CURRENT AFFAIRS
CURRENT AFFAIRS-21/08/2020
Q. हाल ही में उत्तर प्रदेश के “मंडुआडीह” रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया है?
Ans – बनारस
हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “बनारस” रखने को मंजूरी दे दी है। गृह मंत्रालय ने रेल मंत्रालय, डाक विभाग तथा सर्वेक्षण विभाग के परामर्श के बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया है।
Q. विश्व मानवता दिवस कब मनाया जाता है?
Ans – 19 अगस्त
प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को विश्व मानवता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस उन लोगों के लिए समर्पित है जो मानवता के लिए कार्य करते हैं तथा उनके लिए अपने प्राणों की आहुति भी दी है। इस दिवस को मनाने की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा की गई थी।
Q. हाल ही में “पीपल्स बैंक ऑफ चाइना” ने किस भारतीय निजी क्षेत्र के बैंक में हिस्सेदारी हासिल की है?
Ans – ICICI बैंक
भारतीय निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई बैंक में पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने हिस्सेदारी हासिल की है।
पीपल्स बैंक ऑफ चाइना ने इश्यू में 15 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
Q. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा तथा पहलवान विनेश फोगाट को किस खेल अवार्ड के लिए नामित किया गया है?
Ans – राजीव गांधी खेल रत्न
भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा तथा पहलवान विनेश फोगाट को “राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड” के लिए चुना गया है।
जाने महात्मा बुध के बारे में , Indus Valley Civilization
Q. हाल ही में किस निर्वाचन चुनाव आयुक्त ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
Ans – अशोक लवासा
अशोक लवासा ने 18 अगस्त 2020 को चुनाव आयुक्त के पद से अपना इस्तीफा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा है।
यह हरियाणा कैडर के 1980 बैच के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं।
Q. विश्व फोटोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है?
Ans – 19 अगस्त
प्रत्येक वर्ष 19 अगस्त को विश्व भर में विश्व फोटोग्राफी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य जागरूकता फैलाना, विचारों को साझा करना तथा फोटोग्राफी के क्षेत्र में लोगों को आने के लिए प्रोत्साहन देना है।
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र ?
Q. हाल ही में किस संस्था द्वारा खुदरा भुगतान के लिए एक नई अंब्रेला इकाई की स्थापना की जाएगी?
Ans – भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भुगतान के लिए एक नई अंब्रेला इकाई स्थापित करने की घोषणा की है।
यह ‘फॉर प्रॉफिट’ कंपनी के रूप में कार्य करेगी जिसकी न्यूनतम पेड़-अप पूंजी ₹500 तक होगी।
Q. इस साल 2020 में होने वाले आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप बीसीसीआई ने कैसे दी है?
Ans – dream11
फेंटेसी गेमिंग फॉर्म “dream11” को बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप दी गयी है।
इसके लिए dream11 को 222 करोड़ रुपए देने होंगे तथा यह कॉन्ट्रैक्ट 18 अगस्त से 31 दिसंबर 2020 तक रहेगा।
Q. हाल ही में भारत अरुण-3 जल विद्युत परियोजना के निर्माण में किस देश की सहायता कर रहा है?
Ans – नेपाल
हाल ही में भारत अरुण-3 जल विद्युत परियोजना के निर्माण में नेपाल की सहायता कर रहा है।
यह नेपाल की सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना है जिसकी शुरुआत 1992 में की गई थी।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “Padai Tuhar Para” नामक एक नई छात्र केंद्रित योजना की शुरुआत की गई है?
Ans – छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के बीच बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने के लिए “Padai Tuhar Para” नामक योजना की शुरुआत की है।
Also Read- HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र ?
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,