CURRENT AFFAIRS 16-12-2020
किस राज्य सरकार ने हाल ही में सभी सरकारी मदरसों एवं संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
असम
हाल ही में असम कैबिनेट ने सभी सरकारी मदरसों एवं संस्कृत स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। असम के शिक्षा मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा के अनुसार, असम में 610 सरकारी मदरसें है और संरकार इन संस्थानों पर हर साल 260 करोड रुपए खर्च करती है।
स्वास्थ्य ढांचे में सुधार लाने के लिए किस राज्य ने “अम्मा मिनी क्लीनिक” योजना की शुरुआत की है?
तमिल नाडु
हाल ही में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने राज्य में “अम्मा मिनी क्लीनिक” योजना की शुरुआत की है। जिसका मुख्य उद्देश्य जनस्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को अत्यधिक मजबूती देना है। इसके अनुसार राज्य में 2000 क्लीनिक खोले जाएंगे। जिनमें लोग बुखार जैसी बीमारियों के लिए डॉक्टरों से परामर्श ले सकेंगे।
हाल ही में किस राज्य में “Fire Safety COP” को शुरू किया गया है?
गुजरात
गुजरात राज्य में इमारतों के लिए अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्रों के अनुमोदन तथा नवीनीकरण के लिए देश का पहला ऑनलाइन तंत्र “Fire Safety COP” को शुरू किया गया है।
वर्ष 2021 के गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि कौन होंगे?
बोरिस जॉनसन
26 जनवरी 2021 को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे।
यह भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बनने वाले दूसरे ब्रिटिश प्रधानमंत्री होंगे।
इससे पहले 1993 में जॉन मेजर को यह सम्मान दिया गया था।
हाल ही में किसे दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम का नया कप्तान बनाया गया है?
क्विंटन डिकॉक
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम का नया कप्तान क्विंटन डिकॉक को बनाया गया है।
दक्षिण अफ्रीका टीम को पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में श्रीलंका से भरना है।
शंघाई सहयोग संगठन के राजनयिकों के लिए फिल्म श्रंखला शुरू करने के लिए भारत की पहल का नाम क्या है?
CinemaSCOpe
हाल ही में भारतीय दूतावास ने बीजिंग में शंघाई सहयोग संगठन के लिए एक फिल्म श्रंखला “CinemaSCOpe” को लॉन्च किया है। इसके अनुसार रूसी में डब की गई 2 दर्जन से अधिक भारतीय फिल्मों को मासिक आधार पर प्रदर्शित किया जाएगा।
हाल ही में सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी के लिए नीति आयोग ने किस नाम से श्वेत पत्र जारी किया है?
विजन 2035
भारत में जन स्वास्थ्य निगरानी के बारे में नीति आयोग ने श्वेत पत्र विजन 2035 जारी किया है। भारत में स्वास्थ संबंधी अंतरराष्ट्रीय स्तर की आपात स्थिति से निपटने में क्षेत्रीय और वैश्विक नेतृत्व प्रदान करने का भी लक्ष्य रखा गया है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि कब मनाई जाती है?
15 दिसंबर
प्रत्येक वर्ष 15 दिसंबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई जाती है। इनका जन्म गुजरात के नादियाड में 31 अक्टूबर 1875 में हुआ था। इन्हें भारत के लौह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री के रूप में सेवा की और गृहमंत्री भी रहे।
पाकिस्तान तथा किस देश के बीच हाल ही में शाहीन हवाई युद्ध अभ्यास का आयोजन किया गया है? चीन
पाकिस्तान था चीन के बीच हाल ही में शाहीन हवाई युद्ध अभ्यास का आयोजन पाकिस्तान के सिंध के भोलारी में किया गया है। इस अभ्यास का आयोजन साल 2011 से किया जा रहा है जिसमें दोनों देशों के लगभग 50 लड़ाकू विमानों ने हिस्सा लिया है।
अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस कब मनाया जाता है?
15 दिसंबर
प्रत्येक वर्ष 15 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य चाय मजदूरों के काम की स्थिति, मजदूरों के अधिकार, रोजगार, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर चर्चा करना है।
- NATIONAL PARKS WILDLIFE SANCTUARIES IN HP
- CURRENT AFFAIRS 14-12-2020
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- LAKES OF HIMACHAL PRADESH
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- CURRENT AFFAIRS -13-12-2020
- Benefits of Term Insurance!
- Surat Split-1907
- Simon Commission क्या था ?
- CURRENT AFFAIRS- 12 DECEMBER, 2020
- Neighbouring Countries of India
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- CURRENT AFFAIRS 11-12-2020
- ONE LINERS ON MODERN INDIA
- COMPUTER GK- Computer and Internet Abbreviation
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- CURRENT AFFAIRS 09-12-2020
- Mutual Fund क्या है ?
- CURRENT AFFAIRS 08-12-2020
- COMPUTER GK
- TYPES OF INSURANCE POLICIE