CURRENT AFFAIRS 24-12-2020
हाल ही में कब बृहस्पति और शनि ग्रह अब तक के सबसे निकटतम दूरी पर आ गए थे?
21 दिसंबर 2020
सौरमंडल में बृहस्पति और शनि ग्रह 21 दिसंबर 2020 को एक दूसरे के सबसे नजदीक आ गए थे। दोनों ग्रहों के बीच की दूरी जरूर समलो 0.1 डिग्री ही रह गई थी यह स्थिति 397 साल बाद पहली बार बनी थी।
हाल ही में किस देश ने विश्व के सबसे बड़े रेडियो टेलिस्कोप का निर्माण किया है?
चीन
हाल ही में चीन ने विश्व के सबसे बढ़िया रेडियो टेलिस्कोप का निर्माण किया है जिसे “Five-hundred-metre Aperture Spiracle Telescope (FAST)” नाम दिया गया है। इससे पहले ही साल 2016 में दुनिया के सबसे बड़े रेडियो टेलिस्कोप के रूप में अरेसीबो ऑब्जर्वेटरी को पछाड़ दिया है।
हाल ही में किस देश ने यूनाइटेड किंगडम से आने वाली सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है?
भारत
21 दिसंबर 2020 को भारत यूनाइटेड किंगडम से आने वाली सभी हवाई उड़ानों पर रोक लगा दी है।
कोविड-19 पर बढ़ती वैश्विक चिंताओं के कारण सरकार ने यह फैसला लिया है।
किस देश ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को “लीजन ऑफ मेरिट” पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है?
अमेरिका
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को अमेरिका में “लीजन ऑफ मेरिट” पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
कांग्रेस द्वारा 20 जुलाई 1942 को लीजन ऑफ मेरिट मेडल की स्थापना की गई थी।
हाल ही में लॉन्च हुई पुस्तक “रिपोर्टिंग इंडिया” के लेखक का नाम क्या है?
प्रेम प्रकाश
हाल ही में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने दिल्ली में “रिपोर्टिंग इंडिया” नामक एक पुस्तक को लॉन्च किया है।
इस किताब को प्रमुख समाचार एजेंसी एशियन न्यूज इंटरनेशनल (ANI) के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने लिखा है।
इस एजेंसी की स्थापना वर्ष 1971 में की गई थी।
भारतीय रिजर्व बैंक ने केरल स्थित द अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर कितने रुपए का जुर्माना लगाया है?’
50 लाख रुपए
आरबीआई ने केरल स्थित द अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड पर 50 लाख रुपए तक का मौद्रिक जुर्माना लगाया है। आय पहचान एवं संपत्ति वर्गीकरण नियमों तथा कर्ज के प्रबंधन के मामले में निर्देशों का पालन नहीं करने के कारण यह जुर्माना लगाया गया है।
किस राज्य में बंदरों के लिए बचाओ और पुनर्वास केंद्र की स्थापना हाल ही में की गई है?
उत्तर – तेलंगाना
—–> बंदरों के लिए बचाव एवं पुनर्वास केंद्र की स्थापना हाल ही में तेलंगाना राज्य में की गई है।
इससे पहले पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हिमाचल प्रदेश में बंदरों को वर्मिन घोषित किया था।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पहले प्रवक्ता कौन थे?
माधव गोविंद बैद्ध
हाल ही में आरएसएस के पहले प्रवक्ता माधव गोविंद वैद्य का हाल ही में 97 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इन्होंने “तरुण भारत” के पूर्व मुख्य संपादक के रूप में भी कार्य किया है।
राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया जाता है?
22 दिसंबर
प्रत्येक वर्ष 22 दिसंबर को भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की उपलब्धियों को मान्यता देते हुए राष्ट्रीय “गणित दिवस” के रूप में मनाया जाता है। वर्ष 2012 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने राष्ट्रीय गणित दिवस की घोषणा की थी।
भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अपना सबसे कम स्कोर हाल ही में किस टीम के खिलाफ बनाया है?
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपना सबसे कम स्कोर बनाया है। पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम 21.2 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 36 रन ही बना सकी।
- CURRENT AFFAIRS 23-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 21/12/2020
- CURRENT AFFAIRS 19-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 17-12-2020
- CURRENT AFFAIRS 16-12-2020
- HP Cabinet Meeting 200 पदों को भरने की मंजूरी
- HPSSC Post Code 808 List of Roll Nos
- Neighbouring Countries of India
- Indian States Sharing Border With Pakistan-India Pakistan Border
- Indian States sharing boundaries with China?-INDIA CHINA BORDER
- India Nepal Border
- Physiography of Indi