भारत -एक परिचय

Indian Geography(भारत का भूगोल)

Indian-(भारत का भूगोल)-2020

India- A Introducton
भारत – एक परिचय

भारत की निरपेक्ष अवस्थिति (Absolute Location of India)

  • भारत दुनिया के ग्लोब पर उतर-पूर्वी गोलार्ध में अवस्थित है ।
  • भारतीय मुख्य भूमि दक्षिण में कन्याकुमारी से उतर में इंदिरा कॉल (जम्मू कश्मीर ) तक 8°4′ उतारी अक्षांश 37°6′ उतारी अक्षांश और पश्चिम में द्वारिका (गुजरात)से पूर्व में अरुणांचल प्रदेश तक 68°7′ पूर्वी देशांतर से 97°25′ पूर्वी देशांतर तक अवस्थित है ।
  • भारतीय मुख्य भूमि से दूर बंगाल की खाड़ी में स्थित केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 6°4 ′ उतारी अक्षांश से 14° उतारी अक्षांश तथा 92 ° पूर्वी देशांतर से 94 ° पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है ।
  • भारत का दक्षिणतम बिंदु इंदिरा पॉइंट है जो की नेकोबर में स्थित है । इंदिरा पॉइंट को पिग्मेलियन पॉइंट तथा पारसन पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है ।
  • भारत का दक्षिणतम बिंदु और भारतीय भूमि के दक्षिणी छोर में लगभग 2 ° का अंतर है
  • भारतीय मुख्या भूमि से लगभग 280 से 480 किलोमीटर दूर अरब सागर में स्थित लक्षद्वीप समूह 8° उतारी अक्षांश से 12 ° 3 ′ उत्तरी अक्षांश तथा 71 ° पूर्वी देशांतर से 74 ° पूर्वी देशांतर के मध्य स्थित है .
  • भारत के समुद्र तट की कुल लंबाई 7,517 किलोमीटर है। भारतीय प्रायद्वीप दक्षिण की ओर जाता है जिसके परिणामस्वरूप हिंद महासागर का विभाजन दो जल निकायों – बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में होता है।
  • कर्क रेखा 23 ° 30 ′ भारत को लगभग दो हिस्सों में बांटती है।
  • कर्क रेखा भारत के 8 राज्यों गुजरात, राजस्थान , मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, झारखण्ड, पश्चिमी बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम से होकर गुजरती है
  • देश में 82°30′ पूर्वी देशांतर रेखा के स्थानीय समय(Local Time) को देश का मानक समय(Standard Time) माना गया है जो की जो की इलाहाबाद( नैनी ) उतर प्रदेश से होकर गुजरती है ।

भारत की सापेक्षिक स्थिति (Relative Location of India)

भारत का भोगोलिक मानचित्र
  • सापेक्षिक रूप से भारत का कुल क्षेत्रफल 32,87,262 वर्ग किमी है।
  • भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भोगोलिक क्षेत्रफल का लगभग 2 प्रतिशत है ।
  • भारत विश्व में क्षेत्रफल एवं जनसँख्या की दृष्टि से सबसे बड़े महाद्वीप एशिया में अवस्थित है ।
  • हिन्द महासागर के शीर्ष पर भारत की केन्द्रीय स्थिति है ।
  • भारत की स्थलीय सीमाएं पश्चिम में – पाकिस्तान , उतर पश्चिम में – अफगानिस्तान, उतर में चीन, नेपाल, उतर पुर्व में भूटान, तथा पूर्व में बांग्लादेश एवं म्यांमार देश से मिली हुई है ।
  • अतः मुख्य भूमि की दृष्टि से भारत के कुल 7 पडोसी देश हैं ।
  • भारत और चीन के बिच की सीमा को मैकमोहन रेखा (MacMohan Line)तथा भारत और पाकिस्तान के मध्य की सीमा को रेडक्लिफ रेखा(Redcliff Line) के नाम से जाना जाता है ।
  • पश्चिम में पाकिस्तान और पूर्व में बांग्लादेश के साथ भारत की सीमाएं मानव निर्मित अथवा कृत्रिम हैं जबकि शेष 6 देशों के साथ भारत की सीमाएं प्राकृतिक हैं जो अधिकांशतः ऊँची पर्वत श्रृंखलाओं के रूप में हैं ।
  • भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा चीन के साथ है जिसकी कुल लम्बाई 3380 Km है ।
  • भारत की सबसे छोटी स्थलीय सीमा भूटान के साथ है जिसकी कुल लम्बाई 605 Km है ।
  • भारत के उतर पश्चिम में इंदिरा कॉल पर भारत की स्थलीय सीमा अफगानिस्तान, पाकिस्तान, और चीन से मिलती है जबकि उतारी पूर्वी कोने पर उरती पूर्वी त्रिसंधि है जहाँ पर भारत, चीन और म्यांमार की सीमाएं आपस में मिलती है।
  • पाक जलडमरूमध्य (Palk Strait)श्रीलंका को भारत से पृथक करता है । अतः समुद्र पार श्रीलंका भारत का सबसे निकटतम पडोसी है ।
  • ग्रेट चैनल (Great Channel)इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप और ग्रेट निकोबार द्वीप को पृथक करती है ।
  • लक्षद्वीप के दक्षिण में मालदीव हमारा एक और समुद्री पडोसी है ।

भारत के राज्यों से जुडी अंतरराष्ट्रीय सीमाएं (International Border attached with States of India)

देश सीमा पर अवस्थित भारत के राज्य
पाकिस्तान1. गुजरात,2.राजस्थान,3. पंजाब, 4.जम्मू और कश्मीर
अफ्गानिस्तानजम्मू और कश्मीर
चीन1. जम्मू और कश्मीर, 2. हिमाचल प्रदेश, 3. उतराखंड, 4. सिक्किम, 5. अरुणांचल प्रदेश
नेपाल1. उतर प्रदेश, 2. उतराखंड,3.बिहार,4. पश्चिम बंगाल, 5. सिक्किम
भूटान1. सिक्किम,2. पश्चिम बंगाल, 3. असम 4. अरुणांचल प्रदेश
बांग्लादेश1. पश्चिम बंगाल 2. असम 3. मेघालय,4. त्रिपुरा
म्यांमार1. अरुणांचल प्रदेश,2. नागालैंड, 3. मणिपुर, 4. मेज़ोरम

Also Read- President of India, Supreme Court of India, Attorney General of India, Comptroller and Auditor General of India, Dhami Firing, River System of India,

भारत के महत्वपूर्ण तथ्य ( Facts about India)

K-2
K-2
  • क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का विश्व का 7 वा स्थान है
  • राज्यों की संख्या – 28
  • केंद्र शासित प्रदेशों की संख्या – 8
  • भारत के कुल भाग में -. 43.3% हिस्से में मैदान, 27.7% – पठार, 18.6% – Hills, 10.7% – पर्वतीय क्षेत्र हैं
  • प्राकृतिक भाग – 1. उतर भारत का पर्वतीय प्रदेश 2.उतर भारत का विशाल मैदान 3. दक्षिण भारत का प्रायद्वीपीय पठार 4 . समुद्र तटीय मैदान तथा 5. थार मरुस्थल
  • प्रायद्वीपीय भारत का दक्षिणतम बिंदु- कन्याकुमारी (तमिलनाडु)
  • प्रायद्वीपीय भारत की तटरेखा की लम्बाई – 6100Km.
  • भारत के दक्षिणतम भाग से भूमध्य रेखा से दूरी – 876Km.
  • स्थलीय सीमा की लम्बाई -15200 Km.
  • भारत के द्वीपों की कुल संख्या – 247
  • बंगाल की खाड़ी में द्वीपों के संख्या – 204
  • अरब सागर में द्वीपों की संख्या – 43
  • प्रमुख पर्वत श्रृंखलाएं – हिमालय, काराकोरम, अरावली, पश्चिमी घाट, पूर्वी घाट,विंध्यांचल, सतपुडा, अन्नामलाई, निलगिरी, मैकाल
  • भारत की प्रमुख नदियाँ- सिन्धु, सतलुज, ब्रहमपुत्र,गंगा, यमुना, गोदावरी,नर्मदा, तपती, कावेरी, महानदी, घाघरा, गोमती, रामगंगा, चम्बल, कृष्णा आदि ।
  • भारत का सबसे ऊँचा पर्वत- गोद्विन ऑस्टिन (Mount K2) (8611mt.)\
  • अन्य पर्वत – कंचनजंगा, नंदादेवी, कामेत, , मकालू, अन्नपूर्णा, बद्रीनाथ, केदारनाथ,आदि ।
  • झीलें- डल, बुलर, नैनीताल, चिल्का आदि ।
  • भारत पूर्णतः, उतारी गोलाध में स्थित है
  • भारत का विस्तार उतर से दक्षिण तक 3,214 किमी है और पूर्व से पश्चिम तक 2,933 किमी है ।
  • रामेश्वरम द्वीप (तमिलनाडु)भारत और श्रीलंका के मध्य स्थित है ।
  • आदम(Adam,s Bridge) का पुल भारत और श्रीलंका के मध्य स्थित है
  • भारत में जिलों की संख्य उतर प्रदेश में सर्वाधिक है (70 ) ।
  • भारत में तहसीलों की सर्वाधिक संख्या आंध्र प्रदेश (1,125) है ।
  • भारत में नगरो की संख्या सर्वाधिक तमिलनाडु में है(832 ) ।
  • देश में सबसे ज्यादा गाँव उतर प्रदेश में है ।
  • जनसँख्या घनत्व –382 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.
  • जनसँख्या की दृष्टि से विश्व में स्थान – दूसरा

Also Read- President of India, Supreme Court of India, Attorney General of India, Comptroller and Auditor General of India, Dhami Firing, River System of India,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!