का पहला कारण -उदार वादियों के रासबिहारी बोस तथा उग्रवादियों के लाला लाजपत राय थे और अंततः रासबिहारी अध्यक्ष बने।
- दूसरा कारण बंगाल विभाजन था जिसमें उग्रवादी इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाना चाहते थे।
- तीसरा कारण 1905 में आए प्रिंस ऑफ वेल्स का स्वागत किया गया जिसका विरोध उग्रवादियों ने किया।
- चौथा कारण आम लोगों को शामिल होने में भी मतभेद था
- इन वजहों से सूरत में कांग्रेस में प्रथम विभाजन हुआ।
- 1908 में कांग्रेस का नवीन संविधान और नियमावली बनी।
- एक लेख में तिलक द्वारा बमबारी जैसे शब्दों का प्रयोग करने पर उन्हें 6 वर्ष के लिए देश से निकाल दिया गया और वर्मा जेल में भेजा गया इसी समय बिपिन चंद्र पाल और अरविंद घोष ने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया और लाला लाजपत राय विदेश चले गए इस कारण अतिवादी आंदोलन असफल हुआ किंतु 1914 में तिलक की देश वापसी के पश्चात इसमें पुनः तेजी आई।
मार्ले मिंटो सुधार 1909
- सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व की बात कही गई।*
- वायसराय लॉर्ड मिंटो और भारतीय सचिव जॉन मार्ले उदार वादियों और मुस्लिमों द्वारा प्रस्तुत कुछ सुधारों पर सहमत हुए और इनको एक दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत किया जो भारतीय परिषद अधिनियम 1909 में रूपांतरित हुआ।
Also Read- HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
- Simon Commission क्या था ?
- ROUND TABLE CONFERENCE- गोलमेज़ सम्मलेन – MODERN INDIAN HISTORY
- Non-cooperation Movement- – असहयोग आंदोलन
- Redcliff Line (India Pakistan Border)
- HPSSC Post Code 747 Result |Final Answer Key
- HPSSC Post Code 764 final Answer key
- HP Govt Jobs 2021 युवाओ के लिए 41 पदों पर सरकारी नौकरी
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,