GK MOCK TEST-14
GK Mock Test – Mock Test checks the level of our preparation any kind of competitive examinations that the aspirants are preparing. GK Mock Test will help the students preparing for UPSC/SSC/PSC/States Allied Services and Other Competitive Examination. So guys keep scrolling this website(www.nokarino.com) and you will get very valuable information for your competitive exams. All THE BEST.
1). अंग्रेजी शासन में भारत सरकार अधिनियम को कब पारित किया गया?
(A) 1858
(B) 1860
(C) 1856
(D) 1862
उत्तर – A
2). किस गवर्नर जनरल को भारतीय प्रेस का मुक्तिदाता भी कहा जाता है?
(A) चार्ल्स मेटकाफ
(B) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) लॉर्ड कॉर्नवालिस
उत्तर – A
3). अनुच्छेद 370 को भारत के किस राज्य से हटाया गया है?
(A) छत्तीसगढ़
(B) जम्मू-कश्मीर
(C) गुजरात
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर – B
4). भारत के किस स्थान पर तेल रिफाइनरी कारखाना है?
(A) झांसी
(B) देहरादून
(C) बुंदेलखंड
(D) बरौनी
उत्तर – D
5). भारत के किस राज्य में सियाचिन ग्लेशियर स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) पश्चिम बंगाल
(C) जम्मू-कश्मीर
(D) गुजरात
उत्तर – C
6). उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे पहले समतल मैदान को कहा जाता है?
(A) खादर
(B) भावर
(C) दून
(D) इनमें से कोई नही
उत्तर – B
7). भारतीय रेलवे जोन में सबसे बड़ा जोन कौन सा है?
(A) पूर्वी रेलवे
(B) उत्तरी रेलवे
(C) मध्य रेलवे
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – A
8). वह स्टेशन जहां रेल लाइन समाप्त होती हैं, क्या कहलाता है?
(A) सेंट्रल स्टेशन
(B) मार्ग-साइड स्टेशन
(C) ब्लॉक स्टेशन
(D) जंक्शन स्टेशन
उत्तर – C
9). “गुलामगिरी” नामक पुस्तक के लेखक कौन थे?
(A) दिनकर
(B) मुंशी प्रेमचंद
(C) ईश्वर चंद्र विद्यासागर
(D) ज्योतिबा फुले
उत्तर – D
10). किस वर्ष रविंद्र नाथ टैगोर को “नाइटहुड” की उपाधि दी गई थी?
(A) 1925
(B) 1915
(C) 1917
(D) 1919
उत्तर – B
11). नागालैंड भारत का विधिवत राज्य कब बना?
(A) 1962
(B) 1963
(C) 1964
(D) 1965
उत्तर – B
12). मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?
(A) मुख्य न्यायाधीश
(B) राष्ट्रपति
(C) प्रधानमंत्री
(D) राज्यपाल
उत्तर – D
13). भारत का राष्ट्रीय ध्वज नियम कब से लागू किया गया?
(A) 2001
(B) 2004
(C) 1999
(D) 2002
उत्तर – D
14). भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहां स्थित है?
(A) शिमला
(B) दार्जिलिंग
(C) लखनऊ
(D) दिल्ली
उत्तर – C
15). भारत की पहली महिला रेल मंत्री कौन थी?
(A) ममता बनर्जी
(B) इंदिरा गांधी
(C) सोनिया गांधी
(D) स्मृति ईरानी
उत्तर – A
16). किस स्टेशन को पहले विक्टोरिया टर्मिनस के नाम से जाना जाता था?
(A) मुगलसराय रेलवे स्टेशन
(B) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
(C) कानपुर सेंट्रल स्टेशन
(D) चर्चगेट रेलवे स्टेशन
उत्तर – B
17). दिल्ली की सुल्तान रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) इल्तुतमिश
(D) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर – C
18). भारत की डीजल इंजन विनिर्माण इकाई ‘डीजल लोकोमोटिव वर्क्स’ कहां स्थित है?
(A) वाराणसी
(B) गुजरात
(C) सूरत
(D) रुड़की
उत्तर – A
19). राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 1 मार्च
(B) 13 दिसंबर
(C) 22 फरवरी
(D) 28 फरवरी
उत्तर – D
20). भारत का पूर्वी समुद्री तट को किस नाम से जाना जाता है?
(A) मालाबार तट
(B) कोंकण तट
(C) कोरोमंडल तट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – C
- HP Cabinet Meeting 200 पदों को भरने की मंजूरी
- HPSSC Post Code 808 List of Roll Nos
- HPSSC Post Code 816 List of Roll Nos.
- HPSSC Post Code 747 Result |Final Answer Key
- HPSSC Post Code 764 final Answer key
- HP Govt Jobs 2021 युवाओ के लिए 41 पदों पर सरकारी नौकरी
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
Also Read- HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,
- CURRENT AFFAIRS 16-12-2020
- NATIONAL PARKS WILDLIFE SANCTUARIES IN HP
- CURRENT AFFAIRS 14-12-2020
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- LAKES OF HIMACHAL PRADESH
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- CURRENT AFFAIRS -13-12-2020
- Benefits of Term Insurance!
- Surat Split-1907
- Simon Commission क्या था ?
- CURRENT AFFAIRS- 12 DECEMBER, 2020
- Neighbouring Countries of India
- COMPUTER GK FOR JOA EXAM
- CURRENT AFFAIRS 11-12-2020