COMPUTER GK

COMPUTER GK

COMPUTER GK

Computer GK-– These MS one line questions are very important for JOA, Clerk , Bank Clerk, Insurance, SO and other exam where one’s computer knowledge is tested. In this article important questions are given those can be asked in different competitive examinations.

COMPUTER GK
COMPUTER GK

1. किस प्रकार की मेमोरी को सामान्यतः टेम्परेरी या वोलेटाइल स्टोरेज कहते हैं|

उत्तर- RAM

2. स्क्रीन को होल्ड करने वाला इक्विपमेंट कौन सा है?

उत्तर- मॉनिटर

3. फ्लॉपी डिस्क में डेटा नामक रिंग्स पर रिकॉर्ड किया जाता है-

उत्तर- ट्रैक्स

4. यह कंप्यूटर सिस्टम का वह भाग है , जिसे कोई छू सकता है-

उत्तर- हार्डवेयर

5. फ्लॉपी डिस्क का उपयोग किस लिए होता है?

उत्तर- सूचना को स्टोर करने के लिए

6. CPU का पूरा नाम क्या है?

सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट

7. RAM का पूरा नाम क्या है?

उत्तर- रेंडम एक्सेस मेमोरी

8. किसी विद्यमान डॉक्यूमेंट में परिवर्तन करने  को क्या कहते है?

उत्तर- एडिटिंग

9. पत्र लिखने जैसे कार्य करने के लिए प्रयुक्त सॉफ्टवेयर के प्रकार को क्या कहते हैं?

उत्तर – यूजर नीड्स सॉफ्टवेयर

10. यूनिक नाम होता है जो आप सूचना की किसी फाइल को देते हैं उसे क्या कहते हैं?

उत्तर – फाइल नेम

11. कंपाइलर हायर लेवल प्रोग्राम को मशीन लैंग्वेज में ट्रांसलेट करता है उसे क्या कहते हैं?

उत्तर – सोर्स कोड

12. किसी प्रोग्राम को ठीक से निकालने के लिए क्या आवश्यक होता है?

उत्तर – अनइनस्टॉलिंग

13. बटन और मेनू होते हैं जो सामान्यतः प्रयुक्त कमांडो को क्विक एक्सेस उपलब्ध कराते हैं?

उत्तर – मेनू बार

14. किसी भी कंप्यूटर सिस्टम में सबसे छोटा यूनिट मिलकर एक बाइट बनता है

उत्तर – बिट

15. किसी ऑब्जेक्ट की प्रॉपर्टीज में एक्सेस के लिए यूज की जाने वाली माउस टेक्निक क्या है

उत्तर – राइट किलकिंग

16. पी. सी. का पूरा नाम क्या है?

उत्तर – पर्सनल कंप्यूटर

17. आईएसपी (ISP) का पूरा नाम क्या है?

उत्तर – इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर

18. डाटा को सूचना में प्रोसेस करने के लिए इस उपकरण की आवश्यकता पड़ती है और इसमें इंटीग्रेटेड सर्किट होते हैं

उत्तर – रोम (ROM)

20. अनसोलिसिटेड ईमेल को क्या कहते हैं?

उत्तर – स्पैम

CURRENT AFFAIRS 06-12-2020

COMPUTER GK FOR JOA EXAM

ROUND TABLE CONFERENCE- गोलमेज़ सम्मलेन – MODERN INDIAN HISTORY

CURRENT AFFAIRS 05-12-2020

Non-cooperation Movement- – असहयोग आंदोलन

COMPUTER GK

CURRENT AFFAIRS 04-12-2020

CURRENT AFFAIRS 3-12-2020

CURRENT AFFAIRS 02-12-2020

CURRENT AFFAIRS 01-12-2020

CURRENT AFFAIRS -30-11-2020

ईशांत शर्मा और रोहित शर्मा पहले दो टेस्ट से हुए बाहर

CURRENT AFFAIRS 24-11-2020

CURRENT AFFAIRS 23-11-2020

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज भारत के इस खिलाड़ी के रवैये से नहीं हैं खुश

4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया

COMPUTER GK FOR JOA EXAM

CURRENT AFFAIRS 22-11-2020

नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारत की कोविड वैक्‍सीन रणनीति की समीक्षा की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!