HPTET-SOLVED PART-1
SOCIAL STUDIES- HPTET-SOLVED PART-1
Q .प्रकाश की गति क्या है ?
उतर – 3,00,000 कि.मी./प्रति सेकण्ड
Q .विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?
उतर – 5जून
Q .विश्व का सबसे ऊँचा जल प्रपात है ?
उतर – एंजेल जल प्रपात
Q. NCC का गठन कब हुआ ?
उतर – 1948 में
Q राष्ट्रगान जन गन मन गाने का सही समय समय है ?
उतर – 52 सेकण्ड
Q. चन्द्रमा पृथ्वी का एक चक्कर लगभग कितने दिनों में पूरा करता है ?
उतर – 27 दिन
Q. सुनहरा रेशा किसे कहा जाता है ?
उतर – जूट
Q. भारत का मानचेस्टर कहा जाता है ?
उतर – अहमदाबाद
Q. संस्कृत भाषा में हर्षवर्धन की जीवनी “ हर्षचरित’’ किसने लिखी थी ?
उतर – बाण भट्ट ने
Q. सबसे पुराना वेद कोन सा है ?
उतर – ऋग्वेद.
Q. भीमबेटका कहाँ पर स्थित है ?
उतर – मध्य प्रदेश
Q. सम्राट अकबर के राजस्व मंत्री कोन था ?
उतर – टोडरमल
Q. यंग बंगाल के संस्थापक कोन थे ?
उतर – हेनरी डेरोज़ियो
Q. स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्यसमाज की स्थापना कब की थी ?
उतर – 1875 में
Q. ‘आईने-अकबरी’ किसने लिखी ?
उतर – अबुल फज़ल
Q. विश्व में सर्वाधिक काफी उत्पादक देश कोन है ?
उतर – ब्राज़ील
Q. भारतीय पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है ?
उतर – एलेग्जेंडर कनिन्घम
Q. ‘गीत गोविन्द’ नामक पुस्तक किसने लिखी थी
उतर – जयदेव
Q. महमूद गजनवी ने सोमनाथ मंदिर पर कब आक्रमण किया ?
उतर – 1025 AD
Q. दक्कन पठार कहाँ पर स्थित है ?
उतर – भारत में
Q. नर्मदा नदी का उद्गम स्थल कहाँ पर स्थित है ?
उतर – अमरकंटक
Q. काली मिटटी किस राज्य में पाई जाती है ?
उतर – गुजरात में
Q. इंडिका किसने लिखी थी ?
उतर – मेगस्थानिज़ ने
Q. एल्लोरा की गुफाएं किस राज्य में स्थित हैं ?
उतर – महाराष्ट्र
Q. सती प्रथा को समाप्त करने का क़ानून बनाया गया था ?
उतर – 1829 में
Q. प्लासी की लड़ाई कब हुई ?
उतर – 1757 में
Q. भारत में रेलवे का आरम्भ कब हुआ ?
उतर – 16th April 1853,
Q. जलियांवाला बाग़ हत्याकांड कब हुआ ?
उतर – अप्रैल 13, 1919
Q. वर्तमान में मोहनजोदड़ो कहाँ पर है ?
उतर – पाकिस्तान में
Q. मौर्य साम्राज्य का संस्थापक कोन था ?
उतर – चन्द्रगुप्त मौर्य
Q. पंचतंत्र का लेखक था ?
उतर – विष्णु शर्मा
Q. चौरी-चौरा की घटना कब हुई ?
उतर – 5 फरबरी, 1922
Q. बुधचरित के लेखक कोण थे ?
उतर – अश्वघोष
Q. गुप्काल का सबसे प्रसिद्ध गणितज्ञ कोन थे ?
उतर – आर्यभट
Q. भोपाल गैस त्रासदी कब हुई थी ?
उतर – 1984
Q. भारत में हरित क्रांति का जनक कोन है ?
उतर – ऍम.अस.स्वामीनाथन
Q. खजुराहो मंदिर का निर्माण किसने किया ?
उतर – चंदेलों ने
Q. भारत के लिए समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी ?
उतर – पुर्तगालियों ने
Q. विश्व की सबसे लम्बी नदी कोन है ?
उतर – नील नदी
Q. भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कोन है ?
उतर – अरावली
Q. कर्क रेखा किस राज्य में से होकर गुज़रती है ?
उतर – राजस्थान
Q. किलिमंजारो पर्वत किस देश में है ?
उतर – तंज़ानिया
Q. W.H.O का मुख्यालय कहाँ पर है ?
उतर – जनेवा
Q. राजनितिक दल को राष्ट्रिय दल की पहचान कोण देता है ?
उतर – चुनाव आयोग
Q. भारत मे कपास मिलों की सबसे बड़ी संख्या कहाँ पर है ?
उतर – तमिलनाडु(First Position), महाराष्ट्र(second पोजीशन)
Q. भोर का तारा किसे कहते हैं ?
उतर – शुक्र
Q. हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर पाइपलाइन से कोन राज्य जुडा है ?
उतर – गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राराक्षे
Q. यूरोपियन संघ का मुख्यालय कहाँ पर है ?
उतर – ब्रुसेल्स में
Q. भारत में राष्ट्रिय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाया है ?
24 दिसम्बर को
Q. NSS का क्या चिन्ह है ?
उतर – रथ चक्र
Q. औद्योगिक क्रांति सबसे पहले कहाँ पर आई ?
उतर – इंग्लैंड में
Q. विश्व में आर्थिक मंदी कब आई ?
उतर – 1929
Q. हीराकुड परियोजना किस राज्य में है ?
उतर – ओड़िसा
Q. भारत की सिलिकन घाटी कोन है ?
उतर – बंगलौर
Q. भारत में योजना आयोग का गठन कब हुआ ?
उतर – 15 मार्च 1950
Q. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
उतर – 8 मार्च
Q. ‘रबड़’ का सम्बन्ध किस प्रकार की वनस्पति से है ?
उतर – उष्ण कटिबंधीय वर्षा वन
Q. विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा कोन है ?
उतर – सुंदरबन डेल्टा
Q. ‘वुलर झील’ किस राज्य में स्थित है ?
उतर – जम्मू कश्मीर में
Q. भारत में ‘घरेलु हिंसा महिला सुरक्षा क़ानून’ कब लागू हुआ था ?
उतर – 2006 में
Also Read- HPGK MOCK TEST, HPGK MOCK TEST-1, GK QUIZ MOCK TEST-1,
INDIAN GEOGRAPHY, PHYSIOGRAPHY OF INDIA, INDIAN RIVER SYSTEM,
पझोता आन्दोलन-1942, क्या था मंडी षड्यंत्र
सूर्य ग्रहण कैसे होता है , जाने क्या थी काल कोठरी की घटना, धामी गोली काण्ड,