CURRENT AFFAIRS 6-10-2020
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक के संचालन के लिए निर्देशक समिति की नियुक्ति को मंजूरी दी है?
धनलक्ष्मी बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक ने धनलक्ष्मी बैंक के संचालन के लिए निदेशक समिति की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
इससे पहले शेयरधारकों ने बैंक में एमडी तथा सीईओ सुनील गुरबक्सानी के विरुद्ध वोट किया था।
अंतर्राष्ट्रीय पशु दिवस कब मनाया जाता है?
4 अक्टूबर
प्रत्येक वर्ष 4 अक्टूबर को दुनिया भर में विश्व पशु दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसका मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के जानवरों की स्थिति में सुधार लाना तथा उसे अधिक बेहतर बनाना है।
हाल ही में जारी आईसीसी की नई विश्व टी20 रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
तीसरा
हाल ही में जारी की गई आईसीसी की नई विश्व टी20 रैंकिंग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इसमें ऑस्ट्रेलिया प्रथम स्थान पर तथा इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है।
हाल ही में किसे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का नया सचिव नियुक्त किया गया है?
अपूर्व चंद्रा
हाल ही में अपूर्व चंद्रा को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का नया सचिव नियुक्त किया गया है।
वही संतोष कुमार गंगावर, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मंत्री हैं।
हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल में नए गश्ती पोत को शामिल किया गया है, जिसका नाम है?
कनकलता बउआ
हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल में एक नया गश्ती पोत “कनकलता बउआ” कुछ शामिल किया गया है। इसकी लंबाई 49 मीटर तथा 310 टन विस्थापन क्षमता है जिसे कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स द्वारा बनाया गया है।
हाल ही में बेल्जियम के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं?
अलेक्जेंडर डी क्रो
हाल ही में अलेक्जेंडर डी क्रो बेल्जियम के नए प्रधानमंत्री चुने गए हैं।
हाल ही में ओडिशा परीक्षण रेंज से किस हाइपरसोनिक मिसाइल का परीक्षण किया गया है?
शौर्य
हाल ही में भारत ने अपनी स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइल शौर्य का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
यह लगभग 1000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है।
हाल ही में किसने “भारत में अपराध-2019” की रिपोर्ट को जारी किया है?
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो
हाल ही में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो ने भारत में अपराध 2019 की एक रिपोर्ट जारी की है।
जिसके अनुसार 2018 तथा 2019 के बीच महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 7.3 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है।
हाल ही में 3 अक्टूबर को कहां पर दुनिया की सबसे लंबी सुरंग “अटल सुरंग” का उद्घाटन किया गया है?
हिमाचल प्रदेश
3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में दुनिया की सबसे लंबी हाईवे सुरंग का उद्घाटन किया है। इसकी आधारशिला 26 मई 2002 को रखी गई थी इसके निर्माण पर 3200 करोड़ रुपए तक की लागत आई है।
किस राज्य सरकार ने हाल ही में प्रवासी श्रमिकों के लिए आजीविका उत्पादन पोर्टल लॉन्च किया है?
नागालैंड
नागालैंड राज्य ने प्रवासी श्रमिकों के लिए आजीविका उत्पादन पोर्टल को लॉन्च किया है। इसके अनुसार सरकार ने 15,019 प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण किया है जो कुल 27,000 रिटर्न में राज्य में वापस आ गए हैं।
Also Read-
- CURRENT AFFAIRS 05-10-2020
- CURRENT AFFAIRS- 03-10-2020
- CURRENT AFFAIRS 02-10-2020
- CURRENT AFFAIRS 1-10-2020
- CURRENT AFFAIRS -30-09-2020
HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,