Computer gk

COMPUTER GK-9

COMPUTER GK-9

Computer GK-9– These MS one line questions are very important for JOA, Clerk , Bank Clerk, Insurance, SO and other exam where one’s computer knowledge is tested. In this article important questions are given those can be asked in different competitive examinations.

Computer gk
COMPUTER GK-9

1. डॉक्यूमेंट को एडिट करने का अर्थ है जिस डॉक्यूमेंट को आप ने बनाया है उसे पढ़ना और फिर

(अ) प्रिंट करना
(ब) सेव करना
(स) गलतियों को ठीक करना
(द) डिलीट करना

उत्तर- गलतियों को ठीक करना

2. आप इंटरनेट से क्या क्या कर सकते हो?

(अ) इलेक्ट्रॉनिक मेल भेज सकते हैं
(ब) वेब पेज को देख सकते हैं
(स) पूरे विश्व में सर्वर से जुड़ जाते हैं
(द) उक्त सभी

उत्तर- उक्त सभी

3. एक ईमेल एड्रेस में सामान्यतः एक यूजर आईडी और उसके बाद किसका चिन्ह और उस ईमेल सर्वर का नाम होता है जो यूजर के इलेक्ट्रॉनिक पोस्ट बॉक्स का प्रबंध करता है

(अ) @
(ब) #
(स) $
(द) *

उत्तर- @

4. प्रयोक्ता डॉक्यूमेंट को जो नाम देता है उसे क्या कहते हैं?

(अ) प्रोग्राम
(ब) रिकॉर्ड
(स) फाइल नेम
(द) कोई नहीं

उत्तर- फाइल नेम

Computer GK

5. आउटपुट क्या होता है?

(अ) वह जो प्रोसेसर प्रयोक्ता का से लेता है
(ब) वह जो प्रयोक्ता प्रोसेसर को देता है
(स) वह जो प्रयोक्ता से प्राप्त करता है
(द) वह जो प्रोसेसर प्रयोक्ता को देता है

उत्तर- वह जो प्रोसेसर प्रयोक्ता को देता है

6. जो कुछ कंप्यूटर में टाइप सबमिट किया ट्रांसमिट किया जाता है उसे क्या कहते हैं?

(अ) इनपुट
(ब) आउटपुट
(स) डाटा
(द) कोई नहीं

उत्तर- इनपुट

7. वेबसाइट एड्रेस एक ऐसा यूनिक नाम है जो वेब पर किसी खास को पहचानता है?

(अ) वेब ब्राउज़र
(ब)वेबसाइट
(स) लिंक
(द) कोई नहीं

उत्तर- वेबसाइट

8. कंप्यूटर सिस्टम इनमें से कौन-कौन से भाग शामिल है

(अ) हार्डवेयर
(ब) सॉफ्टवेयर
(स) पेरीफेरल डिवाइस
(द) सभी

उत्तर- सभी

9. वेब पेजों को देखने के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का नाम क्या है?

(अ) साइट
(ब) पोस्ट
(स) ब्राउज़र
(द) लिंक

उत्तर- ब्राउज़र

10. डाटा स्थाई रूप से कहां सेव होता है?

(अ) मेमोरी
(ब) स्टोरेज
(स) ग्रेट
(द) कोई नहीं

उत्तर- स्टोरेज

11. डिजिटल घड़ी में किस प्रकार का कंप्यूटर पाया जा सकता है

(अ) मेनफ्रेम कंप्यूटर
(ब) सुपर कंप्यूटर
(स) नोटबुक कंप्यूटर
(द) एंबेडेड कंप्यूटर

उत्तर- एंबेडेड कंप्यूटर

12. कौन सा कंप्यूटर का बुनियादी काम नहीं है?

(अ) स्टोर डाटा
(ब) कॉपी टेक्स्ट
(स) प्रोसेस डाटा
(द) एक्सेप्ट इनपुट

उत्तर- कॉपी टेक्स्ट

13. निम्नलिखित में से कौन सा  सिस्टम कंपोनेंट कंप्यूटर का मस्तिष्क कहलाता है?

(अ) सर्किट बोर्ड
(ब) मदर बोर्ड
(स) सीपीयू
(द) मेमोरी

उत्तर- सीपीयू

14. एंटीवायरस सॉफ्टवेयर(Antivirus Software) किसका एक उदाहरण है?

(अ) बिजनेस सॉफ्टवेयर
(ब) सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर
(स) ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर
(द) कोई नहीं

उत्तर- सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर

15. पेज पर तत्वों की भौतिक व्यवस्था को डॉक्यूमेंट का क्या कहते हैं?

(अ) फॉर्मेट
(ब) पोजीशन
(स) फीचर
(द) कोई नहीं

उत्तर- फॉर्मेट

16. डिस्क की मुख्य डायरेक्टरी को कौन सी डायरेक्टरी कहते हैं?

(अ) रूट डायरेक्टरी
(ब) फोल्डर डायरेक्टरी
(स) सब डायरेक्टरी
(द) नेटवर्क डायरेक्टरी

उत्तर- फोल्डर डायरेक्टरी

17. टास्कबार कहां स्थित होती है?

(अ) स्क्रीन के तल में
(ब) मीनू में
(स) स्क्रीन के ऊपर
(द) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- स्क्रीन के तल में

18. एक माइक्रोप्रोसेसर आधारित कंप्यूटिंग डिवाइस है

(अ) पर्सनल कंप्यूटर (Personal Computer)
(ब) मेनफ्रेम कंप्यूटर (Mainframe Computer)
(स) सरवर (Server)
(द) कोई नहीं

उत्तर- पर्सनल कंप्यूटर

19. ई-मेल खाते में स्टोरेज एरिया होता है जिससे क्या कहते हैं?

(अ) अटैचमेंट (Attachment)
(ब) आईपी ऐड्रेस (IP Address)
(स) मेल बॉक्स (Mail Box)
(द) कोई नहीं

उत्तर- मेल बॉक्स

20. रिक्वेस्टेड डेटा पर सीधे जंप करने की डिवाइस की क्षमता है

(अ) सीक्वेंशियल एक्सेस(Sequential Access)
(ब) रेंडम एक्सेस(Random Access)
(स) क्विक एक्सेस(Quick Access)
(द) उक्त सभी

उत्तर- क्विक एक्सेस

ALSO READ-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!