CURRENT AFFAIRS
Current Affairs is very important component for the aspirants preparing for the various competitive examination. This website will provide Current Affairs Daily Dose to the aspirants. So keep scrolling this website on daily basis.
Q. कोविड-19 का पता लगाने के लिए किस देश में “सलाइवा डायरेक्ट” नामक एक रैपिड सलाइवा टेस्ट को मंजूरी दी है?
Ans. – संयुक्त राज्य अमेरिका
हाल ही में यूनाइटेड स्टेट फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने कोविड-19 का पता लगाने के लिए “सलाइवा डायरेक्ट” नामक एक रैपिड सलाइवा टेस्ट को मंजूरी दी है। जिसमें लार के नमूनों का उपयोग करके कोरोना का पता लगाया जाएगा।
Q. हाल ही में किस आईपीएस अधिकारी को गृह मंत्रालय के आंतरिक मामलों के लिए विशेष सचिव नियुक्त किया गया है?
Ans. – वीएसके कौमुदी
पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के मौजूदा प्रमुख बीएसके कौमुदी का ट्रांसफर करके उन्हें गृह मंत्रालय के विशेष सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। यही आंध्र प्रदेश कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी है।
Q. यूनाइटेड किंग्डम ने भारत में कितने मिलियन पाउंड का इन्नोवेशन चैलेंज फंड को लॉन्च किया है?
Ans. – 3 मिलीयन पाउंड
यूनाइटेड किंगडम ने भारत में 3 मिलियन पाउंड का इन्नोवेशन चैलेंज फंड लॉन्च किया है जिसका उद्देश्य कोविड-19 तथा जलवायु परिवर्तन से निपटना, उद्योग तथा शिक्षाविद में भारतीय वैज्ञानिकों के समर्थन को प्रोत्साहन देना है।
Q. आदिवासी स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जनजाति मंत्रालय द्वारा किस ई-पोर्टल का शुभारंभ किया गया है?
Ans. – स्वास्थ्य
हाल ही में 17 अगस्त 2020 को जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने “स्वास्थ्य” नामक एक जनजातीय स्वास्थ्य तथा पोषण पोर्टल को लॉन्च किया है। यह भारत में जनजातीय आबादी के स्वास्थ्य तथा पोषण से संबंधित जानकारी प्रदान करता है।
Q. इंडियन सुपर लीग 2021 की मेजबानी कौन करेगा?
Ans. – गोवा
इंडियन सुपर लीग (ISL) के 2020-21 सीजन की मेजबानी गोवा को दी गई है।
आईएसएल के सातवें सीजन की शुरुआत नवंबर में की जाएगी।
Q. किस राज्य में भारतीय रेलवे दुनिया का सबसे लंबा पियर ब्रिज का निर्माण कर रहा है?
Ans. – मणिपुर
भारतीय रेलवे की तरफ से मणिपुर राज्य में दुनिया का सबसे लंबा पियर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। यह पुल 141 मीटर की ऊंचाई पर बनाया जा रहा है जिसमें 280 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान है।
Also Read- HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK, INDIAN NATIONAL CONGRESS
Q. हाल ही में मेघालय का नया राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है?
Ans. – सत्यपाल मलिक
हाल ही में गोवा के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को अब मेघालय का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
इससे पहले अगस्त 2018 से अक्टूबर 2019 तक यह जम्मू और कश्मीर के राज्यपाल थी।
Q. हाल ही में शास्त्रीय संगीत के किस प्रसिद्ध गायक का अमेरिका में निधन हो गया है?
Ans. – पंडित जसराज
17 अगस्त 2020 को शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का अमेरिका में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इनका जन्म 28 जनवरी 1930 को हरियाणा में हुआ था। इन्हीं वर्ष 2000 में भारत सरकार की ओर से पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड
Q. “अटल नवाचार शैक्षणिक संस्थान रैंकिंग-2020” में प्रथम स्थान किसने प्राप्त किया है?
Ans. – आईआईटी मद्रास
अतुल नवाचार शैक्षिक संस्थान रैंकिंग 2020 में आईआईटी मद्रास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में नवाचार शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग को जारी किया है।
Q. बीएसएफ (BSF) का नया महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
Ans. – राकेश अस्थाना
सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना को केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया है।
यह 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी है इनका कार्यकाल 31 जुलाई 2021 तक रहेगा।
Also Read- HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र?
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,