COMPUTER GK-8
Computer GK-7– These MS one line questions are very important for JOA, Clerk , Bank Clerk, Insurance, SO and other exam where one’s computer knowledge is tested. In this article important questions are given those can be asked in different competitive examinations.
1. कंप्यूटर का कोई कंपोनेंट जिसे आप देख सकते हैं और छूकर स्पर्श भी कर सकते हैं उसे क्या कहते हैं
(अ) सॉफ्टवेयर(Software)
(ब) स्टोरेज(Storage)
(स) सीपीयू(CPU)
(द) हार्डवेयर(Hardware)
उत्तर- हार्डवेयर
2. कंप्यूटर माउस किस प्रकार का डिवाइस होता है?
(अ) सॉफ्टवेयर(Software)
(ब) हार्डवेयर(Hardware)
(स) इनपुट(Input)
(द) स्टोरेज(Storage)
उत्तर- इनपुट
3. कंप्यूटर चलाने के लिए यूज किया जाने वाला डाटा या सूचना क्या कहलाता है?
(अ) सॉफ्टवेयर
(ब) हार्डवेयर
(स) सीपीयू
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- सॉफ्टवेयर
4. कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाला इनपुट डिवाइस कौन सा है?
(अ) प्रिंटर(Printer)
(ब) टचपैड(Touchpad)
(स) की बोर्ड(Keyboard)
(द) माउस(Mouse)
उत्तर- माउस
5. ईमेल एड्रेस याद करने की मेहनत बचाने के लिए क्या यूज करना चाहिए?
(अ) ब्राउज़र(Bowser)
(ब) एड्रेस बुक(Address Book)
(स) सर्च इंजन(Search Engine)
(द) कोई नहीं
उत्तर- एड्रेस बुक
6. इनमें से कौन सा आउटपुट और इनपुट डिवाइस दोनों ही है?
(अ) प्रिंटर
(ब) मॉडेम(Modem)
(स) मॉनिटर(Monitor)
(द) स्कैनर(Scanner)
उत्तर- मॉडेम
7. इनमें से कौन कम से कम एक जीबी डाटा होल्ड कर सकता है?
(अ) हार्ड डिस्क(Hard Disk)
(ब) सीडी रोम(CD ROM)
(स) फ्लॉपी डिस्क(Floppy Disk)
(द) कोई नहीं
उत्तर- सीडी रोम
8. स्टोरेज का सबसे छोटा माफ कौन सा है?
(अ) गीगाबाइट(Gigabyte)
(ब) टेराबाइट(Terabyte)
(स) किलोबाइट(Kilobyte)
(द) मेगाबाइट(Megabyte)
उत्तर- टेराबाइट
9. जो डिवाइस हैं इंफॉर्मेशन स्टोर करती हैं और कंप्यूटर कार्य करने के लिए उनका प्रयोग करती हैं उन्हें क्या कहते हैं?
(अ) इनपुट डिवाइस
(ब) आउटपुट डिवाइस
(स) स्टोरेज डिवाइस
(द) सॉफ्टवेयर डिवाइस
उत्तर- स्टोरेज डिवाइस
10. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इंफॉर्मेशन में परिवर्तित करता है
(अ) प्रोटेक्टर
(ब) प्रोग्राम
(स) इनपुट डिवाइस
(द) प्रोसेसर
उत्तर- प्रोसेसर
11. यदि आपका कंप्यूटर खुद को रिबूट करता है तो संभावना है कि उसमें
(अ) वायरस है
(ब) पर्याप्त मेमोरी नहीं है
(स) प्रिंटर नहीं है
(द) सीडी रोम की आवश्यकता है
उत्तर- वायरस है
12. कंप्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट का फंक्शन क्या है?
(अ) गणनाए और प्रोसेसिंग करता है
(ब) डाटा डिलीट करता है
(स) टाटा को करप्ट करता है
(द) कोई नहीं
उत्तर- गणनाए और प्रोसेसिंग करता है
13. वह कौन सी डिवाइस है हैं जो जानकारी इंटर करती हैं और कंप्यूटर के साथ कम्युनिकेट करने देती हैं
(अ) सॉफ्टवेयर
(ब) आउटपुट
(स) इनपुट
(द) हार्डवेयर
उत्तर- एयरपोर्ट
14. फाइलों को ट्रांसफर करने और संदेशों को आदान प्रदान करने के लिए किस यूटिलिटी का प्रयोग किया जाता है?
(अ) डब्लू डब्लू डब्लू
(ब) वेब ब्राउज़र
(स) ई-मेल
(द) सर्च इंजन
उत्तर- वेब ब्राउज़र
15. मीनू में किस की सूची होती है?
(अ) कमांड्स की
(ब) डाटा
(स) रिपोर्ट
(द) कोई नहीं
उत्तर- कमांड की सूची
16. त्रुटि को क्या कहते हैं?
(अ) बग
(ब) कर सर
(स) आईकॉन
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-बग
17. कंप्यूटर को इंफॉर्मेशन में प्रोसेस करता है
(अ) नंबर्स
(ब) डाटा
(स) प्रोसेसर
(द) इनपुट
उत्तर- डाटा
18. पर्सनल कंप्यूटर किसकी कंप्यूटिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है?
(अ) विभाग
(ब) शहर
(स) व्यक्ति
(द) कंपनी
उत्तर- व्यक्ति
19. जो डिवाइस केबल के प्रयोग के बिना नेटवर्क से जुड़ जाती है उसे क्या कहते हैं?
(अ) डिस्ट्रीब्यूटर
(ब) वायरलेस
(स) ओपन सोर्स
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- वायरलेस
20. कंप्यूटर में डिस्क कहां डाली जाती है?
(अ) मॉडेम में
(ब) हार्ड ड्राइव में
(स) सीपीयू में
(द) डिस्क ड्राइव में
उत्तर- डिस्क ड्राइव में
RECENT POSTS-
- GEOGRAPHY GK-2
- CURRENT AFFAIRS-10-10-2020
- Geography GK Part -1
- CURRENT AFFAIRS-09-10-2020
- CURRENT AFFAIRS 08-10-2020
- CURRENT AFFAIRS 07-10-2020
- COMPUTER GK-7
- CURRENT AFFAIRS 6-10-2020
- COMPUTER GK-6
- CURRENT AFFAIRS 05-10-2020
- COMPUTER GK-5
- COMPUTER GK-
- COMPUTER GK-7
- COMPUTER GK-6
- COMPUTER GK-5
- COMPUTER GK-4
- COMPUTER GK-3