CURRENT AFFAIRS 23-12-2020

हाल ही में किस भारतीय आईपीएल क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया है?
यो महेश
हाल ही में तमिलनाडु के ऑलराउंडर तथा दो आईपीएल टीमों से खेल चुके भारतीय क्रिकेटर यो महेश ने 20 दिसंबर 2020 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। इन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने का मौका मिला था।
मुक्केबाजी विश्व कप 2020 में भारत ने कितने पदक जीते हैं?
9 पदक
जर्मनी के कोलम में आयोजित मुक्केबाजी विश्व कप 2020 का 19 दिसंबर को समापन हो गया।
जिसमें भारत ने 3 स्वर्ण सहित 9 पदक जीते हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस कब मनाया जाता है?
20 दिसंबर
प्रत्येक वर्ष 20 दिसंबर को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस के रुप में मनाया जाता है। 22 दिसंबर 2005 को संयुक्त राष्ट्र ने विविधता में एकता के महत्व को समझाने के लिए इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
विश्व बैंक की तरफ से जारी कारोबारी सुगमता की संशोधित रैंकिंग में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?
63 वां
भारत ने चीन को पीछे छोड़ते हुए कारोबारी सुगमता की संशोधित रैंकिंग में 63 वां स्थान प्राप्त किया है।
वही इस रिपोर्ट में चीन को 85 वीं रैंक प्राप्त हुई है।
हाल ही में किस निगरानी पोत को भारतीय तटरक्षक बल में शामिल किया गया है?
सुजीत
हाल ही में गोवा में भारतीय तटरक्षक के गस्ती जहाज “सुजीत” को शामिल किया गया है।
इस समय भारतीय तटरक्षक बल के पास 155 जहाजों का एक बेड़ा तथा 62 विमान है।
हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ने संसद भंग करने की सिफारिश की है?
नेपाल
हाल ही में नेपाल के प्रधानमंत्री ने 20 दिसंबर 2020 को संसद भंग करने की सिफारिश की है।
वर्तमान में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली है।
हाल ही में अमेरिकी स्पेस फोर्स ने अपने जवानों को क्या नया नाम दिया है?
गार्जियंस
हाल ही में अमेरिकी स्पेस फोर्स ने अपने जवानों को “गार्जियंस” नाम दिया है। इस फोर्स का गठन अमेरिका में लगभग 2 साल पहले किया गया था। यह एक प्रकार की अंतरिक्ष सेना है जिसका प्रमुख उद्देश्य अंतरिक्ष में प्रतिद्वंदी देशों के साथ मुकाबला करने के लिए होता है।
हाल ही में किसे ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस पुरस्कार दिया गया है?
रतन टाटा
हाल ही में टाटा समूह के चेयरमैन श्री रतन टाटा को दुबई में ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनेबल बिजनेस एंड पीस पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार इंडो-इजरायल चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा प्रदान किया गया है। current affairs 2020
हाल ही में भारत की पहली उन्नत “हाइपरसोनिक विंड टनल” परीक्षण सुविधा का उद्घाटन कहां किया गया है?
हैदराबाद
हाल ही में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हैदराबाद में भारत की पहली उन्नत “हाइपरसोनिक विंड टनल” परीक्षण सुविधा का उद्घाटन किया है। इसके अलावा अमेरिका तथा रूस के बाद भारत ऐसी परीक्षण सुविधा की शुरुआत करने वाला दुनिया का तीसरा देश बना है।
हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा का निधन हो गया है?
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मोतीलाल वोरा का 21 दिसंबर को 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
यह 1985 से 1988 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे थे।
इसके अलावा यह 1993 से 1996 के बीच उत्तर प्रदेश के राज्यपाल भी रहे।
Also Read-
- CURRENT AFFAIRS 21/12/2020
- CURRENT AFFAIRS 19-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 17-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 16-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 14-12-2020
HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
महात्मा बुद्ध के बारे में जानें
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,