CURRENT AFFAIRS

CURRENT AFFAIRS 17-12-2020

CURRENT AFFAIRS 17-12-2020

Current Affairs is very important component for the aspirants preparing for the various competitive examination. This website will provide Current Affairs Daily Dose to the aspirants. So keep scrolling this website on daily basis.

CURRENT AFFAIRS
CURRENT AFFAIRS

किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने SBI, ICICI Bank, Axis Bank और HDFC के साथ मिलकर डिजिटल पेमेंट सेवा की शुरुआत की है?
व्हाट्सएप

व्हाट्सएप ने अब भारत के प्रमुख बैंकों SBI, ICICI Bank, Axis Bank और HDFC के साथ मिलकर डिजिटल पेमेंट सेवा की शुरुआत की है। इस डिजिटल पेमेंट सेवा का नाम है “WhatsApp Payments”।


हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने तेलंगाना राज्य के हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस किसे नियुक्त किया है?
जस्टिस हिमा कोहली

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस हिमा कोहली को तेलंगाना हाई कोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है। तेलंगाना हाई कोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान का उत्तराखंड हाई कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है।


सयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक 2020 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?
131 वां

15 दिसंबर को संयुक्त राष्ट्र मानव विकास सूचकांक 2020 में भारत को 131वां स्थान प्राप्त हुआ है।
इस 189 देशों की सूची में नार्वे को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
पिछले वर्ष भारत इस सूची में 129 वें स्थान पर था।

विजय दिवस कब मनाया जाता है?
16 दिसंबर

प्रत्येक वर्ष 16 दिसंबर को भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
16 दिसंबर 1971 को भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारत को जीत मिली थी।
तथा इस युद्ध में शहीद जवानों के सम्मान के रूप में विजय दिवस मनाया जाता है।


हाल ही में किस भारतीय डाक एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का भुगतान ऐप का शुभारंभ किया गया है?
डाकपे

भारतीय डाक एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने अपने नए डिजिटल भुगतान ऐप “डाकपे (DakPay)” का शुभारंभ किया है।
इसके माध्यम से लोग आसानी से पैसे का लेनदेन कर सकेंगे।


भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में हाल ही में किस नई स्वदेशी नौका को शामिल किया गया है?
इंटरसेप्टर सी-454

हाल ही में भारतीय तटरक्षक बल के बेड़े में नई स्वदेशी नौका इंटरसेप्टर सी-454 को शामिल किया गया है।
इस बोर्ड पर कैप्टन मोहम्मद दानिश के नेतृत्व में 13 कोस्ट गार्ड जवानों को तैनात किया गया है।

हाल ही में किस पहलवान का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
श्रीपति खांचनाले

1959 में हिंदी केसरी का खिताब जीतने वाली मशहूर पहलवान श्रीपति खांचनाले का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। Inhe महाराष्ट्र सरकार ने शिव छत्रपती पुरस्कार से भी सम्मानित किया था।


अमेरिका में कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाली पहली व्यक्ति कौन बनी है?
सैंड्रा लिंडसे

हाल ही में नर्स सैंड्रा लिंडसे अमेरिका में कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाली पहली व्यक्ति बनी है।


हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गुजरात के कक्ष में कितने महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्यास किया है?
तीन

गुजरात के कक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तीन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।
जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क, दुग्ध प्रसंस्करण डेयरी संयंत्र तथा समुद्री जल शोधन संयंत्र शामिल है।


हाल ही में किस देश ने तुर्की पर प्रतिबंध लगा दिया है?
अमेरिका

हाल ही में 14 दिसंबर 2020 को अमेरिका ने रूस से S400 मिसाइलों की खरीद के लिए तुर्की के खिलाफ CAASTA प्रतिबंध लगा दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!