CURRENT AFFAIRS 01-12-2020
निम्न में से कौन सा देश 2020 के लिए फीफा की फाइनल रैंकिंग लिस्ट में सबसे ऊपर है?
बेल्जियम
27 नवंबर 2020 को जारी फीफा की 2020 के लिए अंतिम रैंकिंग सूची में यूरोपीय देश बेल्जियम सबसे ऊपर है।
इस लिस्ट में फ्रांस दूसरे तथा ब्राजील तीसरे स्थान पर है।
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2021 से लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए कौन सा प्रीफिक्स नंबर डायल करना अनिवार्य होगा?
0
दूरसंचार के आदेश के अनुसार, लैंडलाइन फोन से मोबाइल नंबर डायल करने के लिए सभी उपभोक्ताओं को अब मोबाइल नंबर से पहले “0” को प्रीफिक्स के रूप में डायल करना अनिवार्य होगा।
9). हाल ही में किस तारीख तक अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर भारत ने प्रतिबंध लगा दिया है?
उत्तर – 31 दिसंबर
—–> हाल ही में भारत ने 31 दिसंबर तक अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया है।
इसके अलावा बंदे भारत मिशन के तहत उड़ाने जारी रहेंगी।
इससे पहले 30 नवंबर 2020 को भारत की विभिन्न अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया गया था।
हाल ही में किस भारतीय राज्य अथवा केंद्र शासित प्रदेश में “हर घर नल योजना” को लागू किया गया है?
उत्तर प्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में हर घर नल योजना को लॉन्च किया है। जिसका उद्देश्य सोनभद्र था मिर्जापुर जिले में 4.1 मिलियन लोगों से अधिक लोगों को पाइप से जल की आपूर्ति करना है। इस योजना से 3,000 से अधिक गांवों को सीधा लाभ मिलेगा।
किसी भारतीय IT उद्योग के जनक के रूप में जाना जाता है?
FC कोहली
फकीर चंद्र कोहली को भारतीय IT उद्योग के जनक के रूप में जाना जाता है। इन्होंने दुनिया के सबसे बड़े आईटी सेवा प्रदाता टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज की स्थापना भी की थी। यह TCS कंपनी के पहले CEO थे जिन्हें वर्ष 2002 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
हाल ही में किस खिलाड़ी को मिशन ओलंपिक इकाई ने अमेरिका में 1 महीने के प्रशिक्षण शिविर को मंजूरी दी है?
बजरंग पूनिया
हाल ही में पहलवान बजरंग पूनिया को मिशन ओलंपिक इकाई ने संयुक्त राज्य अमेरिका में 1 महीने का प्रशिक्षण शिविर को मंजूरी दी है। 4 दिसंबर 2020 से 3 जनवरी 2021 तक इस प्रशिक्षण शिविर को मंजूरी मिली है।
हाल ही में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए गरिमा गृह तथा नेशनल पोर्टल का उद्घाटन किसने किया है?
थावरचंद गहलोत
सन 25 नवंबर 2020 को केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल तथा गरिमा ग्रह का उद्घाटन किया है। इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों को आगे लाकर अपनी आत्म पहचान दिलाना है।
किसने 30 नवंबर 1965 को गुड़ियों का संग्रहालय दिल्ली की स्थापना की थी?
के. शंकर पिल्लई
मशहूर कार्टूनिस्ट के. शंकर पिल्लई ने 30 नवंबर 1965 को गुड़ियों का संग्रहालय दिल्ली की स्थापना की थी।
भारत में राजनीतिक कार्टूनिंग के पिता के रूप में भी जाना जाता है।
कौन सा देश हाल ही में 2020 के लिए फीफा रैंकिंग के शीर्ष 10 देशों में अपनी जगह नहीं बना पाया है?
जर्मनी
पिछली बार का चैंपियन जर्मनी, वर्ष 2020 के लिए फीफा रैंकिंग के शीर्ष 10 में जगह बनाने में असफल रहा है। फीफा रैंकिंग में भारत वर्ष 2018 में 97वें रैंकिंग पर था तथा 2020 में भारत 109वें फीफा रैंकिंग पर है।
किसने हाल ही में उत्तर प्रदेश के 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया है?
नितिन गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने उत्तर प्रदेश में 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन का शिलान्यास किया है। जिसमें राजमार्गों की कुल लंबाई 500 किलोमीटर से भी अधिक है तथा लागत 7,477 करोड़ रुपए से अधिक है।
विश्व एड्स दिवस (World Aids Day) मनाया जाता है ?
01 दिसम्बर
- CURRENT AFFAIRS -30-11-2020
- CURRENT AFFAIRS 24-11-2020
- CURRENT AFFAIRS 23-11-2020
- CURRENT AFFAIRS 22-11-2020
- CURRENT AFFAIRS 21-11-2020
Also Read- HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,