CURRENT AFFAIRS
Q. हाल ही में डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड ने किसको राष्ट्रीय वितरण के एमडी तथा प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है?
Ans.– प्रशांत जोशी
प्रशांत जोशी को डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड ने प्रबंध निदेशक तथा राष्ट्रीय वितरण प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है।
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र?
Q. हाल ही में भारत किस पड़ोसी देश के लिए एक सीधी नौका सेवा शुरू करने जा रहा है?
Ans.– मालदीव
भारत सितंबर के तीसरे सप्ताह में मालदीव के लिए एक नई सीधी कार्गो फेरी सेवा शुरू करने जा रहा है।
यह कोच्चि तथा तूतीकोरिन को माले से जोड़ेगी तथा द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।
इससे जल्दी खराब होने वाले सामानों को ले जाया जाएगा।
Q. हाल ही में जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा तृतीयक प्रसंस्करण केंद्र स्थापित करने के लिए किस परियोजना की शुरुआत की गई है?
Ans.– Trifood
हाल ही में “Trifood” प्रोजेक्ट के तृतीयक प्रसंस्करण केंद्रों को लांच किया गया है।
इसका मुख्य उद्देश्य लघु वनों की उपज में मूल्य संवर्धन करके जनजातीय लोगों की आय में अधिक वृद्धि करना है।
Q. विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस कब मनाया जाता है?
Ans.– – 21 अगस्त
प्रत्येक वर्ष 21 अगस्त को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को सम्मान देना है।
Q. हाल ही में सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को बढ़ाकर कब तक कर दिया है?
Ans. – 31 अक्टूबर 2020
सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया को 31 अक्टूबर 2020 तक बढ़ा दिया गया है। भारत की एकता तथा अखंडता में योगदान किस क्षेत्र में दिया जाने वाला यह सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार है जिसकी शुरुआत सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर हुई थी।
Q. किस देश के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
Ans – माली
हाल ही में पश्चिम अफ्रीकी देश माली के राष्ट्रपति अब्राहिम बाउबकर कीता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यहां पर विद्रोही सैनिकों ने राष्ट्रपति आवास का घेराव किया तथा हवा में गोलीबारी करते हुए उन्हें बंधक बना लिया था।
Q. अंतरराष्ट्रीय, आतंकवाद पीड़ित स्मृति एवं श्रद्धांजलि दिवस कब मनाया जाता है?
Ans.– – 21 अगस्त
प्रत्येक वर्ष 21 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय, आतंकवाद पीड़ित स्मृति एवं श्रद्धांजलि दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने 2017 में की थी। इसके बाद 21 अगस्त 2018 को पहला अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पीड़ित स्मृति एवं श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया।
Q. भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस कब मनाया जाता है?
Ans – 20 अगस्त
प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य अक्षय ऊर्जा संसाधनों के महत्व को दर्शाता है।
भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस की शुरुआत साल 2004 में की गई थी। current affairs 2020
Q. हाल ही में हॉकी इंडिया ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए 61 जरूरतमंद खिलाड़ियों को कितना रुपए देने की घोषणा की है?
Ans.– 10 हजार रुपए
कोविड-19 को देखते हुए हॉकी इंडिया ने बेरोजगार सीनियर तथा जूनियर 61 खिलाड़ियों को 10-10 हजार रुपए की आर्थिक मदद करने की घोषणा की है। हॉकी इंडिया के मुख्य कार्यवाहक अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निगोमबम है।
Also Read- HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,