HPGK Mock Test – Mock Test checks the level of our preparation any kind of competitive examinations that the aspirants are preparing. HPGK Mock Test will help the students preparing for PSC/SSC/PSC/States Allied Services and Other Competitive Examination. So guys keep scrolling this website(www.nokarino.com) and you will get very valuable information for your competitive exams. All THE BEST.
Q.1 : हिमाचल प्रदेश को केंद्रशासित प्रदेश कब बनाया गया?
(a) 1948 में
(b) 1952 में
(c) 1956 में
(d) 1966 में
Answer : 1956 में
Q.2 : हिमाचल प्रदेश के पुराने सचिवालय भवन का नाम है?
(a) पीटर हाफ भवन
(b) इर्ल्सली भवन
(c) बार्नेस कोर्ट
(d) आमर्स्दल
Answer : इर्ल्सली भवन
Q.3: निम्न में से किस वर्ष हिमाचल प्रदेश को भाग-सी राज्य घोषित किया गया?
(a) 1947 में
(b) 1948 में
(c) 1950 में
(d) 1952 में
Answer : 1952 में
Q.4 : 1952 में नवगठित हिमाचल प्रदेश की पहली विधानसभा का अध्यक्ष कोन था?
(a) दीनानाथ
(b) विद्याधर
(c) जसवंत राम
(d) कोई नही
Answer : जसवंत राम
Q.5 : हिमाचल प्रदेश में पहला पंचायती राज अधिनियम कब पारित किया गया?
(a) 1955 में
(b) 1966 में
(c) 1968 में
(d) 1971 में
Answer : 1968 में
Q.6 : चीफ कमिश्नर शासित प्रान्तों का भविष्य निर्धारित करने के लिए 1949 में स्थापित समिति के अध्यक्ष कोन थे?
(a) डॉ. वाई एस परमार
(b) पट्टाभि सितारमेया
(c) के.एम्. पानिक्कर
(d) कर्ण सिंह
Answer : पट्टाभि सितारमेया
Q.7: 1952 में हिमाचल प्रदेश विधान सभा के प्रथम सचिव कोन थे?
Top of Form (a) सुभाष कश्यप
(b) आर.के. महाजन
(c) एन.सी. नंदी
(d) अनंग पाल
Answer : एन.सी. नंदी
Q.8 : शिमला नगर निगम की स्थापना किस वर्ष हुई?
(a) 1852
(b) 1862
(c) 1872
(d) 1882
Answer : 1852
Q.9 : पुनर्गठन से पूर्व पंजाब का उच्च न्यायालय किस भवन में रहा है?
(a) पीटर होफ भवन
(b) गोर्तन भवन
(c) इर्ल्सली भवन
(d) संजोली भवन
Answer : पीटर होफ भवन
Q.10 : हिमाचल प्रदेश से प्रथम राज्य सभा सदस्य निम्न मे से कोन बने थे?
(a) महारानी अमृत कोर
(b) चिरंजीलाल वर्मा
(c) कृष्णलाल शर्मा
(d) चन्द्रेश कुमारी
Answer : चिरंजीलाल वर्मा
Q.11 : प्रशासनिक सुविधा के लिए हिमाचल प्रदेश को शिमला एवं कांगड़ा मंडल नामक दो भागो में कब बांटा गया?
(a) 1952
(b) 1971
(c) 1969
(d) 1979
Answer : 1979
Q.12 : हिमाचल प्रदेश के वर्तमान विधान सभा भवन का निर्माण किस वर्ष हुआ था?
(a) 1925 में
(b) 1935 में
(c) 1945 में
(d) 1955 में
Answer : 1925 में
Q.13 : 1967 से 1971 के बीच हिमाचल प्रदेश किस राज्य के उच्च न्यायालय के अधीनस्थ था?
(a) दिल्ली
(b) उतर प्रदेश
(c) पंजाब
(d) महाराष्ट्र
Answer : दिल्ली
Q.14 : प्रदेश में जमींदारी प्रथा का अंत कब हुआ था?
(a) 1950-51
(b) 1954-55
(c) 1952-53
(d) 1966-67
Answer : 1954-55
Q.15 : प्रदेश में मुख्ययुक्त के स्थान पर उप-राज्यपाल की नियुक्ति कब हुई थी?
(a) 18 मार्च 1954
(b) 1 मार्च 1952
(c) 1 अप्रेल 1950
(d) 20 मार्च 1956
Answer : 1 मार्च 1952
Q.16: भारत के 18वें राज्य के रूप में हिमाचल प्रदेश कब अस्तित्व में आया?
(a) 25 जनवरी 1968
(b) 25 जनवरी 1969
(c) 25 जनवरी 1970
(d) 25 जनवरी 1971
Answer : 25 जनवरी 1971
Q.17: विधान सभा ने प्रस्ताव पास कर हिमाचल प्रदेश को एक पृथक राज्य बनाने के मांग कब की थी?
(a) 1960
(b) 1970
(c) 1968
(d) 1971
Answer : 1968
Q.18 : हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा कब प्राप्त हुआ था?
(a) 25 जनवरी 1971
(b) 25 अप्रेल 1972
(c) 25 अगस्त 1973
(d) 25 जून 1976
Answer : 25 जनवरी 1971
Q.19 : श्रीमती इंदिरा गाँधी ने लोक सभा में हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राजत्व प्रदान करने की घोषणा कब की थी?
(a) 30 नवम्बर 1960
(b) 31 जुलाई 1970
(c) 10 जुलाई 1971
(d) 31 जुलाई 1972
Answer : 31 जुलाई 1970
Q.20 : सन 1975 में प्रदेश में क्षेत्रीय परिषद के लिए हुए चुनाव में परिषद का प्रथम अध्यक्ष किसे बनाया गया?